क्या IPL 2025 हो सकता है धोनी का आखिरी सीजन, तीन बड़े संकेत कर रहे हैं इशारा

IPL 2025 : एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन 43 साल की उम्र में अब उनके करियर के अंतिम दौर की चर्चा जोर पकड़ चुकी है.आईपीएल 2025 में CSK प्लेऑफ में जगह नही बना पाई जिससे धोनी का आगे टीम में खेल पाना सवालो के घेरे में है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या धोनी अगले साल यानी 2026 में IPL खेलेंगे? क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके आसार बेहद ही कम है,और इसके पीछे 3 अहम कारण हैं. मैदान और बाहर दोनो जगह दिख रही है विदाई की तैयारी महेन्द्र सिंह धोनी, चैन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान और भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक,आईपीएल 2025 में एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचित कर रहे हैं. इस बार भी एक सवाल हर किसी के जहन में है- क्या यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है? इसके पीछे का पहला कारण है, उनकी उम्र और फिटनेस का स्तर. 43 साल की उम्र में फिटनेस समस्याएं उनके प्रदर्शन पर असर डाल रही हैं. उन्होने खुद स्वीकार किया है कि इस समय वह फिटनेस की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनके घुटने की सर्जरी और मैचों में सीमित भूमिका उनकी फिटनेस की सीमाओं को दर्शाती है. दूसरा संकेत है कि धोनी का मेंटरशिप की भूमिका की ओर झुकाव.  सीएसके द्वारा भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करने की रणनीति यह इशारा करती है टीम अब एक नये युग की ओर बढ़ना चाहती है. यह ट्रांजिशन बताता है कि वह धीरे-धीरे मैदान से बाहर की जिम्मेदारी धोनी ले सकते हैं. तीसरा और सबसे भावात्मक संकेत है स्टेडियम में उनके माता-पिता की मौजूदगी. यह फैंस के लिए एक दुर्लभ दृश्य था. पहली बार उनके माता-पिता मैदान में उनका मैच देखने आए और फैन्स इसे एक संकेत के रूप में देख रहे हैं कि शायद धोनी इस बार विदाई की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल उनके चाहने वाले हर मैच को आखिरी मैच मानकर देख रहे हैं. यकीनन हर क्रिकेट फैन धोनी को हमेशा खेलते हुए देखना चाहता है. ऐसे में अब देखना होगा धोनी क्या निर्णय लेते हैं.

May 15, 2025 - 11:30
 0
क्या IPL 2025 हो सकता है धोनी का आखिरी सीजन, तीन बड़े संकेत कर रहे हैं इशारा

IPL 2025 : एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन 43 साल की उम्र में अब उनके करियर के अंतिम दौर की चर्चा जोर पकड़ चुकी है.आईपीएल 2025 में CSK प्लेऑफ में जगह नही बना पाई जिससे धोनी का आगे टीम में खेल पाना सवालो के घेरे में है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या धोनी अगले साल यानी 2026 में IPL खेलेंगे? क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके आसार बेहद ही कम है,और इसके पीछे 3 अहम कारण हैं.

मैदान और बाहर दोनो जगह दिख रही है विदाई की तैयारी

महेन्द्र सिंह धोनी, चैन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान और भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक,आईपीएल 2025 में एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचित कर रहे हैं. इस बार भी एक सवाल हर किसी के जहन में है- क्या यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है? इसके पीछे का पहला कारण है, उनकी उम्र और फिटनेस का स्तर.

43 साल की उम्र में फिटनेस समस्याएं उनके प्रदर्शन पर असर डाल रही हैं. उन्होने खुद स्वीकार किया है कि इस समय वह फिटनेस की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनके घुटने की सर्जरी और मैचों में सीमित भूमिका उनकी फिटनेस की सीमाओं को दर्शाती है.

दूसरा संकेत है कि धोनी का मेंटरशिप की भूमिका की ओर झुकाव.  सीएसके द्वारा भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करने की रणनीति यह इशारा करती है टीम अब एक नये युग की ओर बढ़ना चाहती है. यह ट्रांजिशन बताता है कि वह धीरे-धीरे मैदान से बाहर की जिम्मेदारी धोनी ले सकते हैं.

तीसरा और सबसे भावात्मक संकेत है स्टेडियम में उनके माता-पिता की मौजूदगी. यह फैंस के लिए एक दुर्लभ दृश्य था. पहली बार उनके माता-पिता मैदान में उनका मैच देखने आए और फैन्स इसे एक संकेत के रूप में देख रहे हैं कि शायद धोनी इस बार विदाई की तैयारी कर रहे हैं.

फिलहाल उनके चाहने वाले हर मैच को आखिरी मैच मानकर देख रहे हैं. यकीनन हर क्रिकेट फैन धोनी को हमेशा खेलते हुए देखना चाहता है. ऐसे में अब देखना होगा धोनी क्या निर्णय लेते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow