आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी का डीमर्जर, 22 मई को रिकॉर्ड और एक्स-डेट; आज शेयर खरीदने का आखिरी मौका

Aditya Birla Fashion Demerger: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयर बुधवार को फोकस में हैं क्योंकि टी+1 सेटलमेंट के तहत यह निवेशकों के लिए शेयर खरीदने का आखिरी सेशन है. कंपनी मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल के कारोबार को डीमर्ज करने जा रही है. इस डीमर्जर के तहत लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाई जाएगी, जिसे Aditya Birla Lifestyle Brands Limited (ABLBL) का नाम दिया जाएगा.  क्या होगा शेयरहोल्डर्स का?  इस डीमर्जर के बाद मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल एक अलग एंटिटी होगी, जिसे  Aditya Birla Lifestyle Brands Limited (ABLBL) का नाम दिया जाएगा. डीमर्जर पूरा होने पर इस कंपनी को अलग से लिस्ट कराया जाएगा. डीमर्जर रेश्यो 1:1 सेट किया गया है. यानी कि ABFRL के शेयरहोल्डर्स के पास दोनो कंपनियों में समान शेयरहोल्डिंग होगी. जैसे कि अगर आपके पास Aditya Birla Fashion and Retail के 1 शेयर हैं, तो नई कंपनी Aditya Birla Lifestyle Brands के भी आपको 1 शेयर मिलेंगे.  Aditya Birla Lifestyle Brands के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग डेट बाद में घोषित की जाएगी। 22 मई को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट कंपनी ने बताया है कि 22 मई 2025 (गुरुवार) को डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि नई कंपनी के शेयर किन निवेशकों को मिलेंगे. 22 मई को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल अपने पास मौजूद हर शेयर के बदले आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड का एक शेयर जारी करेगा. इस स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान यह तय किया जाएगा कि नई कंपनी के शेयर के शुरुआती भाव क्या रहेंगे. इसके बाद रेगुलेटरी मंजूरी के बाद शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी.  इस तरह से होगा ब्रांड्स का बंटवारा इस डीमर्जर के बाद आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के पोर्टफोलियो में लाइफस्टाइल ब्रांड (लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड), कैजुअल वियर (अमेरिकन ईगल और फॉरएवर 21), स्पोर्ट्सवियर (रीबॉक) और इनरवियर व्यवसाय (वैन ह्यूसेन ब्रांड के तहत) शामिल होंगे. जबकि ABFRL डिजिटल ब्रांड्स, एथनिक पोर्टफोलियो, लग्जरी और वैल्यू रिटेल के कारोबार को देखेगी. दोनों कंपनियों के बीच संपत्ति और देनदारियों का बंटवारा किया जाएगा. 31 मार्च, 2024 तक आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल की कुल उधारी 3,000 करोड़ रुपये थी. इसमें से 1000 करोड़ रुपये का कर्ज आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स को जाएगा और बाकी आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल के पास रहेगी. डीमर्जर के 12 महीने के भीतर ABFRL का बैलेंस शीट को मजबूत करने और बाकी बिजनेस के ग्रोथ को फंड देने के लिए ने 2,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्लान है.  आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 3.01 परसेंट गिरकर 277.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 1.05 परसेंट की गिरावट आई.  ये भी पढ़ें: 1157 करोड़ की सैलरी पाकर सुंदर पिचई, सत्य नडेला को छोड़ा पीछे, जानें कौन हैं टेस्ला के CFO वैभव तनेजा?  

May 21, 2025 - 15:30
 0
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी का डीमर्जर, 22 मई को रिकॉर्ड और एक्स-डेट; आज शेयर खरीदने का आखिरी मौका

Aditya Birla Fashion Demerger: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयर बुधवार को फोकस में हैं क्योंकि टी+1 सेटलमेंट के तहत यह निवेशकों के लिए शेयर खरीदने का आखिरी सेशन है. कंपनी मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल के कारोबार को डीमर्ज करने जा रही है. इस डीमर्जर के तहत लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाई जाएगी, जिसे Aditya Birla Lifestyle Brands Limited (ABLBL) का नाम दिया जाएगा. 

क्या होगा शेयरहोल्डर्स का? 

इस डीमर्जर के बाद मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल एक अलग एंटिटी होगी, जिसे  Aditya Birla Lifestyle Brands Limited (ABLBL) का नाम दिया जाएगा. डीमर्जर पूरा होने पर इस कंपनी को अलग से लिस्ट कराया जाएगा. डीमर्जर रेश्यो 1:1 सेट किया गया है. यानी कि ABFRL के शेयरहोल्डर्स के पास दोनो कंपनियों में समान शेयरहोल्डिंग होगी. जैसे कि अगर आपके पास Aditya Birla Fashion and Retail के 1 शेयर हैं, तो नई कंपनी Aditya Birla Lifestyle Brands के भी आपको 1 शेयर मिलेंगे.  Aditya Birla Lifestyle Brands के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग डेट बाद में घोषित की जाएगी।

22 मई को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट

कंपनी ने बताया है कि 22 मई 2025 (गुरुवार) को डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि नई कंपनी के शेयर किन निवेशकों को मिलेंगे. 22 मई को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल अपने पास मौजूद हर शेयर के बदले आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड का एक शेयर जारी करेगा. इस स्पेशल प्री-ओपन सेशन के दौरान यह तय किया जाएगा कि नई कंपनी के शेयर के शुरुआती भाव क्या रहेंगे. इसके बाद रेगुलेटरी मंजूरी के बाद शेयर मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी. 

इस तरह से होगा ब्रांड्स का बंटवारा

इस डीमर्जर के बाद आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के पोर्टफोलियो में लाइफस्टाइल ब्रांड (लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड), कैजुअल वियर (अमेरिकन ईगल और फॉरएवर 21), स्पोर्ट्सवियर (रीबॉक) और इनरवियर व्यवसाय (वैन ह्यूसेन ब्रांड के तहत) शामिल होंगे. जबकि ABFRL डिजिटल ब्रांड्स, एथनिक पोर्टफोलियो, लग्जरी और वैल्यू रिटेल के कारोबार को देखेगी. दोनों कंपनियों के बीच संपत्ति और देनदारियों का बंटवारा किया जाएगा.

31 मार्च, 2024 तक आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल की कुल उधारी 3,000 करोड़ रुपये थी. इसमें से 1000 करोड़ रुपये का कर्ज आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स को जाएगा और बाकी आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल के पास रहेगी. डीमर्जर के 12 महीने के भीतर ABFRL का बैलेंस शीट को मजबूत करने और बाकी बिजनेस के ग्रोथ को फंड देने के लिए ने 2,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का प्लान है. 

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 3.01 परसेंट गिरकर 277.45 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 1.05 परसेंट की गिरावट आई. 

ये भी पढ़ें:

1157 करोड़ की सैलरी पाकर सुंदर पिचई, सत्य नडेला को छोड़ा पीछे, जानें कौन हैं टेस्ला के CFO वैभव तनेजा?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow