एलिमिनेटर मैच में क्यों हुई गुजरात की हार? कप्तान शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा

IPL 2025 Eliminator MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रनों ने हराया. वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शुभमन ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि किसी मैच में लगातार तीन कैच छोड़ने से गेंदबाजों को फील्डिंग से मदद नहीं मिलती और इससे गेंदबाजों के लिए भी गेम अपने नियंत्रण में रखना मुश्किल हो जाता है. शुभमन गिल ने किया खुलासा गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार पर कहा कि 'आज क्रिकेट का एक शानदार खेल हुआ, हमने बेहतर मैच खेला. आज के मैच में लास्ट के 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं थे, लेकिन फिर भी ये एक शानदार मैच था'. गिल ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि '3 कैच छोड़ने के बाद गेंदबाजों के लिए खेल को कंट्रोल में रखना आसान नहीं है'. शुभमन गिल ने बताया कि 'जब हम बल्लेबाजी करने आए, तब हमारे सामने केवल यही बात थी कि केवल हमें वही खेल खेलना है, जो हम खेलना चाहते हैं. साई और वॉशिंगटन को भी यही कहा गया. उन दोनों खिलाड़ियों के लिए भी केवल एक ही लक्ष्य था कि हम ये मैच जीतें'. गिल ने आगे कहा कि 'यहां तक के सफर में सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर कि साई सुदर्शन को. साई इस सीजन गुजरात के लिए बहुत बढ़िया खेले'. गिल ने आगे बताया कि 'इस पिच पर चेज करने के लिए 210 रनों का टारगेट सही रहता'. क्वालीफायर-2 में पहुंची मुंबई मुंबई इंडियंस ये मैच जीतकर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टक्कर श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स से होगी. मुंबई और पंजाब में जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फाइनल मैच खेलेगी.  यह भी पढ़ें मुंबई-गुजरात के बीच एलिमिनेटर से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, मैच से पहले वायरल हुआ फोटो

May 31, 2025 - 03:30
 0
एलिमिनेटर मैच में क्यों हुई गुजरात की हार? कप्तान शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा

IPL 2025 Eliminator MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 20 रनों ने हराया. वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शुभमन ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि किसी मैच में लगातार तीन कैच छोड़ने से गेंदबाजों को फील्डिंग से मदद नहीं मिलती और इससे गेंदबाजों के लिए भी गेम अपने नियंत्रण में रखना मुश्किल हो जाता है.

शुभमन गिल ने किया खुलासा

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार पर कहा कि 'आज क्रिकेट का एक शानदार खेल हुआ, हमने बेहतर मैच खेला. आज के मैच में लास्ट के 3-4 ओवर हमारे पक्ष में नहीं थे, लेकिन फिर भी ये एक शानदार मैच था'. गिल ने हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि '3 कैच छोड़ने के बाद गेंदबाजों के लिए खेल को कंट्रोल में रखना आसान नहीं है'.

शुभमन गिल ने बताया कि 'जब हम बल्लेबाजी करने आए, तब हमारे सामने केवल यही बात थी कि केवल हमें वही खेल खेलना है, जो हम खेलना चाहते हैं. साई और वॉशिंगटन को भी यही कहा गया. उन दोनों खिलाड़ियों के लिए भी केवल एक ही लक्ष्य था कि हम ये मैच जीतें'. गिल ने आगे कहा कि 'यहां तक के सफर में सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है, खासकर कि साई सुदर्शन को. साई इस सीजन गुजरात के लिए बहुत बढ़िया खेले'. गिल ने आगे बताया कि 'इस पिच पर चेज करने के लिए 210 रनों का टारगेट सही रहता'.

क्वालीफायर-2 में पहुंची मुंबई

मुंबई इंडियंस ये मैच जीतकर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टक्कर श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स से होगी. मुंबई और पंजाब में जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फाइनल मैच खेलेगी. 

यह भी पढ़ें

मुंबई-गुजरात के बीच एलिमिनेटर से पहले हार्दिक पांड्या ने बदला लुक, मैच से पहले वायरल हुआ फोटो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow