केमिकल को कहें बाय-बाय, घर पर बनाएं बालों को घना करने वाला तेल
Homemade Oil for Long Hair: बालों का झड़ना, रूखापन, पतलापन और असमय सफेदी आजकल हर उम्र की महिलाओं की आम समस्या बन चुकी है. टीवी पर जब चमकदार बालों वाली मॉडल शैंपू और हेयर ऑइल का विज्ञापन करती हैं, तो दिल करता है कि बस वही खरीद लें और अगले दिन से बाल रेशमी और घने हो जाएं. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता, क्योंकि बाजार के प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, जो कुछ समय के लिए तो असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। बता दें, हमारी दादी-नानी के बाल कैसे इतने काले और घने होते थे? क्योंकि उनके पास थे घरेलू नुस्खे, जिनमें छिपा होता था प्रकृति का जादू। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं घर पर बना एक ऐसा तेल, जो बालों को प्राकृतिक रूप से घना, लंबा और मजबूत बनाने में मदद करेगा. ये भी पढ़े- क्या चेहरे पर लगा सकते हैं सरसों का तेल? जानिए फायदे और नुकसान तेल बनाने की सामग्री नारियल तेल – 1 कप कड़ी पत्ता – एक मुट्ठी मेथी दाना – 2 चम्मच प्याज के छिलके – 1 प्याज के आंवला – 2 से 3 टुकड़े कपूर – 2-3 टुकड़े तेल बनाने की विधि सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई या मोटे तले की पैन में नारियल तेल डालें इसमें मेथी दाना, कड़ी पत्ता, प्याज के छिलके और आंवला डालें. धीमी आंच पर इसे पकाएं जब ये सभी चीजें काली होने लगें और खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें अब इसमें कपूर मिलाएं. तेल को ठंडा होने दें और फिर किसी कांच की बोतल में छानकर स्टोर कर लें तेल का इस्तेमाल कैसे करें? सप्ताह में कम से कम 2 बार इस तेल से स्कैल्प में हल्के हाथों से मालिश करें तेल को 2 घंटे के लिए लगा रहने दें इसके बाग शैंपू से बाल धो लें इस तेल के फायदे मेथी बालों की जड़ें मजबूत करता है और डैंड्रफ कम करता है कड़ी पत्ता बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और सफेदी को रोकता है प्याज के छिलके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं आंवला विटामिन C से भरपूर होता है, जिससे बाल चमकदार और मज़बूत बनते हैं कपूर ठंडक देता है और खुजली कम करता है। घने और मजबूत बाल किसी महंगे ब्रांड की देन नहीं, बल्कि आपके अपने घर में छुपे हुए प्राकृतिक खजाने से मिल सकते हैं. तो इस बार बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स को कहिए "बाय-बाय" और अपनाइए दादी मां के जमाने का ये असरदार और भरोसेमंद उपाय. ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Homemade Oil for Long Hair: बालों का झड़ना, रूखापन, पतलापन और असमय सफेदी आजकल हर उम्र की महिलाओं की आम समस्या बन चुकी है. टीवी पर जब चमकदार बालों वाली मॉडल शैंपू और हेयर ऑइल का विज्ञापन करती हैं, तो दिल करता है कि बस वही खरीद लें और अगले दिन से बाल रेशमी और घने हो जाएं. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता, क्योंकि बाजार के प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, जो कुछ समय के लिए तो असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
बता दें, हमारी दादी-नानी के बाल कैसे इतने काले और घने होते थे? क्योंकि उनके पास थे घरेलू नुस्खे, जिनमें छिपा होता था प्रकृति का जादू। तो चलिए, आज हम आपको बताते हैं घर पर बना एक ऐसा तेल, जो बालों को प्राकृतिक रूप से घना, लंबा और मजबूत बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़े- क्या चेहरे पर लगा सकते हैं सरसों का तेल? जानिए फायदे और नुकसान
तेल बनाने की सामग्री
नारियल तेल – 1 कप
कड़ी पत्ता – एक मुट्ठी
मेथी दाना – 2 चम्मच
प्याज के छिलके – 1 प्याज के
आंवला – 2 से 3 टुकड़े
कपूर – 2-3 टुकड़े
तेल बनाने की विधि
सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई या मोटे तले की पैन में नारियल तेल डालें
इसमें मेथी दाना, कड़ी पत्ता, प्याज के छिलके और आंवला डालें. धीमी आंच पर इसे पकाएं
जब ये सभी चीजें काली होने लगें और खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें
अब इसमें कपूर मिलाएं.
तेल को ठंडा होने दें और फिर किसी कांच की बोतल में छानकर स्टोर कर लें
तेल का इस्तेमाल कैसे करें?
सप्ताह में कम से कम 2 बार इस तेल से स्कैल्प में हल्के हाथों से मालिश करें
तेल को 2 घंटे के लिए लगा रहने दें
इसके बाग शैंपू से बाल धो लें
इस तेल के फायदे
मेथी बालों की जड़ें मजबूत करता है और डैंड्रफ कम करता है
कड़ी पत्ता बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और सफेदी को रोकता है
प्याज के छिलके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारते हैं
आंवला विटामिन C से भरपूर होता है, जिससे बाल चमकदार और मज़बूत बनते हैं
कपूर ठंडक देता है और खुजली कम करता है।
घने और मजबूत बाल किसी महंगे ब्रांड की देन नहीं, बल्कि आपके अपने घर में छुपे हुए प्राकृतिक खजाने से मिल सकते हैं. तो इस बार बाजार के केमिकल प्रोडक्ट्स को कहिए "बाय-बाय" और अपनाइए दादी मां के जमाने का ये असरदार और भरोसेमंद उपाय.
ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






