एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? ये भारतीय बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

संयम, सब्र और प्रतिबद्धता जैसे शब्द अच्छे ढंग से टेस्ट क्रिकेट को परिभाषित करते हैं. इस फॉर्मेट ने राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज देखे हैं, जिन्होंने पारी का पहला रन बनाने में 50 से ज्यादा गेंद खेल ली थीं. साथ ही इस फॉर्मेट ने उन धाकड़ बल्लेबाजों को भी देखा है, जिन्हें लाल गेंद को पीटने में न जाने क्या स्वाद आता है. वीरेंद्र सहवाग उन बल्लेबाजों में से एक हुआ करते थे, लेकिन एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स (Most Sixes in One Test Match) लगाने के मामले में वो काफी पीछे हैं. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने यह कारनामा अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में किया था. विशाखापत्तनम में खेले गए उस टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 6 छक्कों समेत 176 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन की पारी के दौरान 7 छक्के लगाए थे. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने का रिकॉर्ड आज भी रोहित शर्मा के ही नाम है. इस रिकॉर्ड के लिए रोहित का नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज है. उस मैच में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा था. रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड अकरम के ही नाम था, जिन्होंने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने अपनी नाबाद 257 रनों की पारी में कुल 12 छक्के लगाए थे. चूंकि अकरम ने दूसरी पारी में बैटिंग नहीं की, इसलिए एक ही मैच में सबसे ज्यादा छक्के (12) लगाने का रिकॉर्ड लगभग 23 सालों तक उन्हीं के नाम रहा. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के हैं और रेड बॉल फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. यह भी पढ़ें: लड़के से लड़की बनीं अनाया को सलमान खान की तरफ से आया ऑफर! बिग बॉस 19 में बिखेरेंगी जलवा?

Aug 14, 2025 - 21:30
 0
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? ये भारतीय बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

संयम, सब्र और प्रतिबद्धता जैसे शब्द अच्छे ढंग से टेस्ट क्रिकेट को परिभाषित करते हैं. इस फॉर्मेट ने राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज देखे हैं, जिन्होंने पारी का पहला रन बनाने में 50 से ज्यादा गेंद खेल ली थीं. साथ ही इस फॉर्मेट ने उन धाकड़ बल्लेबाजों को भी देखा है, जिन्हें लाल गेंद को पीटने में न जाने क्या स्वाद आता है. वीरेंद्र सहवाग उन बल्लेबाजों में से एक हुआ करते थे, लेकिन एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स (Most Sixes in One Test Match) लगाने के मामले में वो काफी पीछे हैं.

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स

एक ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने यह कारनामा अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में किया था. विशाखापत्तनम में खेले गए उस टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 6 छक्कों समेत 176 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 127 रन की पारी के दौरान 7 छक्के लगाए थे. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने का रिकॉर्ड आज भी रोहित शर्मा के ही नाम है. इस रिकॉर्ड के लिए रोहित का नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज है.

उस मैच में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा था. रोहित शर्मा से पहले यह रिकॉर्ड अकरम के ही नाम था, जिन्होंने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने अपनी नाबाद 257 रनों की पारी में कुल 12 छक्के लगाए थे. चूंकि अकरम ने दूसरी पारी में बैटिंग नहीं की, इसलिए एक ही मैच में सबसे ज्यादा छक्के (12) लगाने का रिकॉर्ड लगभग 23 सालों तक उन्हीं के नाम रहा.

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के हैं और रेड बॉल फॉर्मेट में वीरेंद्र सहवाग और ऋषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:

लड़के से लड़की बनीं अनाया को सलमान खान की तरफ से आया ऑफर! बिग बॉस 19 में बिखेरेंगी जलवा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow