क्या इसे टीम इंडिया से गद्दारी नहीं कहेंगे? दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को बताया भारत को हराने का प्लान
IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. पहला टेस्ट जो लीड्स में खेला गया, इसमें पांच भारतीय बल्लेबाजों के शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा टेस्ट, जो बर्मिंघम में हुआ, यहां शुभमन गिल और ऋषभ पंत की दमदार पारी और आकाशदीप-सिराज की धाकड़ गेंदबाजी के चलते भारत को जीत मिली. वहीं अब तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को जीत का मंत्र बताया है. कार्तिक ने दिया इंग्लैंड को जीत का मंत्र भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पिछले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड की टीम को एक सलाह दी है, जिसका नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ सकता है. दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव पर बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड को भारत के बॉलिंग अटैक के सामने तीसरे नंबर पर ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को खिलाना चाहिए. कार्तिक ने कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज हैं. कार्तिक ने क्यों की बेथेल की तारीफ? जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं और इस सीजन बेथेल ने शानदार प्रदर्शन भी किया था. वहीं दिनेश कार्तिक आरसीबी के बैटिंग कोच और मेंटर हैं. कार्तिक ने बताया कि 'बेथेल किसी भी नंबर पर खेलने में सक्षम हैं'. जैकब बेथेल की इस खासियत के चलते उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि बेथेल एक युवा खिलाड़ी हैं और अपने टेस्ट करियर में अब तक केवल तीन ही मैच खेल चुके हैं. यह भी पढ़ें Somerset vs Essex: गेंद से विकेट को तोड़ा नहीं, चीर डाला… इंग्लैंड के इस गेंदबाज का कारनामा जान दंग रह जाएंगे आप

IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. पहला टेस्ट जो लीड्स में खेला गया, इसमें पांच भारतीय बल्लेबाजों के शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा टेस्ट, जो बर्मिंघम में हुआ, यहां शुभमन गिल और ऋषभ पंत की दमदार पारी और आकाशदीप-सिराज की धाकड़ गेंदबाजी के चलते भारत को जीत मिली. वहीं अब तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को जीत का मंत्र बताया है.
कार्तिक ने दिया इंग्लैंड को जीत का मंत्र
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पिछले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड की टीम को एक सलाह दी है, जिसका नुकसान टीम इंडिया को झेलना पड़ सकता है.
दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव पर बात करते हुए बताया कि इंग्लैंड को भारत के बॉलिंग अटैक के सामने तीसरे नंबर पर ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को खिलाना चाहिए. कार्तिक ने कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज हैं.
कार्तिक ने क्यों की बेथेल की तारीफ?
जैकब बेथेल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं और इस सीजन बेथेल ने शानदार प्रदर्शन भी किया था. वहीं दिनेश कार्तिक आरसीबी के बैटिंग कोच और मेंटर हैं. कार्तिक ने बताया कि 'बेथेल किसी भी नंबर पर खेलने में सक्षम हैं'. जैकब बेथेल की इस खासियत के चलते उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि बेथेल एक युवा खिलाड़ी हैं और अपने टेस्ट करियर में अब तक केवल तीन ही मैच खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






