फ्री में शेयर पाने का शानदार मौका, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का ऐलान; जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

VR Logistics: लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बड़ी कंपनी वीआर लॉजिटिक्स (V R Logistics) का शेयर आज 4 परसेंट से अधिक की बढ़त के साथ 597 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दरअसल, कंपनी पहली बार अपने शेयरहोल्डर्स को फ्री शेयर बांटने की तैयारी में है. शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक होनी है.   क्या होता है बोनस शेयर?  वीआरएल लॉजिस्टिक्स की बोर्ड मीटिंग 4 जुलाई को होगी. ऐसा पहली बार होगा, जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी. बोनस शेयर का मतलब एक तरह से शेयरहोल्डर्स को पुरस्कार देना है, जो कंपनी अपने बचाए गए मुनाफे या रिजर्व से देती है. इससे और अधिक लोग कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित होते हैं, जिससे निवेशकों की भी संख्या बढ़ती है और बोनस शेयर जारी करने से शेयरों की भी संख्या बढ़ जाती है. बोनस शेयर में कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूदा शेयरों के अनुपात में फ्री शेयर देती है यानी कि बिना पैसे के मिलने वाला शेयर.  2023 में किया था शेयरों का बायबैक इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में 61 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था यानी कि उन शेयरों को वापस खरीदा था. वीआर लॉजिस्टिक्स ने अभी तक बोनस शेयर इश्यू करने का रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं किया है. हालांकि, बोनस शेयर एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को मिलेगा. एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिए जाएंगे.  कंपनी के शेयरों में आया उछाल  मार्च तिमाही के अंत में VRL लॉजिस्टिक्स के प्रमोटरों के पास कंपनी में 60.24 परसेंट की हिस्सेदारी थी. शुक्रवार को कंपनी के बोनस शेयर बांटने की जानकारी देने के बाद आज VRL लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 4 से अधिक उछल गए. जहां 3 जुलाई, 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 160.65 रुपये थी, जो 30 जून, 2025 को बढ़कर 597 रुपये पर पहुंच गई है. यानी कि बीते चार सालों में कंपनी के शेयरों में 110 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है.  1 ट्रक से शुरू हुआ था सफर 1976 में विजय संकेश्वर में इस कंपनी की नींव रखी थी, जिन्हें आज ट्रकिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ 1 ट्रक से शुरू हुए वीआर लॉजिस्टिक्स के पास आज के दिन में लगभग 6,177 कमर्शियल वाहन हैं. कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 5106 करोड़ रुपये का है.  ये भी पढ़ें:  AGEL के नाम नया रिकॉर्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी की कैपेसिटी 15000 मेगावाट के पार; खुद गौतम अडानी ने दी जानकारी

Jun 30, 2025 - 13:30
 0
फ्री में शेयर पाने का शानदार मौका, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का ऐलान; जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

VR Logistics: लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बड़ी कंपनी वीआर लॉजिटिक्स (V R Logistics) का शेयर आज 4 परसेंट से अधिक की बढ़त के साथ 597 रुपये पर कारोबार कर रहा है. दरअसल, कंपनी पहली बार अपने शेयरहोल्डर्स को फ्री शेयर बांटने की तैयारी में है. शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक होनी है. 

 क्या होता है बोनस शेयर? 

वीआरएल लॉजिस्टिक्स की बोर्ड मीटिंग 4 जुलाई को होगी. ऐसा पहली बार होगा, जब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी. बोनस शेयर का मतलब एक तरह से शेयरहोल्डर्स को पुरस्कार देना है, जो कंपनी अपने बचाए गए मुनाफे या रिजर्व से देती है.

इससे और अधिक लोग कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित होते हैं, जिससे निवेशकों की भी संख्या बढ़ती है और बोनस शेयर जारी करने से शेयरों की भी संख्या बढ़ जाती है. बोनस शेयर में कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूदा शेयरों के अनुपात में फ्री शेयर देती है यानी कि बिना पैसे के मिलने वाला शेयर. 

2023 में किया था शेयरों का बायबैक

इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में 61 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया था यानी कि उन शेयरों को वापस खरीदा था. वीआर लॉजिस्टिक्स ने अभी तक बोनस शेयर इश्यू करने का रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं किया है. हालांकि, बोनस शेयर एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदने वाले निवेशकों को मिलेगा. एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को बोनस शेयर नहीं दिए जाएंगे. 

कंपनी के शेयरों में आया उछाल 

मार्च तिमाही के अंत में VRL लॉजिस्टिक्स के प्रमोटरों के पास कंपनी में 60.24 परसेंट की हिस्सेदारी थी. शुक्रवार को कंपनी के बोनस शेयर बांटने की जानकारी देने के बाद आज VRL लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 4 से अधिक उछल गए. जहां 3 जुलाई, 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 160.65 रुपये थी, जो 30 जून, 2025 को बढ़कर 597 रुपये पर पहुंच गई है. यानी कि बीते चार सालों में कंपनी के शेयरों में 110 परसेंट तक की तेजी देखने को मिली है. 

1 ट्रक से शुरू हुआ था सफर

1976 में विजय संकेश्वर में इस कंपनी की नींव रखी थी, जिन्हें आज ट्रकिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है. सिर्फ 1 ट्रक से शुरू हुए वीआर लॉजिस्टिक्स के पास आज के दिन में लगभग 6,177 कमर्शियल वाहन हैं. कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 5106 करोड़ रुपये का है. 

ये भी पढ़ें: 

AGEL के नाम नया रिकॉर्ड, रिन्यूऐबल एनर्जी की कैपेसिटी 15000 मेगावाट के पार; खुद गौतम अडानी ने दी जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow