आखिरी गेंद पर चाहिए थे 2 रन और फिर..., वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका मैच में जबरदस्त बवाल; जानें क्या निकला रिजल्ट?

WI vs SA In World Championship Of Legends: वेस्टइंडीज चैपियंस और साउथ अफ्रीका चैपियंस (WICH vs SACH) के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में लोगों को बारिश से लेकर बॉल आउट तक सबकुछ देखने को मिला. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये मैच 20-20 ओवर का था, लेकिन बारिश की वजह से मैच 11 ओवर का हो गया. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की टीम के बीच हुए इस मैच का रिजल्ट बॉल आउट से निकला. वेस्टइंडीज चैपियंस ने बनाए 79 रन वेस्टइंडीज चैंपियंस क्रिस गेल की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कप्तान केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. वहीं वॉल्टन की नाबाद 27 रनों की पारी ने कैरेबियाई टीम के स्कोर को 79 के स्कोर पर पहुंचा दिया. साउथ अफ्रीका को मिला 81 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब डकवर्थ-लुईस-स्टर्न सिस्टम (DLS) की वजह से इस टीम को 81 रन बनाने का टारगेट मिला. इस मैच में रोमांच तो तब आया, जब 11 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी बराबरी पर मैच रोका. साउथ अफ्रीका की टीम को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थी, लेकिन जोन-जोन स्मट्सं केवल एक रन ही दौड़ पाए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ. बॉल आउट से निकला फैसला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच बॉल आउट के जरिए मैच का फैसला निकाला गया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में 18 साल पुराने नियम को लाया गया. बॉल आउट में दोनों टीमों के ही पहले, दूसरे और तीसरे थ्रो खराब गए, लेकिन साउथ अफ्रीका का चौथा थ्रो सफल गया. वहीं वेस्टइंडीज को चौथी चांस में भी सफलता नहीं मिली. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां और आखिरी थ्रो भी सफल किया, इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने इस चैंपियनशिप का पहला मैच जीत लिया. यह भी पढ़ें IND VS ENG: करुण नायर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, टीम से निकालने की कर दी मांग! जानें क्या कहा

Jul 20, 2025 - 02:30
 0
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 2 रन और फिर..., वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका मैच में जबरदस्त बवाल; जानें क्या निकला रिजल्ट?

WI vs SA In World Championship Of Legends: वेस्टइंडीज चैपियंस और साउथ अफ्रीका चैपियंस (WICH vs SACH) के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में लोगों को बारिश से लेकर बॉल आउट तक सबकुछ देखने को मिला. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये मैच 20-20 ओवर का था, लेकिन बारिश की वजह से मैच 11 ओवर का हो गया. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की टीम के बीच हुए इस मैच का रिजल्ट बॉल आउट से निकला.

वेस्टइंडीज चैपियंस ने बनाए 79 रन

वेस्टइंडीज चैंपियंस क्रिस गेल की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कप्तान केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. वहीं लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. वहीं वॉल्टन की नाबाद 27 रनों की पारी ने कैरेबियाई टीम के स्कोर को 79 के स्कोर पर पहुंचा दिया.

साउथ अफ्रीका को मिला 81 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब डकवर्थ-लुईस-स्टर्न सिस्टम (DLS) की वजह से इस टीम को 81 रन बनाने का टारगेट मिला. इस मैच में रोमांच तो तब आया, जब 11 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी बराबरी पर मैच रोका. साउथ अफ्रीका की टीम को आखिरी बॉल पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थी, लेकिन जोन-जोन स्मट्सं केवल एक रन ही दौड़ पाए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

बॉल आउट से निकला फैसला

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच बॉल आउट के जरिए मैच का फैसला निकाला गया. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में 18 साल पुराने नियम को लाया गया. बॉल आउट में दोनों टीमों के ही पहले, दूसरे और तीसरे थ्रो खराब गए, लेकिन साउथ अफ्रीका का चौथा थ्रो सफल गया. वहीं वेस्टइंडीज को चौथी चांस में भी सफलता नहीं मिली. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां और आखिरी थ्रो भी सफल किया, इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने इस चैंपियनशिप का पहला मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: करुण नायर पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, टीम से निकालने की कर दी मांग! जानें क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow