एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर भर्ती, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देशभर के युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका पेश किया है. संस्थान ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप सरकारी नौकरी के साथ बेहतर करियर की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 27 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.किन-किन पदों पर होगी भर्ती जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) - 11 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियर-सिविल) - 199 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) - 208 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 527 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) - 31 पदकुल: 976 पद   ये है जरूरी योग्यताजूनियर एग्जीक्यूटिव बनने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए- जैसे आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स), कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास GATE परीक्षा का वैध स्कोर कार्ड होना भी जरूरी है.आयु सीमाइन पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. यह आयु 27 सितंबर 2025 तक मानी जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी. SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं, OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी. यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी कितनी होगी सैलरी और सुविधाएंAAI में जूनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. साथ ही, अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिनमें मेडिकल, पेंशन और यात्रा भत्ता शामिल हैं.इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जा सकता है.कैसे करें आवेदनस्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले AAI की वेबसाइट aai.aero पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार "Careers" सेक्शन में जाकर जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती का लिंक चुनें.स्टेप 3: फिर कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.स्टेप 4:इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स चेक कर लें.स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सेव रख लें. यह भी पढ़े :  8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Aug 11, 2025 - 15:30
 0
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर भर्ती, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देशभर के युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका पेश किया है. संस्थान ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप सरकारी नौकरी के साथ बेहतर करियर की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है. आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 27 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

किन-किन पदों पर होगी भर्ती

  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) - 11 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियर-सिविल) - 199 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल) - 208 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 527 पद
  • जूनियर एग्जीक्यूटिव (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) - 31 पद
    कुल: 976 पद  


ये है जरूरी योग्यता

जूनियर एग्जीक्यूटिव बनने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए- जैसे आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स), कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास GATE परीक्षा का वैध स्कोर कार्ड होना भी जरूरी है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. यह आयु 27 सितंबर 2025 तक मानी जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी. SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं, OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी

कितनी होगी सैलरी और सुविधाएं

AAI में जूनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. साथ ही, अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिनमें मेडिकल, पेंशन और यात्रा भत्ता शामिल हैं.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले AAI की वेबसाइट aai.aero पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार "Careers" सेक्शन में जाकर जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती का लिंक चुनें.
स्टेप 3: फिर कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 4:इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स चेक कर लें.
स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सेव रख लें.

यह भी पढ़े :  8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow