KKR की टीम चारों खाने चित्त, निकोलस पूरन पर भारी पड़ा ये खूंखार बल्लेबाज; MI की 8 विकेट से बंपर जीत
KKR vs MI In MLC 2025: मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत लिया. KKR की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन निकोलस पूरन और मोनांक पटेल की पारी ने MI न्यूयार्क के खाते में जिता दिलाई. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 13 गेंद रहते हुए ये मैच जीत लिया. नाइट राइडर्स ने दिया 155 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. नाइट राइडर्स ने इस टी20 मैच में 20 ओवर में 8 विकेट के खोते हुए 154 रन बनाए. टीम की शुरुआत काफी खराब रही. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा इस टीम का कोई भी खिलाड़ी 15 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया. रदरफोर्ट ने 44 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. MI न्यूयॉर्क की घातक गेंदबाजी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की घातक गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स ने घुटने टेक दिए. ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में चार विकेट चटकाए. इसके लिए बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. बोल्ट ने अलावा पोलार्ड ने 2 विकेट और एहसान आदिल, नोस्तुश केंजीगे ने 1-1 विकेट लिया. मोनांक-पूरन की विस्फोटक पारी मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों की बारी थी. टीम के लिए ओपनिंग करने आए मोनांक पटेल ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस पारी में मोनांक ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 47 गेंदों में 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें पूरन ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कीरोन पोलार्ड ने 2 छक्कों ने मैच को जल्दी खत्म कर दिया. पोलार्ड ने 6 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए. The first one was so NICE, Polly had to do it TWICE! ????????#OneFamily #MINewYork #MLC #LAKRvMINY pic.twitter.com/JaAJCRjfr7 — MI New York (@MINYCricket) July 4, 2025 यह भी पढ़ें टेस्ट क्रिकेट के एक इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज कौन? भारत का कोई है या नहीं

KKR vs MI In MLC 2025: मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत लिया. KKR की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन निकोलस पूरन और मोनांक पटेल की पारी ने MI न्यूयार्क के खाते में जिता दिलाई. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 13 गेंद रहते हुए ये मैच जीत लिया.
नाइट राइडर्स ने दिया 155 रनों का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. नाइट राइडर्स ने इस टी20 मैच में 20 ओवर में 8 विकेट के खोते हुए 154 रन बनाए. टीम की शुरुआत काफी खराब रही. शेरफेन रदरफोर्ड के अलावा इस टीम का कोई भी खिलाड़ी 15 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया. रदरफोर्ट ने 44 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
MI न्यूयॉर्क की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की घातक गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स ने घुटने टेक दिए. ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में चार विकेट चटकाए. इसके लिए बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. बोल्ट ने अलावा पोलार्ड ने 2 विकेट और एहसान आदिल, नोस्तुश केंजीगे ने 1-1 विकेट लिया.
मोनांक-पूरन की विस्फोटक पारी
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के गेंदबाजों के बाद अब बल्लेबाजों की बारी थी. टीम के लिए ओपनिंग करने आए मोनांक पटेल ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस पारी में मोनांक ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने 47 गेंदों में 62 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें पूरन ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कीरोन पोलार्ड ने 2 छक्कों ने मैच को जल्दी खत्म कर दिया. पोलार्ड ने 6 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए.
The first one was so NICE, Polly had to do it TWICE! ????????#OneFamily #MINewYork #MLC #LAKRvMINY pic.twitter.com/JaAJCRjfr7 — MI New York (@MINYCricket) July 4, 2025
यह भी पढ़ें
टेस्ट क्रिकेट के एक इनिंग में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज कौन? भारत का कोई है या नहीं
What's Your Reaction?






