इन दवाओं के साथ कभी मत खाना Ibuprofen, वरना सड़ जाएगी किडनी
आइबुप्रोफेन दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली दर्द और बुखार की सस्ती व प्रभावी दवा है, जिसे अब तक सुरक्षित माना जाता था. हालांकि, बीते कुछ साल से इसके साइड इफेक्ट्स पर बहस तेज हुई है, जिसके बाद मेडिकल एक्पर्टस और डॉक्टर्स ने कुछ लोगों को इसे पूरी तरह से अवॉइड करने की चेतावनी दी है, क्योंकि यह उन्हें गंभीर नुकसान पहुचा सकती है. वाटरलू यूनिवर्सिटी की एक नई रिसर्च से भी ऐसी ही वॉर्निंग मिली है कि हाई ब्लड प्रेशर की कुछ मेडिसिन्स के साथ आइबुप्रोफेन का इस्तेमाल करने से किडनी को डैमेज पहुंच सकता है. यह उन लोगों के लिए खास इंफॉर्मेशन है, जो अपनी बीपी की मेडिसन के साथ पेनकिलर भी लेते हैं. बढ़ जाता है ट्रिपल व्हैमी का रिस्क रिसर्च के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे कई लोग दो तरह की मेडिसन लेते हैं. पहला है ड्यूरेटिक्स, जो बॉडी से एक्स्ट्रा पानी निकालने में हेल्प करती हैं और रेनिन-एंजियोटेंसिन सिस्टम इनहिबिटर्स, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करती हैं. अक्सर इन दोनों मेडिसन का एक साथ यूज किया जाता है. रिसर्चर्स ने कंप्यूटर सिमुलेशन का यूज कर पाया कि जब इन दोनों मेडिसन के साथ आइबुप्रोफेन भी ली जाती है, तो कुछ इंडिविजुअल्स में एक्यूट किडनी इंजरी हो सकती है. यह एक सीरियस कंडीशन है, जिसमें किडनी अचानक ठीक से वर्क करना बंद कर देती है और कुछ केसेस में यह डैमेज परमानेंट भी हो सकता है. इसे ट्रिपल व्हैमी इफेक्ट कहा जाता है, क्योंकि हर मेडिसन किडनी के फंक्शन को इफेक्ट करती है और उनका कॉम्बिनेशन किडनी पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालता है. खासकर जब डिहाइड्रेशन भी हो. इनको रहना चाहिए केयरफुल हालांकि, यह प्रॉब्लम सभी को नहीं होगी, लेकिन कुछ लोगों में इसका रिस्क ज्यादा होता है. खासकर जिन्हें पहले से ही किडनी प्रॉब्लम या दूसरी हेल्थ इश्यूज हैं, उन्हें ज्यादा केयरफुल रहना चाहिए. एसिटामिनोफेन कर सकते हैं यूज डॉ. अनीता लेटन की लीडरशिप में रिसर्च टीम लोगों को यह समझने के लिए मोटिवेट कर रही है कि ओवर-द-काउंटर मेडिसन भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन वाली मेडिसन के साथ रिएक्ट कर सकती हैं. अगर आप ब्लड प्रेशर की मेडिसन लेते हैं और पेन के लिए किसी मेडिसन की जरूरत है, तो आइबुप्रोफेन की जगह एसिटामिनोफेन यूज करने की एडवाइस दी जाती है, क्योंकि यह किडनी पर उतना हार्मफुल इफेक्ट नहीं डालती. ऐसे में जरूरी है कि कोई भी नई मेडिसन लेने से पहले, यहां तक कि सिंपल पेनकिलर भी, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से कंसल्ट करना हमेशा सबसे बेस्ट होता है. यह रिसर्च एक इम्पोर्टेंट रिमाइंडर है कि मेडिसन को मिक्स करना कभी-कभी हार्मफुल हो सकता है. केयरफुल रहने से आपकी किडनी सेफ रहेगी और आपका ट्रीटमेंट सेफ और इफेक्टिव बना रहेगा. ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

आइबुप्रोफेन दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली दर्द और बुखार की सस्ती व प्रभावी दवा है, जिसे अब तक सुरक्षित माना जाता था. हालांकि, बीते कुछ साल से इसके साइड इफेक्ट्स पर बहस तेज हुई है, जिसके बाद मेडिकल एक्पर्टस और डॉक्टर्स ने कुछ लोगों को इसे पूरी तरह से अवॉइड करने की चेतावनी दी है, क्योंकि यह उन्हें गंभीर नुकसान पहुचा सकती है.
वाटरलू यूनिवर्सिटी की एक नई रिसर्च से भी ऐसी ही वॉर्निंग मिली है कि हाई ब्लड प्रेशर की कुछ मेडिसिन्स के साथ आइबुप्रोफेन का इस्तेमाल करने से किडनी को डैमेज पहुंच सकता है. यह उन लोगों के लिए खास इंफॉर्मेशन है, जो अपनी बीपी की मेडिसन के साथ पेनकिलर भी लेते हैं.
बढ़ जाता है ट्रिपल व्हैमी का रिस्क
रिसर्च के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे कई लोग दो तरह की मेडिसन लेते हैं. पहला है ड्यूरेटिक्स, जो बॉडी से एक्स्ट्रा पानी निकालने में हेल्प करती हैं और रेनिन-एंजियोटेंसिन सिस्टम इनहिबिटर्स, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करती हैं. अक्सर इन दोनों मेडिसन का एक साथ यूज किया जाता है.
रिसर्चर्स ने कंप्यूटर सिमुलेशन का यूज कर पाया कि जब इन दोनों मेडिसन के साथ आइबुप्रोफेन भी ली जाती है, तो कुछ इंडिविजुअल्स में एक्यूट किडनी इंजरी हो सकती है. यह एक सीरियस कंडीशन है, जिसमें किडनी अचानक ठीक से वर्क करना बंद कर देती है और कुछ केसेस में यह डैमेज परमानेंट भी हो सकता है. इसे ट्रिपल व्हैमी इफेक्ट कहा जाता है, क्योंकि हर मेडिसन किडनी के फंक्शन को इफेक्ट करती है और उनका कॉम्बिनेशन किडनी पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालता है. खासकर जब डिहाइड्रेशन भी हो.
इनको रहना चाहिए केयरफुल
हालांकि, यह प्रॉब्लम सभी को नहीं होगी, लेकिन कुछ लोगों में इसका रिस्क ज्यादा होता है. खासकर जिन्हें पहले से ही किडनी प्रॉब्लम या दूसरी हेल्थ इश्यूज हैं, उन्हें ज्यादा केयरफुल रहना चाहिए.
एसिटामिनोफेन कर सकते हैं यूज
डॉ. अनीता लेटन की लीडरशिप में रिसर्च टीम लोगों को यह समझने के लिए मोटिवेट कर रही है कि ओवर-द-काउंटर मेडिसन भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन वाली मेडिसन के साथ रिएक्ट कर सकती हैं. अगर आप ब्लड प्रेशर की मेडिसन लेते हैं और पेन के लिए किसी मेडिसन की जरूरत है, तो आइबुप्रोफेन की जगह एसिटामिनोफेन यूज करने की एडवाइस दी जाती है, क्योंकि यह किडनी पर उतना हार्मफुल इफेक्ट नहीं डालती.
ऐसे में जरूरी है कि कोई भी नई मेडिसन लेने से पहले, यहां तक कि सिंपल पेनकिलर भी, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से कंसल्ट करना हमेशा सबसे बेस्ट होता है. यह रिसर्च एक इम्पोर्टेंट रिमाइंडर है कि मेडिसन को मिक्स करना कभी-कभी हार्मफुल हो सकता है. केयरफुल रहने से आपकी किडनी सेफ रहेगी और आपका ट्रीटमेंट सेफ और इफेक्टिव बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






