IPL 2025 फाइनल से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंकाया

Heinrich Klaasen Retirement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़े सम्मान की बात रही और संन्यास का फैसला उनके लिए बहुत कठिन रहा. क्लासेन ने एक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 3,245 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग तस्वीर शेयर की है, जिसके माध्यम से उन्होंने फैसला सुनाया कि वो क्रिकेट से दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का विषय रहा, मैं बचपन से यही सपना देखा करता था." क्लासेन ने यह भी कहा कि इस शानदार क्रिकेट करियर में उन्हें ऐसे लोग भी मिले, जिनके साथ से उनका जीवन ही बदल गया. हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का कारण बताते हुए कहा कि, "मैं अब उम्मीद कर रहा हूं कि परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाऊंगा क्योंकि रिटायरमेंट के बाद मैं ऐसा कर पाऊंगा." क्लासेन ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है.    अपडेट जारी है...

Jun 2, 2025 - 15:30
 0
IPL 2025 फाइनल से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास, अचानक रिटायरमेंट लेकर चौंकाया

Heinrich Klaasen Retirement: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सबसे बड़े सम्मान की बात रही और संन्यास का फैसला उनके लिए बहुत कठिन रहा. क्लासेन ने एक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 3,245 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग तस्वीर शेयर की है, जिसके माध्यम से उन्होंने फैसला सुनाया कि वो क्रिकेट से दूर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का विषय रहा, मैं बचपन से यही सपना देखा करता था." क्लासेन ने यह भी कहा कि इस शानदार क्रिकेट करियर में उन्हें ऐसे लोग भी मिले, जिनके साथ से उनका जीवन ही बदल गया.

हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का कारण बताते हुए कहा कि, "मैं अब उम्मीद कर रहा हूं कि परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाऊंगा क्योंकि रिटायरमेंट के बाद मैं ऐसा कर पाऊंगा." क्लासेन ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है. 

 

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow