कहां से की है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने पढ़ाई-लिखाई? करती हैं ये काम

Rabia Sidhu Educational Qualification: भारत के मशहूर क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू जहां अपनी बातों और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. राबिया ने अपनी जिंदगी का रास्ता क्रिकेट या राजनीति की जगह फैशन की दुनिया में चुना है. 30 साल की राबिया पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और उनका स्टाइल और हुनर उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाता है. फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में कई सालों बाद वापसी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं उनकी बेटी राबिया का पढ़ाई-लिखाई का सफर भी काफी खास है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिंगापुर के 'ला सैले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स' से की, जो कला और डिजाइन की पढ़ाई के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यहां से की मास्टर्स की पढ़ाई इसके बाद राबिया ने अपने फैशन की समझ को और गहराई देने के लिए लंदन के 'इस्तितुतो मारांगोनी' से मास्टर्स डिग्री हासिल की. यह संस्थान फैशन की दुनिया में एक बड़ा नाम है और यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र कई नामी ब्रांड्स के साथ काम करते हैं. यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक दुनिया घूमने का शौक रिपोर्ट्स के अनुसार राबिया न सिर्फ फैशन की शौकीन हैं, बल्कि उन्हें दुनियाभर घूमने का भी बेहद शौक है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत हैं कि उन्हें नए शहर, नई जगहें और अलग-अलग संस्कृतियों को जानने में दिलचस्पी है.  सिद्धू की बेटी होने के बावजूद राबिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर को अपनी शर्तों पर चुना और उसे पूरी मेहनत और लगन से संवार भी रही हैं. फैशन डिजाइनिंग में राबिया का नाम धीरे-धीरे उभर रहा है. यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Jun 11, 2025 - 13:30
 0
कहां से की है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया ने पढ़ाई-लिखाई? करती हैं ये काम

Rabia Sidhu Educational Qualification: भारत के मशहूर क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू जहां अपनी बातों और जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी बेटी राबिया सिद्धू भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. राबिया ने अपनी जिंदगी का रास्ता क्रिकेट या राजनीति की जगह फैशन की दुनिया में चुना है. 30 साल की राबिया पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और उनका स्टाइल और हुनर उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाता है.

फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा शो में कई सालों बाद वापसी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं उनकी बेटी राबिया का पढ़ाई-लिखाई का सफर भी काफी खास है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिंगापुर के 'ला सैले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स' से की, जो कला और डिजाइन की पढ़ाई के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.

यहां से की मास्टर्स की पढ़ाई

इसके बाद राबिया ने अपने फैशन की समझ को और गहराई देने के लिए लंदन के 'इस्तितुतो मारांगोनी' से मास्टर्स डिग्री हासिल की. यह संस्थान फैशन की दुनिया में एक बड़ा नाम है और यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र कई नामी ब्रांड्स के साथ काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

दुनिया घूमने का शौक

रिपोर्ट्स के अनुसार राबिया न सिर्फ फैशन की शौकीन हैं, बल्कि उन्हें दुनियाभर घूमने का भी बेहद शौक है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत हैं कि उन्हें नए शहर, नई जगहें और अलग-अलग संस्कृतियों को जानने में दिलचस्पी है.  सिद्धू की बेटी होने के बावजूद राबिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर को अपनी शर्तों पर चुना और उसे पूरी मेहनत और लगन से संवार भी रही हैं. फैशन डिजाइनिंग में राबिया का नाम धीरे-धीरे उभर रहा है.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow