'ट्रंप ने 11 दिनों में सीजफायर पर 8 बार दिया बयान, लेकिन PM मोदी चुप', जयराम रमेश ने सरकार पर उठाए सवाल

Jairam Ramesh on PM Modi: कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी से चार सवाल पूछे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर ध्यान भटकाने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “आज यानी मंगलवार (27 मई, 2025) को पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है और आज के दिन भी देश का स्वयंभू सर्वोच्च नेता और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाला मास्टर डिस्टोरियन नेहरू-विरोध में सक्रिय है. यह बेहद दुखद और निंदनीय प्रयास है उन गंभीर सवालों से ध्यान भटकाने का, जिनका जवाब उन्हें देना चाहिए.” जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से किए चार सवाल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को लेकर दो सवाल किए. इसमें पहले सवाल में कांग्रेस नेता ने पूछा, “आखिर क्यों पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले के दोषी आतंकी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वही आतंकी पुंछ (दिसंबर 2023), गंगगीर (अक्टूबर 2024) और गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) के हमलों में भी शामिल थे?” जयराम रमेश ने दूसरे सवाल में पूछा, “भारत को बार-बार पाकिस्तान के साथ एक ही तराजू में रखे जाने पर और पाकिस्तान को अलग-थलग करने की हमारी कूटनीति और वैश्विक नैरेटिव की विफलता पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?” अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों को लेकर पूछा तीसरा सवाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पिछले 11 दिनों में 8 बार दिए गए बयानों पर हमारे प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं, वो भी तब जब उन्हीं बयानों के कारण ऑपरेशन सिंदूर को रोकना पड़ा? चीन-पाकिस्तान की नजदीकी पर पीएम की चुप्पी पर चौथा सवाल चीन और पाकिस्तान के बीच गहराता सैन्य गठजोड़ अब पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट हो चुका है, फिर भी प्रधानमंत्री चुप हैं. चीन को उन्होंने 19 जून, 2020 को सार्वजनिक मंच से क्लीन चिट दी थी और चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है.

May 28, 2025 - 02:30
 0
'ट्रंप ने 11 दिनों में सीजफायर पर 8 बार दिया बयान, लेकिन PM मोदी चुप', जयराम रमेश ने सरकार पर उठाए सवाल

Jairam Ramesh on PM Modi: कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी से चार सवाल पूछे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर ध्यान भटकाने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “आज यानी मंगलवार (27 मई, 2025) को पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है और आज के दिन भी देश का स्वयंभू सर्वोच्च नेता और इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने वाला मास्टर डिस्टोरियन नेहरू-विरोध में सक्रिय है. यह बेहद दुखद और निंदनीय प्रयास है उन गंभीर सवालों से ध्यान भटकाने का, जिनका जवाब उन्हें देना चाहिए.”

जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से किए चार सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को लेकर दो सवाल किए. इसमें पहले सवाल में कांग्रेस नेता ने पूछा, “आखिर क्यों पहलगाम में हुए क्रूरतम आतंकी हमले के दोषी आतंकी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वही आतंकी पुंछ (दिसंबर 2023), गंगगीर (अक्टूबर 2024) और गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) के हमलों में भी शामिल थे?”

जयराम रमेश ने दूसरे सवाल में पूछा, “भारत को बार-बार पाकिस्तान के साथ एक ही तराजू में रखे जाने पर और पाकिस्तान को अलग-थलग करने की हमारी कूटनीति और वैश्विक नैरेटिव की विफलता पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?”

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयानों को लेकर पूछा तीसरा सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पिछले 11 दिनों में 8 बार दिए गए बयानों पर हमारे प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं, वो भी तब जब उन्हीं बयानों के कारण ऑपरेशन सिंदूर को रोकना पड़ा?

चीन-पाकिस्तान की नजदीकी पर पीएम की चुप्पी पर चौथा सवाल

चीन और पाकिस्तान के बीच गहराता सैन्य गठजोड़ अब पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट हो चुका है, फिर भी प्रधानमंत्री चुप हैं. चीन को उन्होंने 19 जून, 2020 को सार्वजनिक मंच से क्लीन चिट दी थी और चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow