क्या फाइटर प्लेन भी उड़ा सकते हैं तेज प्रताप यादव? जानें कहां से ली पायलट बनने की ट्रेनिंग

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ने देश में जबरदस्त जोश भर दिया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए तैयार बताया है वो भी बतौर पायलट! तेज प्रताप यादव ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा,"अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं हर वक्त देश सेवा के लिए तैयार हूं. मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए जान भी जाए तो इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा. जय हिंद!" इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पायलट ट्रेनिंग के दिनों की एक तस्वीर और लाइसेंस की फोटो भी साझा की है. तेज प्रताप का यह बयान एयर स्ट्राइक के ठीक बाद आया है और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोग उनकी देशभक्ति की भावना की तारीफ कर रहे हैं. पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7 — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025 कहां से ली ट्रेनिंग? रिपोर्ट्स के अनुसार तेज प्रताप यादव ने अपनी पायलट ट्रेनिंग बिहार के फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पूरी की थी. हालांकि उन्होंने कभी पायलट के रूप में करियर नहीं बनाया, लेकिन अब वह अपने इस कौशल को देश सेवा में लगाने की बात कर रहे हैं. तेज प्रताप सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी यह पोस्ट भी चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि जो पोस्ट उन्होंने शेयर की है उसमें उड़न रेडियो टेलीफोन प्रचालक लाइसेंस (निर्बंधित) लिखा है. देशभक्ति का माहौल गौरतलब है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के जवाब में की गई. इस स्ट्राइक के बाद देशभर में सेना के समर्थन में माहौल बन गया है. यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

May 8, 2025 - 13:30
 0
क्या फाइटर प्लेन भी उड़ा सकते हैं तेज प्रताप यादव? जानें कहां से ली पायलट बनने की ट्रेनिंग

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक ने देश में जबरदस्त जोश भर दिया है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने खुद को देश सेवा के लिए तैयार बताया है वो भी बतौर पायलट!

तेज प्रताप यादव ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा,
"अगर मेरी पायलट ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है तो मैं हर वक्त देश सेवा के लिए तैयार हूं. मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर देश के लिए जान भी जाए तो इसे मैं अपना सौभाग्य समझूंगा. जय हिंद!"

इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पायलट ट्रेनिंग के दिनों की एक तस्वीर और लाइसेंस की फोटो भी साझा की है. तेज प्रताप का यह बयान एयर स्ट्राइक के ठीक बाद आया है और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोग उनकी देशभक्ति की भावना की तारीफ कर रहे हैं.

कहां से ली ट्रेनिंग?

रिपोर्ट्स के अनुसार तेज प्रताप यादव ने अपनी पायलट ट्रेनिंग बिहार के फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से पूरी की थी. हालांकि उन्होंने कभी पायलट के रूप में करियर नहीं बनाया, लेकिन अब वह अपने इस कौशल को देश सेवा में लगाने की बात कर रहे हैं. तेज प्रताप सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी यह पोस्ट भी चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि जो पोस्ट उन्होंने शेयर की है उसमें उड़न रेडियो टेलीफोन प्रचालक लाइसेंस (निर्बंधित) लिखा है.

देशभक्ति का माहौल

गौरतलब है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के जवाब में की गई. इस स्ट्राइक के बाद देशभर में सेना के समर्थन में माहौल बन गया है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow