इस दिन जारी होगा 2025 Asia Cup का शेड्यूल, क्या पाकिस्तान से खेलेगा भारत? वेन्यू पहले ही हो चुका है कंफर्म

एशिया कप 2025 के शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है. एशिया कप को लेकर कई महीनों से वाद-विवाद जारी था, इसी वजह से भारत के खेलने पर भी कुछ साफ नहीं हो पा रहा था. क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप का आयोजन 10 सितंबर से शुरू होगा. जहां तक शेड्यूल की बात है, वह अगले 24-48 घंटों के बीच जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मसलों को दरकिनार करते हुए एशिया कप में खेलने का निर्णय लिया है. क्रिकबज के मुताबिक 26-28 जुलाई के बीच कभी भी शेड्यूल का एलान किया जा सकता है. अगर पूरा शेड्यूल एकसाथ जारी नहीं किया गया, तो आधा शनिवार और आधा रविवार को जारी किया जा सकता है. इसी रिपोर्ट अनुसार एशिया कप 10 सितंबर-28 सितंबर तक खेला जाना है. हालांकि तारीखों में अब भी बदलाव संभव है. वहीं टूर्नामेंट के मैच यूएई के दुबई और आबू धाबी में करवाए जा सकते हैं. एशिया कप की मेजबानी पहले भारत करने वाला था, लेकिन उसने टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाने को लेकर हामी भर दी थी. BCCI फिलहाल फाइनल शेड्यूल को अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटा है. शेड्यूल में कुछ छोटे बदलाव संभव हैं. 24 जुलाई को ACC की बैठक के बाद बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों को सूचित कर दिया था कि उसे शेड्यूल को लेकर कमर्शियल पार्टनर्स के साथ कुछ एक चीजें तय करनी हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भी संशय बना हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप के आयोजन के लिए मान गया है, इसलिए भारत-पाकिस्तान मैच खेला जा सकता है. एशिया कप में पहली बार खेलेंगी 8 टीम एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और अब तक कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. मगर 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही होंगी. इन 8 टीमों के नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग-कॉन्ग, यूएई और ओमान है. यह भी पढ़ें: Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए लिस्ट

Jul 26, 2025 - 19:30
 0
इस दिन जारी होगा 2025 Asia Cup का शेड्यूल, क्या पाकिस्तान से खेलेगा भारत? वेन्यू पहले ही हो चुका है कंफर्म

एशिया कप 2025 के शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) की घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है. एशिया कप को लेकर कई महीनों से वाद-विवाद जारी था, इसी वजह से भारत के खेलने पर भी कुछ साफ नहीं हो पा रहा था. क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप का आयोजन 10 सितंबर से शुरू होगा. जहां तक शेड्यूल की बात है, वह अगले 24-48 घंटों के बीच जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मसलों को दरकिनार करते हुए एशिया कप में खेलने का निर्णय लिया है.

क्रिकबज के मुताबिक 26-28 जुलाई के बीच कभी भी शेड्यूल का एलान किया जा सकता है. अगर पूरा शेड्यूल एकसाथ जारी नहीं किया गया, तो आधा शनिवार और आधा रविवार को जारी किया जा सकता है. इसी रिपोर्ट अनुसार एशिया कप 10 सितंबर-28 सितंबर तक खेला जाना है. हालांकि तारीखों में अब भी बदलाव संभव है. वहीं टूर्नामेंट के मैच यूएई के दुबई और आबू धाबी में करवाए जा सकते हैं.

एशिया कप की मेजबानी पहले भारत करने वाला था, लेकिन उसने टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जाने को लेकर हामी भर दी थी. BCCI फिलहाल फाइनल शेड्यूल को अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटा है. शेड्यूल में कुछ छोटे बदलाव संभव हैं. 24 जुलाई को ACC की बैठक के बाद बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों को सूचित कर दिया था कि उसे शेड्यूल को लेकर कमर्शियल पार्टनर्स के साथ कुछ एक चीजें तय करनी हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भी संशय बना हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप के आयोजन के लिए मान गया है, इसलिए भारत-पाकिस्तान मैच खेला जा सकता है.

एशिया कप में पहली बार खेलेंगी 8 टीम

एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और अब तक कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. मगर 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही होंगी. इन 8 टीमों के नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग-कॉन्ग, यूएई और ओमान है.

यह भी पढ़ें:

Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं? देखिए लिस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow