एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 1 करोड़ देगा टाटा, रेलवे ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

Ahmedabad Air India Plane Crash: एयर इंडिया का विमान गुरुवार को उड़ान भरते ही अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. इस विमान पर 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स थे. सिर्फ एक व्यक्ति ही इस क्रैश में बच पाया है. इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जातते हुए पीड़ित परिवारों को मदद का ऐलान किया है.  हर परिवार को एक करोड़ ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एयर इंडिया विमान 171 से जुड़ी घटना से काफी दुखी है. इस वक्त जो भी दुख महसूस कर रहे हैं, उसे बयां नहीं किया जा सकता है. प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन पीड़ित परिवारों के प्रति है, जिन्होंने अपने परिजानों को खो दिया है. इसके साथ ही, टाटा ग्रुप ने हर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप ने कहा कि वे आवश्यक देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के साथ मेडिकल खर्च भी वहन करेंगे. इसके साथ ही, बी.जे. मेडिकल के हॉस्टल निर्माण में मदद की जाएगी. टाटा ने कहा कि इस समय में प्रभावित परिवारों और उन सभी समुदाय के साथ वे खड़े हैं. रेलवे ने बढ़ाया मदद का हाथ दूसरी तरफ इस घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ाने ठप हो गई थी. ऐसी स्थिति में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट टीम रिलीफ और रेस्क्यू करने के लिए पूरी तरह से काम में जुट गई है.  दूसरी तरफ अहमदाबाद सिटी पुलिस का इमजरजेंसी नंबर 07925620350 भी जारी कर दिया गया.  ये भी पढ़ें: शेयर बाजार को लगा तगड़ा झटका, निवेशकों के एक ही दिन में डूबे 6 लाख करोड़ रुपये

Jun 13, 2025 - 07:30
 0
एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 1 करोड़ देगा टाटा, रेलवे ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

Ahmedabad Air India Plane Crash: एयर इंडिया का विमान गुरुवार को उड़ान भरते ही अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. इस विमान पर 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स थे. सिर्फ एक व्यक्ति ही इस क्रैश में बच पाया है. इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जातते हुए पीड़ित परिवारों को मदद का ऐलान किया है. 

हर परिवार को एक करोड़

ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एयर इंडिया विमान 171 से जुड़ी घटना से काफी दुखी है. इस वक्त जो भी दुख महसूस कर रहे हैं, उसे बयां नहीं किया जा सकता है. प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन पीड़ित परिवारों के प्रति है, जिन्होंने अपने परिजानों को खो दिया है.

इसके साथ ही, टाटा ग्रुप ने हर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप ने कहा कि वे आवश्यक देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के साथ मेडिकल खर्च भी वहन करेंगे. इसके साथ ही, बी.जे. मेडिकल के हॉस्टल निर्माण में मदद की जाएगी. टाटा ने कहा कि इस समय में प्रभावित परिवारों और उन सभी समुदाय के साथ वे खड़े हैं.

रेलवे ने बढ़ाया मदद का हाथ

दूसरी तरफ इस घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ाने ठप हो गई थी. ऐसी स्थिति में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट टीम रिलीफ और रेस्क्यू करने के लिए पूरी तरह से काम में जुट गई है.  दूसरी तरफ अहमदाबाद सिटी पुलिस का इमजरजेंसी नंबर 07925620350 भी जारी कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार को लगा तगड़ा झटका, निवेशकों के एक ही दिन में डूबे 6 लाख करोड़ रुपये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow