'अमेरिका से ज्यादा भारत का योगदान', ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर RBI गवर्नर का पहला रिएक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर फिर से टैरिफ बढ़ाने की धमकियां दे रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में मॉस्को की मदद कर रहा है. भारत पर टैरिफ के ऐलान से पहले ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहा था, जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उन्हें दो टूक जवाब दिया है. 'अमेरिका से ज्यादा भारत का योगदान' आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है और दुनिया के विकास में अमेरिका से ज्यादा योगदान दे रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम दुनिया के विकास में लगभग 18 फीसदी को योगदान दे रहे हैं, जो करीब 11 फीसदी योगदान देने वाले अमेरिका से कहीं अधिक है. 'हमारे लिए देश के नागरिकों का हित सबसे ऊपर' संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल ग्रोथ दर 3 फीसदी रहने का अनुमान है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बुधवार (6 अगस्त 2025) को कहा कि हमारे लिए देश के नागरिकों का हित और कल्याण सबसे ऊपर है. देश के नागरिक विशेष रूप से समाज के सबसे निचले तबके पर खड़े लोग हमारे अस्तित्व का मूल कारण हैं. संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर भारत को रूस के अलावा किसी और देश से तेल खरीदने पर मजबूर किया गया तो भी हमारी घरेलू मुद्रास्फीति प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार शुल्क में कटौती कर आम लोगों को राहत दे सकती है. उन्होंने कहा, 'आरबीआई में भारत के नागरिकों का हित और कल्याण सर्वोपरि है. सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के साथ भारत के लोग हमारे अस्तित्व का मूल कारण है. इसी को ध्यान में रखकर हम नागिरकों के हित में कई कदम उठा रहे हैं.' ये भी पढ़ें : अनाथ बच्चों को RTE act के तहत स्कूलों में प्रवेश की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने सही कहा, राज्यों को 4 सप्ताह में अधिसूचना जारी करने का दिया निर्देश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर फिर से टैरिफ बढ़ाने की धमकियां दे रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में मॉस्को की मदद कर रहा है. भारत पर टैरिफ के ऐलान से पहले ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहा था, जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उन्हें दो टूक जवाब दिया है.
'अमेरिका से ज्यादा भारत का योगदान'
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है और दुनिया के विकास में अमेरिका से ज्यादा योगदान दे रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम दुनिया के विकास में लगभग 18 फीसदी को योगदान दे रहे हैं, जो करीब 11 फीसदी योगदान देने वाले अमेरिका से कहीं अधिक है.
'हमारे लिए देश के नागरिकों का हित सबसे ऊपर'
संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल ग्रोथ दर 3 फीसदी रहने का अनुमान है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बुधवार (6 अगस्त 2025) को कहा कि हमारे लिए देश के नागरिकों का हित और कल्याण सबसे ऊपर है. देश के नागरिक विशेष रूप से समाज के सबसे निचले तबके पर खड़े लोग हमारे अस्तित्व का मूल कारण हैं.
संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर भारत को रूस के अलावा किसी और देश से तेल खरीदने पर मजबूर किया गया तो भी हमारी घरेलू मुद्रास्फीति प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार शुल्क में कटौती कर आम लोगों को राहत दे सकती है.
उन्होंने कहा, 'आरबीआई में भारत के नागरिकों का हित और कल्याण सर्वोपरि है. सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के साथ भारत के लोग हमारे अस्तित्व का मूल कारण है. इसी को ध्यान में रखकर हम नागिरकों के हित में कई कदम उठा रहे हैं.'
What's Your Reaction?






