तीन शादियां, तीनों फेल… तीसरी पत्नी ने दिया ऐसा धोखा कि इस खिलाड़ी ने किया था प्राइवेट वीडियो लीक!

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या का नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. उन्होंने ना सिर्फ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट की परिभाषा बदली, बल्कि गेंद से भी अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं, लेकिन जितना चमकदार उनका क्रिकेट करियर रहा, उतनी ही उलझनों भरी रही उनकी निजी जिंदगी रही. 56 साल के हो चुके जयसूर्या की तीन शादियां हुईं, लेकिन तीनों ही रिश्ते नाकाम साबित हुए. पहली शादी में क्यों टूटा रिश्ता जयसूर्या ने पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुद करुणानायक से की थी, लेकिन ये रिश्ता महज कुछ महीनों में ही खत्म हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयसूर्या ने तलाक लेते हुए कहा था कि ये शादी उनके क्रिकेट करियर के लिए नुकसानदायक बन रही थी. जयसूर्या का ये भी कहना था कि उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ा था जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. दूसरी शादी से तीन बच्चे, लेकिन फिर वही अंजाम इसके बाद जयसूर्या ने 2000 में सेंड्रा डिसिल्वा से शादी की, जो एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थीं. दोनों के तीन बच्चे हुए थे, साविंदी, यालिंदी और रौनक, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया और 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तलाक की मुख्य वजह जयसूर्या का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. तीसरी शादी और फिर शर्मनाक अंत इसके बाद जयसूर्या की तीसरी शादी मॉडल और एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से हुई थी. दोनों ने फरवरी 2012 में माउंट लाविनिया के बौद्ध मंदिर में चुपचाप शादी की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद मलिका ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी. यहां से कहानी और भी विवादित हो गई थी. 2017 में सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जयसूर्या और मलिका एक निजी पल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त जयसूर्या पर बदले की भावना से ये वीडियो लीक करने का आरोप लगा था, जो तेजी से व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया था. क्रिकेट करियर रहा ऐतिहासिक जयसूर्या का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 110 टेस्ट में 6973 रन और 445 वनडे में 13430 रन बनाए हैं. वनडे में 28 शतक और कुल 440 इंटरनेशनल विकेट उनके नाम हैं. जयसूर्या 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी रहे थे. 2011 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Jul 16, 2025 - 10:30
 0
तीन शादियां, तीनों फेल… तीसरी पत्नी ने दिया ऐसा धोखा कि इस खिलाड़ी ने किया था प्राइवेट वीडियो लीक!

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर सनथ जयसूर्या का नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. उन्होंने ना सिर्फ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट की परिभाषा बदली, बल्कि गेंद से भी अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं, लेकिन जितना चमकदार उनका क्रिकेट करियर रहा, उतनी ही उलझनों भरी रही उनकी निजी जिंदगी रही. 56 साल के हो चुके जयसूर्या की तीन शादियां हुईं, लेकिन तीनों ही रिश्ते नाकाम साबित हुए.

पहली शादी में क्यों टूटा रिश्ता

जयसूर्या ने पहली शादी 1998 में एयर श्रीलंका की ग्राउंड होस्टेस सुमुद करुणानायक से की थी, लेकिन ये रिश्ता महज कुछ महीनों में ही खत्म हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयसूर्या ने तलाक लेते हुए कहा था कि ये शादी उनके क्रिकेट करियर के लिए नुकसानदायक बन रही थी. जयसूर्या का ये भी कहना था कि उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ा था जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

दूसरी शादी से तीन बच्चे, लेकिन फिर वही अंजाम

इसके बाद जयसूर्या ने 2000 में सेंड्रा डिसिल्वा से शादी की, जो एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट थीं. दोनों के तीन बच्चे हुए थे, साविंदी, यालिंदी और रौनक, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया और 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तलाक की मुख्य वजह जयसूर्या का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था.

तीसरी शादी और फिर शर्मनाक अंत

इसके बाद जयसूर्या की तीसरी शादी मॉडल और एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से हुई थी. दोनों ने फरवरी 2012 में माउंट लाविनिया के बौद्ध मंदिर में चुपचाप शादी की थी, लेकिन कुछ ही समय बाद मलिका ने जयसूर्या को छोड़कर एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी.

यहां से कहानी और भी विवादित हो गई थी. 2017 में सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जयसूर्या और मलिका एक निजी पल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त जयसूर्या पर बदले की भावना से ये वीडियो लीक करने का आरोप लगा था, जो तेजी से व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल गया था.

क्रिकेट करियर रहा ऐतिहासिक

जयसूर्या का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 110 टेस्ट में 6973 रन और 445 वनडे में 13430 रन बनाए हैं. वनडे में 28 शतक और कुल 440 इंटरनेशनल विकेट उनके नाम हैं. जयसूर्या 1996 वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी रहे थे. 2011 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow