IND vs ENG Preview: इंग्लैंड की इस कमजोरी पर प्रहार कर सकती है टीम इंडिया, जानिए मैच प्रीव्यू के साथ हेड टू हेड रिकॉर्ड

शुभमन गिल की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम एक नए दौर की शुरुआत करने जा रही है. 25 वर्षीय गिल पर नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की अगुवाई करने की जिम्मेदारी है. कप्तान को पहली ही चुनौती बहुत तगड़ी मिली है, वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पिछले 18 सालों से भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. चलिए मैच प्रीव्यू में आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की क्या मजबूती और क्या कमजोरियां हैं? भारत-इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड और टीम इंडिया का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? उसके आंकड़े भी यहां दिए गए हैं. 2018 से हेडिंग्ले में कोई टेस्ट नहीं हारी इंग्लैंड सबसे पहले वेन्यू पर नजर डालते हैं, जहां भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार, 22 जून से खेला जाना है. इस ग्राउंड पर कई ऐतिहासिक मैच हुए हैं. भारत ने यहां आखिरी बार 2002 में जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच इस वेन्यू पर पहले कुल 7 मैच हुए हैं, इनमें से 2 बार भारत और 4 बार इंग्लैंड जीता है. 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ. भारत की निगाहें हेडिंग्ले में जीतकर 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत सकारात्मक रूप से करने पर होगी, लेकिन आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में हैं. हेडिंग्ले में 2018 से इंग्लैंड ने 5 टेस्ट खेले हैं, हारना तो दूर कोई विरोधी टीम ड्रा भी नहीं कर पाई. सभी मैच इंग्लैंड ने ही जीते. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वेन्यू पर उनका कितना दबदबा है. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इस चक्र में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. ऋषभ पंत उपकप्तान हैं, लेकिन वो बोल चुके हैं कि इसका दबाव वो अपने प्रदर्शन पर नहीं आने देंगे. पंत से तेज तर्रार की पारी तो केएल राहुल से क्लास बैटिंग की उम्मीदें हैं, जिसके लिए वह जानें जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिससे पता चलता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं. शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा कि हमारी बैटिंग और उनकी बोलिंग लाइन अप में ज्यादा अनुभव नहीं है, इसलिए ये अच्छा बैलेंस होगा. पूरी संभावना है कि अभिमन्यु ईस्वरन की जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है, वो इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं. करुण नायर को भी मौका मिल सकता है, हालांकि उनको एक दिन पहले ही अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन खबर है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारत की तुलना में थोड़ी मजबूत नजर आ रही है. बेन डकेट, जो रुट कमाल के बल्लेबाज हैं तो वहीं जो रुट और ओली पोप आक्रामक अंदाज में खेलते हैं. जबकि कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की कंडीशन में मुश्किल हो सकती है. इंग्लैंड की क्या है कमजोरी इंग्लैंड की इस सीरीज में कोई सबसे बड़ी कमजोरी है तो वो है उसकी गेंदबाजी, इसी पर प्रहार करके भारतीय टीम अपना दबदबा बना सकती है. गिल भी इस बात को जानते हैं, वह अपने इंटरव्यू में इसे बोल चुके हैं. हालांकि भारत की बल्लेबाजी में भी अनुभव की कमी है लेकिन पंत, गिल, यशस्वी, केएल राहुल बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को छोड़ दें तो कोई ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आता, जो भारतीय बल्लेबाजों को अधिक दबाव में ला सकता है. वहीं भारत की गेंदबाजी थोड़ी बेहतर नजर आती है. जसप्रीत बुमराह, सिराज अकेले दम पर मैच का रुख पलटने में सक्षम है. भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड टेस्ट क्रिकेट में इंडिया और इंग्लैंड कुल 136 बार आमने सामने हुई है. इनमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. इंग्लैंड में भी टेस्ट जीत का प्रतिशत भारत का बहुत कम है. कुल मैच- 136  भारत ने जीते- 35 इंग्लैंड ने जीते- 51 भारत ने इंग्लैंड में कुल कितने टेस्ट खेले- 69 भारत ने इंग्लैंड में कितने टेस्ट जीते- 9  भारत ने इंग्लैंड में कितने टेस्ट हारे- 36 इंग्लैंड की प्लेइंग 11 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर. भारत की संभावित प्लेइंग 11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. कहां देखें लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर हो रही है. डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव मैच देख सकते हो. मैच भारतीय समयनुसार 3:30  से शुरू होगा. तीसरे सेशन की समाप्ति करीब रात को 10:30 बजे के करीब होगी.

Jun 20, 2025 - 13:30
 0
IND vs ENG Preview: इंग्लैंड की इस कमजोरी पर प्रहार कर सकती है टीम इंडिया, जानिए मैच प्रीव्यू के साथ हेड टू हेड रिकॉर्ड

शुभमन गिल की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम एक नए दौर की शुरुआत करने जा रही है. 25 वर्षीय गिल पर नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की अगुवाई करने की जिम्मेदारी है. कप्तान को पहली ही चुनौती बहुत तगड़ी मिली है, वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पिछले 18 सालों से भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. चलिए मैच प्रीव्यू में आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की क्या मजबूती और क्या कमजोरियां हैं? भारत-इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड और टीम इंडिया का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है? उसके आंकड़े भी यहां दिए गए हैं.

2018 से हेडिंग्ले में कोई टेस्ट नहीं हारी इंग्लैंड

सबसे पहले वेन्यू पर नजर डालते हैं, जहां भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार, 22 जून से खेला जाना है. इस ग्राउंड पर कई ऐतिहासिक मैच हुए हैं. भारत ने यहां आखिरी बार 2002 में जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच इस वेन्यू पर पहले कुल 7 मैच हुए हैं, इनमें से 2 बार भारत और 4 बार इंग्लैंड जीता है. 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

भारत की निगाहें हेडिंग्ले में जीतकर 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत सकारात्मक रूप से करने पर होगी, लेकिन आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में हैं. हेडिंग्ले में 2018 से इंग्लैंड ने 5 टेस्ट खेले हैं, हारना तो दूर कोई विरोधी टीम ड्रा भी नहीं कर पाई. सभी मैच इंग्लैंड ने ही जीते. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वेन्यू पर उनका कितना दबदबा है.

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी

पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, इस चक्र में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. ऋषभ पंत उपकप्तान हैं, लेकिन वो बोल चुके हैं कि इसका दबाव वो अपने प्रदर्शन पर नहीं आने देंगे. पंत से तेज तर्रार की पारी तो केएल राहुल से क्लास बैटिंग की उम्मीदें हैं, जिसके लिए वह जानें जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिससे पता चलता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं.

शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा कि हमारी बैटिंग और उनकी बोलिंग लाइन अप में ज्यादा अनुभव नहीं है, इसलिए ये अच्छा बैलेंस होगा. पूरी संभावना है कि अभिमन्यु ईस्वरन की जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है, वो इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप भी खेल चुके हैं. करुण नायर को भी मौका मिल सकता है, हालांकि उनको एक दिन पहले ही अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन खबर है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी भारत की तुलना में थोड़ी मजबूत नजर आ रही है. बेन डकेट, जो रुट कमाल के बल्लेबाज हैं तो वहीं जो रुट और ओली पोप आक्रामक अंदाज में खेलते हैं. जबकि कप्तान शुभमन गिल समेत भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की कंडीशन में मुश्किल हो सकती है.

इंग्लैंड की क्या है कमजोरी

इंग्लैंड की इस सीरीज में कोई सबसे बड़ी कमजोरी है तो वो है उसकी गेंदबाजी, इसी पर प्रहार करके भारतीय टीम अपना दबदबा बना सकती है. गिल भी इस बात को जानते हैं, वह अपने इंटरव्यू में इसे बोल चुके हैं. हालांकि भारत की बल्लेबाजी में भी अनुभव की कमी है लेकिन पंत, गिल, यशस्वी, केएल राहुल बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं.

क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को छोड़ दें तो कोई ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आता, जो भारतीय बल्लेबाजों को अधिक दबाव में ला सकता है. वहीं भारत की गेंदबाजी थोड़ी बेहतर नजर आती है. जसप्रीत बुमराह, सिराज अकेले दम पर मैच का रुख पलटने में सक्षम है.

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

टेस्ट क्रिकेट में इंडिया और इंग्लैंड कुल 136 बार आमने सामने हुई है. इनमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. इंग्लैंड में भी टेस्ट जीत का प्रतिशत भारत का बहुत कम है.

  • कुल मैच- 136 
  • भारत ने जीते- 35
  • इंग्लैंड ने जीते- 51
  • भारत ने इंग्लैंड में कुल कितने टेस्ट खेले- 69
  • भारत ने इंग्लैंड में कितने टेस्ट जीते- 9 
  • भारत ने इंग्लैंड में कितने टेस्ट हारे- 36

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

कहां देखें लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर हो रही है. डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव मैच देख सकते हो. मैच भारतीय समयनुसार 3:30  से शुरू होगा. तीसरे सेशन की समाप्ति करीब रात को 10:30 बजे के करीब होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow