अमेरिका ने जापान के साथ की अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, 15 परसेंट का लगाया टैरिफ
US-Japan Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ ट्रेड डील का ऐलान किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि इस डील के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर (407 अरब पाउंड) का निवेश करेगा और उसे 15 परसेंट का रेसिप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा. इसे अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील बताते हुए ट्रंप ने दावा किया है कि इससे अमेरिका को 90 परसेंट प्रॉफिट होगा. इससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी. ट्रंप ने यह भी जानकारी कि इस डील के जरिए जापान की इकोनॉमी में कार, ट्रक, चावल व कई अन्य कृषि उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी.ट्रंप ने मंगलवार शाम व्हाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान कहा, मैंने अभी-अभी इतिहास का सबसे बड़ा व्यापार समझौता किया है. मुझे लगता है कि यह शायद जापान के साथ इतिहास का सबसे बड़ा समझौता है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी ट्रंप के इस ऐलान का स्वागत किया. उन्होंने कहा, यह अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष वाले देशों पर लगाया गया अब तक का सबसे कम टैरिफ है. इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने जापान पर 24 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 परसेंट कर दिया गया. अब इसे घटाकर 15 परसेंट कर दिया गया है. ट्रंप ने सभी देशों से अमेरिका में आयात होने वाले ऑटोमोबाइल्स पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने की भी घोषणा की थी. अब यह साफ नहीं है कि जापान के साथ हुई इस ट्रेड डील के तहत जापान को कार और ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले इस टैरिफ से राहत दी जाएगी या नहीं? इसी के साथ ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड डील होने का भी ऐलान किया है. जल्द ही कई और समझौते होने वाले हैं. इधर, अमेरिका और जापान के बीच इस कारोबारी सौदे का असर जापान के शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. जापान का बेंचमार्क शेयर इंडेक्स 3.21 परसेंट की बढ़त के साथ 41,051.50 पर कारोबार करता नजर आया. टोयोटा, निसान और होंडा जैसे कई शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. ये भी पढ़ें: भारत के लिए आयी अच्छी खबर, जानकर चीन-पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची
US-Japan Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ ट्रेड डील का ऐलान किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि इस डील के तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर (407 अरब पाउंड) का निवेश करेगा और उसे 15 परसेंट का रेसिप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा. इसे अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील बताते हुए ट्रंप ने दावा किया है कि इससे अमेरिका को 90 परसेंट प्रॉफिट होगा. इससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी.
ट्रंप ने यह भी जानकारी कि इस डील के जरिए जापान की इकोनॉमी में कार, ट्रक, चावल व कई अन्य कृषि उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी.ट्रंप ने मंगलवार शाम व्हाइट हाउस में एक इवेंट के दौरान कहा, मैंने अभी-अभी इतिहास का सबसे बड़ा व्यापार समझौता किया है. मुझे लगता है कि यह शायद जापान के साथ इतिहास का सबसे बड़ा समझौता है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी ट्रंप के इस ऐलान का स्वागत किया. उन्होंने कहा, यह अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष वाले देशों पर लगाया गया अब तक का सबसे कम टैरिफ है.
इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने जापान पर 24 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 परसेंट कर दिया गया. अब इसे घटाकर 15 परसेंट कर दिया गया है. ट्रंप ने सभी देशों से अमेरिका में आयात होने वाले ऑटोमोबाइल्स पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने की भी घोषणा की थी. अब यह साफ नहीं है कि जापान के साथ हुई इस ट्रेड डील के तहत जापान को कार और ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले इस टैरिफ से राहत दी जाएगी या नहीं? इसी के साथ ट्रंप ने बुधवार को यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड डील होने का भी ऐलान किया है. जल्द ही कई और समझौते होने वाले हैं.
इधर, अमेरिका और जापान के बीच इस कारोबारी सौदे का असर जापान के शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. जापान का बेंचमार्क शेयर इंडेक्स 3.21 परसेंट की बढ़त के साथ 41,051.50 पर कारोबार करता नजर आया. टोयोटा, निसान और होंडा जैसे कई शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:
भारत के लिए आयी अच्छी खबर, जानकर चीन-पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची
What's Your Reaction?