घर का काम करने के लिए IIT से भी ज्यादा का पैकेज, दुबई की कंपनी ने निकाली 83 लाख सैलरी वाली नौकरी

यदि आप टेक, फाइनेंस या फिर किसी अन्य सेक्टर की थकाऊ नौकरी से परेशान आ गए हैं और कुछ अगल करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको बेहद ही शानदार सैलरी मिलेगी. दरअसल, दुबई की एक नामी रिक्रूटमेंट एजेंसी ने ऐसी वैकेंसी निकाली है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस एजेंसी ने दो "हाउस मैनेजर" पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनकी मासिक सैलरी सुनकर हर कोई चौंक गया पूरे 30,000 AED, यानी करीब 7 लाख रुपये महीना है. यह भी पढे़ं:  बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई रॉयल परिवारों के लिए हाउस मैनेजर की तलाश यह वैकेंसी दुबई के Royal Maison नामक रिक्रूटमेंट एजेंसी ने जारी की है, जो मध्य पूर्व के शाही और वीआईपी परिवारों के लिए घरेलू स्टाफ उपलब्ध कराने में माहिर है. एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा हम इस समय अबू धाबी और दुबई स्थित दो टॉप घरों के लिए फुल-टाइम हाउस मैनेजर की तलाश कर रहे हैं. इस भूमिका के लिए हम 30,000 AED प्रति माह की शानदार सैलरी दे रहे हैं. इस वेतन को भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह लगभग 83 लाख रुपये सालाना है. जो भारत के कई टॉप टेक और फाइनेंस पेशेवरों से भी अधिक है. यह भी पढे़ं:  UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? क्या काम करना होगा? हाउस मैनेजर की जिम्मेदारियों में शाही निवास की दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन, स्टाफ की निगरानी, बजट और मेंटेनेंस का संचालन और घर की सेवाओं को हाई लेवल पर बनाए रखना शामिल है. इसके लिए उम्मीदवार के पास लग्जरी होम मैनेजमेंट का पूर्व अनुभव होना जरूरी है. लोगों ने कहा हम भी करें अप्लाई! इस ऑफर की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोग हैरानी और उत्साह से भर गए. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि वे अपनी मौजूदा नौकरी छोड़कर सीधा दुबई के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं यह भी पढ़ें-  शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

May 2, 2025 - 17:30
 0
घर का काम करने के लिए IIT से भी ज्यादा का पैकेज, दुबई की कंपनी ने निकाली 83 लाख सैलरी वाली नौकरी

यदि आप टेक, फाइनेंस या फिर किसी अन्य सेक्टर की थकाऊ नौकरी से परेशान आ गए हैं और कुछ अगल करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको बेहद ही शानदार सैलरी मिलेगी.

दरअसल, दुबई की एक नामी रिक्रूटमेंट एजेंसी ने ऐसी वैकेंसी निकाली है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस एजेंसी ने दो "हाउस मैनेजर" पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनकी मासिक सैलरी सुनकर हर कोई चौंक गया पूरे 30,000 AED, यानी करीब 7 लाख रुपये महीना है.

यह भी पढे़ं: 

बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

रॉयल परिवारों के लिए हाउस मैनेजर की तलाश

यह वैकेंसी दुबई के Royal Maison नामक रिक्रूटमेंट एजेंसी ने जारी की है, जो मध्य पूर्व के शाही और वीआईपी परिवारों के लिए घरेलू स्टाफ उपलब्ध कराने में माहिर है. एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा हम इस समय अबू धाबी और दुबई स्थित दो टॉप घरों के लिए फुल-टाइम हाउस मैनेजर की तलाश कर रहे हैं.

इस भूमिका के लिए हम 30,000 AED प्रति माह की शानदार सैलरी दे रहे हैं. इस वेतन को भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह लगभग 83 लाख रुपये सालाना है. जो भारत के कई टॉप टेक और फाइनेंस पेशेवरों से भी अधिक है.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

क्या काम करना होगा?

हाउस मैनेजर की जिम्मेदारियों में शाही निवास की दैनिक गतिविधियों का प्रबंधन, स्टाफ की निगरानी, बजट और मेंटेनेंस का संचालन और घर की सेवाओं को हाई लेवल पर बनाए रखना शामिल है. इसके लिए उम्मीदवार के पास लग्जरी होम मैनेजमेंट का पूर्व अनुभव होना जरूरी है.

लोगों ने कहा हम भी करें अप्लाई!

इस ऑफर की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोग हैरानी और उत्साह से भर गए. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि वे अपनी मौजूदा नौकरी छोड़कर सीधा दुबई के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं

यह भी पढ़ें- 

शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां




What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow