अब आधे घंटे से भी कम समय में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी, जानें कब बनकर तैयार होगा देश का सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे?

India Longest Passenger Ropeway: गर्मी का मौसम चल रहा है. इस दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की तादात बढ़ेगी. इस कड़ी में लोग पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने जाएंगे. आमतौर पर मसूरी जाने वाले देहरादून भी घूमकर आते हैं. इसके लिए बस, कार या टैक्सी किराए पर ले लेते हैं. सफर में 1 से 1.5 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन अब आप आधे घंटे से भी कम समय में देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे.  20 मिनट में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी दरअसल, देहरादून और मसूरी के बीच देश के सबसे लंबे रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. एक बार इसके बन जाने पर उत्तराखंड के दो जाने-माने हॉलिडे डेस्टिनेशंस के बीच की दूरी घटकर महज 20 मिनट रह जाएगी. दोनों शहरों के बीच बनाए जा रहे इस 5.2 किलोमीटर लंबे रोपवे के 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है. लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई तक जाने वाला यह रोपवे दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सबसे लंबा रोपवे होगा और दुनिया में सबसे लंबे रोपवे में से एक होगा.  इस कंपनी पर है प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी  मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनो-केबल डिटैचेबल गोंडोला सिस्टम पर बेस्ड इस रोपवे को मसूरी स्काई कार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है, जो FIL इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, फ्रांस की पोमा एसएएस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी का कंसोर्टियम है. इस रोपवे को बनाने का मकसद हिमालयन रीजन में पर्यटन को बढ़ावा देना और शहरों में यातायात को सुगम बनाना है.  यहां भी रोपवे बनाने पर हो रहा काम इसके अलावा, कंपनी को यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट भी मिला है, जो खरसाली से यमुनोत्री तक 3.8 किलोमीटर लंबा होगा. इससे हजारों की तादात में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. इसी के साथ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए भी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. 4,081 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ में बनने वाले 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे से महज 60 मिनट में  सोनप्रयाग से केदारनाथ पहुंचा जा सकेगा. अभी सफर में 6-7 घंटे का वक्त लगता है. इसी तरह से हेमकुंड साहिब के लिए भी 12.4 किलोमीटर लंबे रोपवे को बनाने की मंजूरी दी गई है. इसे बनाने में 2,730 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इससे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक जाने में 45 मिनट तक का वक्त घट जाएगा.  ये भी पढ़ें: अच्छा तो इस तरह से चीन करता है पाकिस्तान की मदद... सोशल मीडिया पर खुली पोल तो देने लगा सफाई

May 13, 2025 - 15:30
 0
अब आधे घंटे से भी कम समय में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी, जानें कब बनकर तैयार होगा देश का सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे?

India Longest Passenger Ropeway: गर्मी का मौसम चल रहा है. इस दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की तादात बढ़ेगी. इस कड़ी में लोग पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने जाएंगे. आमतौर पर मसूरी जाने वाले देहरादून भी घूमकर आते हैं. इसके लिए बस, कार या टैक्सी किराए पर ले लेते हैं. सफर में 1 से 1.5 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन अब आप आधे घंटे से भी कम समय में देहरादून से मसूरी पहुंच जाएंगे. 

20 मिनट में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी

दरअसल, देहरादून और मसूरी के बीच देश के सबसे लंबे रोपवे का निर्माण किया जा रहा है. एक बार इसके बन जाने पर उत्तराखंड के दो जाने-माने हॉलिडे डेस्टिनेशंस के बीच की दूरी घटकर महज 20 मिनट रह जाएगी. दोनों शहरों के बीच बनाए जा रहे इस 5.2 किलोमीटर लंबे रोपवे के 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है. लगभग 1,000 मीटर की ऊंचाई तक जाने वाला यह रोपवे दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सबसे लंबा रोपवे होगा और दुनिया में सबसे लंबे रोपवे में से एक होगा. 

इस कंपनी पर है प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मोनो-केबल डिटैचेबल गोंडोला सिस्टम पर बेस्ड इस रोपवे को मसूरी स्काई कार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है, जो FIL इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, फ्रांस की पोमा एसएएस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी का कंसोर्टियम है. इस रोपवे को बनाने का मकसद हिमालयन रीजन में पर्यटन को बढ़ावा देना और शहरों में यातायात को सुगम बनाना है. 

यहां भी रोपवे बनाने पर हो रहा काम

इसके अलावा, कंपनी को यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट भी मिला है, जो खरसाली से यमुनोत्री तक 3.8 किलोमीटर लंबा होगा. इससे हजारों की तादात में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी. इसी के साथ केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए भी रोपवे का निर्माण किया जा रहा है.

4,081 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ में बनने वाले 12.9 किलोमीटर लंबा रोपवे से महज 60 मिनट में  सोनप्रयाग से केदारनाथ पहुंचा जा सकेगा. अभी सफर में 6-7 घंटे का वक्त लगता है.

इसी तरह से हेमकुंड साहिब के लिए भी 12.4 किलोमीटर लंबे रोपवे को बनाने की मंजूरी दी गई है. इसे बनाने में 2,730 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इससे गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक जाने में 45 मिनट तक का वक्त घट जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

अच्छा तो इस तरह से चीन करता है पाकिस्तान की मदद... सोशल मीडिया पर खुली पोल तो देने लगा सफाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow