महंगी सनस्क्रीन लगाना भूल जाएंगे आप, ये है टैनिंग से बचने के कारगर घरेलू उपाय

Home Remedies for Tanning: धूप में निकलते ही सबसे पहले जो डर सताता है, वो है स्किन टैनिंग का, चेहरा झुलसने लगता है, रंगत डल हो जाती है और फिर शुरू होती है. महंगी क्रीम और सनस्क्रीन की तलाश हर कोई करता है. लेकिन क्या वाकई हर बार सौंदर्य उत्पादों पर पैसा खर्च करना जरूरी है? हमारी रसोई में ही छुपे हैं ऐसे नुस्खे, जो धूप से भी आपकी त्वचा की हिफाजत कर सकते हैं. अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं और हर बार महंगे सनस्क्रीन पर भरोसा नहीं करना चाहती, तो ये घरेलू उपाय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगे.  टमाटर का जादू टमाटर में मौजूद लाइकोपीन धूप से त्वचा को बचाने में मदद करता है. एक पका टमाटर लें, उसका रस निकालें और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें. हफ्ते में 3 बार यह तरीका अपनाएं और फर्क देखें.  ये भी पढ़े- क्या चिया सीड्स से चेहरे के दाग धब्बे हो सकते हैं कम? जानिए कैसे और इस्तेमाल का तरीका दही और बेसन का पैक दही और बेसन का पैक सबसे बेहतर उपाय है. इससे अच्छा कुछ नहीं है. यानी एक चम्मच बेसन लें और दो चम्मच दही, इसके बाद इसका पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. टैनिंग धीरे-धीरे कम होगी और त्वचा निखर उठेगी.  खीरे और गुलाब जल का टोनर खीरे का रस और गुलाब जल मिला लें. इसे फ्रिज में रखें और जब भी बाहर से आएं, चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं. यह त्वचा को ठंडक देगा और टैनिंग कम करने में मदद करेगा.  नींबू और शहद का मिश्रण नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है और शहद त्वचा को मॉइस्चर देता है. आपको बस एक चम्मच नींबू का रस लेना है और इसमें शहद मिला लेना है. इसके बाद 10 मिनट बाद धो लें. अगर स्किन सेंसिटिव है तो नींबू का इस्तेमाल सावधानी से करें.  आलू का रस आलू में मौजूद एंजाइम्स टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं. कच्चे आलू को काटकर सीधे त्वचा पर रगड़ें या उसका रस निकालकर लगाएं. रोजाना इस्तेमाल से फायदा मिलेगा.  हर बार महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेना भी जरूरी नहीं है. भारतीय रसोई में मौजूद ये घरेलू उपाय सस्ते हैं असरदार हैं और पूरी तरह से नेचुरल हैं. तो अगली बार जब धूप में निकलना हो, तो डरिए मत, इन आसान नुस्खों के साथ आप टैनिंग से बिना जेब ढीली किए ही बच सकते हैं.  ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Jun 10, 2025 - 16:30
 0
महंगी सनस्क्रीन लगाना भूल जाएंगे आप, ये है टैनिंग से बचने के कारगर घरेलू उपाय

Home Remedies for Tanning: धूप में निकलते ही सबसे पहले जो डर सताता है, वो है स्किन टैनिंग का, चेहरा झुलसने लगता है, रंगत डल हो जाती है और फिर शुरू होती है. महंगी क्रीम और सनस्क्रीन की तलाश हर कोई करता है. लेकिन क्या वाकई हर बार सौंदर्य उत्पादों पर पैसा खर्च करना जरूरी है? हमारी रसोई में ही छुपे हैं ऐसे नुस्खे, जो धूप से भी आपकी त्वचा की हिफाजत कर सकते हैं. अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं और हर बार महंगे सनस्क्रीन पर भरोसा नहीं करना चाहती, तो ये घरेलू उपाय आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होंगे. 

टमाटर का जादू

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन धूप से त्वचा को बचाने में मदद करता है. एक पका टमाटर लें, उसका रस निकालें और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें. हफ्ते में 3 बार यह तरीका अपनाएं और फर्क देखें. 

ये भी पढ़े- क्या चिया सीड्स से चेहरे के दाग धब्बे हो सकते हैं कम? जानिए कैसे और इस्तेमाल का तरीका

दही और बेसन का पैक

दही और बेसन का पैक सबसे बेहतर उपाय है. इससे अच्छा कुछ नहीं है. यानी एक चम्मच बेसन लें और दो चम्मच दही, इसके बाद इसका पेस्ट बना लें. इसे चेहरे और हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. टैनिंग धीरे-धीरे कम होगी और त्वचा निखर उठेगी. 

खीरे और गुलाब जल का टोनर

खीरे का रस और गुलाब जल मिला लें. इसे फ्रिज में रखें और जब भी बाहर से आएं, चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं. यह त्वचा को ठंडक देगा और टैनिंग कम करने में मदद करेगा. 

नींबू और शहद का मिश्रण

नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है और शहद त्वचा को मॉइस्चर देता है. आपको बस एक चम्मच नींबू का रस लेना है और इसमें शहद मिला लेना है. इसके बाद 10 मिनट बाद धो लें. अगर स्किन सेंसिटिव है तो नींबू का इस्तेमाल सावधानी से करें. 

आलू का रस

आलू में मौजूद एंजाइम्स टैनिंग को हल्का करने में मदद करते हैं. कच्चे आलू को काटकर सीधे त्वचा पर रगड़ें या उसका रस निकालकर लगाएं. रोजाना इस्तेमाल से फायदा मिलेगा. 

हर बार महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेना भी जरूरी नहीं है. भारतीय रसोई में मौजूद ये घरेलू उपाय सस्ते हैं असरदार हैं और पूरी तरह से नेचुरल हैं. तो अगली बार जब धूप में निकलना हो, तो डरिए मत, इन आसान नुस्खों के साथ आप टैनिंग से बिना जेब ढीली किए ही बच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow