एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 7 बल्लेबाज, इस दिग्गज ने अकेले खेली थीं 201 बॉल
वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज ग्लेन टर्नर के नाम है. टर्नर ने ये रिकॉर्ड आज से 50 साल पहले बनाया था. उस समय वनडे मैच 60 ओवर के हुआ करते थे. इस दौरान टर्नर ने एक मैच में 201 गेंद खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है. एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 7 बल्लेबाज ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने साल 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 201 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 171 रन बनाए थे. ग्लेन टर्नर दूसरे नंबर पर भी ग्लेन टर्नर ही हैं. टर्नर ने भारत के खिलाफ साल 1975 में 177 गेंदें खेलकर 114 रन बनाए थे. टर्नर ने इस दौरान 13 चौके जड़े थे. मोहसिन खान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहसिन खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1983 में 176 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 70 रन बनाए. मोहसिन ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका जड़ा. सुनील गावस्कर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1975 में 174 गेंदों का सामना कर सिर्फ 36 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था. रोहित शर्मा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 264 रन जड़ दिए थे. रोहित ने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे. गोर्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गोर्डन ग्रीनिज इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. ग्रीनिज ने साल 1979 में भारत के खिलाफ 173 गेंदें खेली थी. इस दौरान उन्होंने 106 रन बनाए थे. जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. बिल एथी इंग्लैंड के पूर्व बिल एथी ने साल 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 172 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 14 चौकों की मदद सेस 142 रन बनाए थे. वो इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. यह भी पढ़ें- लड़ाई-झगड़ा करना नितीश राणा और दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, अब चुकाना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज ग्लेन टर्नर के नाम है. टर्नर ने ये रिकॉर्ड आज से 50 साल पहले बनाया था. उस समय वनडे मैच 60 ओवर के हुआ करते थे. इस दौरान टर्नर ने एक मैच में 201 गेंद खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है.
एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 7 बल्लेबाज
- ग्लेन टर्नर
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने साल 1975 में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 201 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 171 रन बनाए थे.
- ग्लेन टर्नर
दूसरे नंबर पर भी ग्लेन टर्नर ही हैं. टर्नर ने भारत के खिलाफ साल 1975 में 177 गेंदें खेलकर 114 रन बनाए थे. टर्नर ने इस दौरान 13 चौके जड़े थे.
- मोहसिन खान
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहसिन खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1983 में 176 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 70 रन बनाए. मोहसिन ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका जड़ा.
- सुनील गावस्कर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गवास्कर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1975 में 174 गेंदों का सामना कर सिर्फ 36 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया था.
- रोहित शर्मा
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 264 रन जड़ दिए थे. रोहित ने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.
- गोर्डन ग्रीनिज
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज गोर्डन ग्रीनिज इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. ग्रीनिज ने साल 1979 में भारत के खिलाफ 173 गेंदें खेली थी. इस दौरान उन्होंने 106 रन बनाए थे. जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था.
- बिल एथी
इंग्लैंड के पूर्व बिल एथी ने साल 1986 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 172 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उन्होंने 14 चौकों की मदद सेस 142 रन बनाए थे. वो इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें-
लड़ाई-झगड़ा करना नितीश राणा और दिग्वेश राठी को पड़ा भारी, अब चुकाना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना
What's Your Reaction?






