जम्मू के सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 7 आतंकियों को किया ढेर

भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है. पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारतीय रक्षा सिस्टम ने हवा में ही नष्ट किया. इसी बीच जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार (8 मई, 2025) को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे. बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए. शकरगढ़ और सियालकोट को टारगेट कर BSF ने जवाबी फायरिंग कीबीएसएफ ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे शकरगढ़ और सियालकोट इलाकों को टारगेट कर बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं दो इलाकों को भारतीय वायुसेना ने टारगेट किया था. रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नष्ट करने की पुष्टि की. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया.  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार देर रात अमेरिका सहित कई देशों के समकक्षों के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की.  अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदनाएं दोहराईं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.  ये भी पढ़ें: लाहौर, पेशावर से लेकर कराची तक... आधी रात को भारत ने पलटवार कर ऐसे दहला दिया पाकिस्‍तान

May 9, 2025 - 06:30
 0
जम्मू के सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 7 आतंकियों को किया ढेर

भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है. पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारतीय रक्षा सिस्टम ने हवा में ही नष्ट किया. इसी बीच जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार (8 मई, 2025) को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे. बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए.

शकरगढ़ और सियालकोट को टारगेट कर BSF ने जवाबी फायरिंग की
बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे शकरगढ़ और सियालकोट इलाकों को टारगेट कर बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं दो इलाकों को भारतीय वायुसेना ने टारगेट किया था.

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नष्ट करने की पुष्टि की. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया. 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार देर रात अमेरिका सहित कई देशों के समकक्षों के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी उकसावे वाले प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की वाशिंगटन की प्रतिबद्धता की सराहना की. 

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदनाएं दोहराईं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. 

ये भी पढ़ें:

लाहौर, पेशावर से लेकर कराची तक... आधी रात को भारत ने पलटवार कर ऐसे दहला दिया पाकिस्‍तान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow