कार और होम लोन पर मिल सकती है लोगों को राहत, RBI आज दे सकता है बड़ा तोहफा

RBI MPC Meeting: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की चार जून से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक आज खत्म हो जाएगी. इसके बाद केन्द्रीय बैंक की तरफ से कार और होम लोन पर बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है. अगर ऐसा हुआ तो लोन पर ईएमआई चुका रहे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. इससे पहले एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती संभव है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आरबीआई की तरफ से फिलहाल 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है और फिर अगली मौद्रिक नीति की बैठक में फिर 25 बेसिस प्वाइंट की राहत दी जा सकती है. आज बड़ा तोहफा दे सकता है आरबीआई आरबीआई की तरफ से इस पर फैसला आज सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसमें रेपो रेट से लेकर जीडीपी अनुमान और महंगाई पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई की तरफ से लगातार दो बार पहले फरवरी और फिर अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट में कटौती की गई थी, जिसके बाद अब ये 6 प्रतिशत पर बनी हुई है. आरबीआई की तरफ से अब अगर रेपो रेट में 25 या फिर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जाती है तो ये 5.75 या फिर 5.50 प्रतिशत पर आ जाएगा. यानी इसके बाद बैंक से जिन लोगों ने लोन लिया है, उसके ब्याज में भी उसी हिसाब से कटौती की जाएगी. क्या होता है रेपो रेट दरअसल, रेपो रेट वो होता है, जिस पर आरबीआई की तरफ से बैंकों को लोन दिया जाता है. ऐसे में अगर आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करता है, तो फिर सीधा इसका असर बैंक लोन पर पड़ता है. आरबीआई रेप रेट बढ़ाएगा तो बैंक लोन पर ब्याज बढ़ाएगा, जिससे कार और होम लोन और उस पर ईएमआई महंगी हो जाएगी, और जब कम करती है तो फिर लोगों को बैंक की तरफ से राहत दी जाती है. ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी को सरकार से मिल सकता है 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी की उम्मीद

Jun 6, 2025 - 07:30
 0
कार और होम लोन पर मिल सकती है लोगों को राहत, RBI आज दे सकता है बड़ा तोहफा

RBI MPC Meeting: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की चार जून से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक आज खत्म हो जाएगी. इसके बाद केन्द्रीय बैंक की तरफ से कार और होम लोन पर बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है.

अगर ऐसा हुआ तो लोन पर ईएमआई चुका रहे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. इससे पहले एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती संभव है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आरबीआई की तरफ से फिलहाल 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है और फिर अगली मौद्रिक नीति की बैठक में फिर 25 बेसिस प्वाइंट की राहत दी जा सकती है.

आज बड़ा तोहफा दे सकता है आरबीआई

आरबीआई की तरफ से इस पर फैसला आज सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसमें रेपो रेट से लेकर जीडीपी अनुमान और महंगाई पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई की तरफ से लगातार दो बार पहले फरवरी और फिर अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट में कटौती की गई थी, जिसके बाद अब ये 6 प्रतिशत पर बनी हुई है.

आरबीआई की तरफ से अब अगर रेपो रेट में 25 या फिर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जाती है तो ये 5.75 या फिर 5.50 प्रतिशत पर आ जाएगा. यानी इसके बाद बैंक से जिन लोगों ने लोन लिया है, उसके ब्याज में भी उसी हिसाब से कटौती की जाएगी.

क्या होता है रेपो रेट

दरअसल, रेपो रेट वो होता है, जिस पर आरबीआई की तरफ से बैंकों को लोन दिया जाता है. ऐसे में अगर आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करता है, तो फिर सीधा इसका असर बैंक लोन पर पड़ता है. आरबीआई रेप रेट बढ़ाएगा तो बैंक लोन पर ब्याज बढ़ाएगा, जिससे कार और होम लोन और उस पर ईएमआई महंगी हो जाएगी, और जब कम करती है तो फिर लोगों को बैंक की तरफ से राहत दी जाती है.

ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी की कंपनी को सरकार से मिल सकता है 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी की उम्मीद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow