गर्भावस्था के दौरान क्यों जरूरी है मखाना? जानिए इसे खाने के फायदे
Makhana Benefits in Pregnancy: जब एक महिला मां बनने की यात्रा पर निकलती है तो उसका शरीर न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि एक नए जीवन के लिए होता है. इस सफर में हर एक आहार, हर एक आदत और हर एक फैसला उसके और शिशु के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. ऐसे में पौष्टिक और संतुलित आहार का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है. इन दिनों मार्केट में कई तरह के हेल्दी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक पारंपरिक और बेहद शक्तिशाली सुपरफूड है, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन है और कुरकुरा भी होता है. गायनोलॉजिस्ट डॉ. गौरी राय के अनुसार, गर्भावस्था में मखाना खाने से मां और बच्चे दोनों की हड्डियां मजबूत होती हैं और बच्चे के मस्तिष्क विकास में भी मदद करता है. चलिए जानते हैं कि आखिर मखाना गर्भावस्था के दौरान क्यों एक जरूरी आहार बन जाता है. ये भी पढ़े- प्रेगनेंसी में सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, बच्चा बनेगा हेल्दी और स्ट्रॉन्ग हड्डियों को बनाता है मजबूत मखाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो गर्भवती महिला की हड्डियों के साथ-साथ गर्भस्थ शिशु की हड्डियों के विकास में भी सहायक होता है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस या कमजोरी की समस्या से बचा जा सकता है. बच्चे के मस्तिष्क विकास में सहायक मखाने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और न्यूरोप्रोटेक्टिव तत्व शिशु के दिमाग के विकास में सहायक होते हैं. यह मानसिक विकास को सही दिशा देने में मदद करता है. ब्लड शुगर को करता है नियंत्रित गर्भावस्था में महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज़ होने का खतरा होता है. मखाना लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. पाचन को करता है दुरुस्त गर्भावस्था में हार्मोनल बदलाव के कारण कब्ज या एसिडिटी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. मखाना फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है. तनाव और थकान को करता है दूर मखाने में मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे तत्व होते हैं जो मांसपेशियों को आराम देते हैं और गर्भवती महिला को मानसिक शांति और ऊर्जा प्रदान करते हैं. कैसे करें सेवन? मखानों को घी में भूनकर हल्का नमक डालकर स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है दूध में उबालकर मखाना खीर बनाना भी एक हेल्दी विकल्प है सुबह नाश्ते में या रात को सोने से पहले इसका सेवन फायदेमंद होता है ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? जान लीजिए जवाब Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Makhana Benefits in Pregnancy: जब एक महिला मां बनने की यात्रा पर निकलती है तो उसका शरीर न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि एक नए जीवन के लिए होता है. इस सफर में हर एक आहार, हर एक आदत और हर एक फैसला उसके और शिशु के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. ऐसे में पौष्टिक और संतुलित आहार का चयन करना बेहद जरूरी हो जाता है. इन दिनों मार्केट में कई तरह के हेल्दी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक पारंपरिक और बेहद शक्तिशाली सुपरफूड है, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन है और कुरकुरा भी होता है.
गायनोलॉजिस्ट डॉ. गौरी राय के अनुसार, गर्भावस्था में मखाना खाने से मां और बच्चे दोनों की हड्डियां मजबूत होती हैं और बच्चे के मस्तिष्क विकास में भी मदद करता है. चलिए जानते हैं कि आखिर मखाना गर्भावस्था के दौरान क्यों एक जरूरी आहार बन जाता है.
ये भी पढ़े- प्रेगनेंसी में सुबह खाली पेट खाएं ये चीजें, बच्चा बनेगा हेल्दी और स्ट्रॉन्ग
हड्डियों को बनाता है मजबूत
मखाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो गर्भवती महिला की हड्डियों के साथ-साथ गर्भस्थ शिशु की हड्डियों के विकास में भी सहायक होता है. इससे ऑस्टियोपोरोसिस या कमजोरी की समस्या से बचा जा सकता है.
बच्चे के मस्तिष्क विकास में सहायक
मखाने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और न्यूरोप्रोटेक्टिव तत्व शिशु के दिमाग के विकास में सहायक होते हैं. यह मानसिक विकास को सही दिशा देने में मदद करता है.
ब्लड शुगर को करता है नियंत्रित
गर्भावस्था में महिलाओं को जेस्टेशनल डायबिटीज़ होने का खतरा होता है. मखाना लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.
पाचन को करता है दुरुस्त
गर्भावस्था में हार्मोनल बदलाव के कारण कब्ज या एसिडिटी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. मखाना फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है.
तनाव और थकान को करता है दूर
मखाने में मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे तत्व होते हैं जो मांसपेशियों को आराम देते हैं और गर्भवती महिला को मानसिक शांति और ऊर्जा प्रदान करते हैं.
कैसे करें सेवन?
- मखानों को घी में भूनकर हल्का नमक डालकर स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है
- दूध में उबालकर मखाना खीर बनाना भी एक हेल्दी विकल्प है
- सुबह नाश्ते में या रात को सोने से पहले इसका सेवन फायदेमंद होता है
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? जान लीजिए जवाब
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






