UPSC एनडीए और सीडीएस 2 के लिए फटाफट करें आवेदन, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

अगर आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी), NA (नवल एकेडमी) और CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) 2 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आज यानी 17 जून आवेदन करने का अंतिम दिन है.जो उम्मीदवार अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास यह आखिरी मौका है. अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो बिना समय गंवाए आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.कहां और कैसे करें आवेदन?इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य है. आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. यहां से आप NDA और CDS दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फॉर्म भर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरें और मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें.कितनी है आवेदन फीस?जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. SC, ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. अगर कोई उम्मीदवार शुल्क नहीं भरता है, तो उसका आवेदन निरस्त हो जाएगा.पात्रता क्या होनी चाहिए?NDA और NA परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की हो. खासकर नौसेना अकादमी (NA) के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय अनिवार्य हैं. वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो इस समय 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं. CDS परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को आयोग द्वारा तय आयु सीमा में भी आना चाहिए.परीक्षा कब होगी?UPSC द्वारा NDA और CDS परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. ये भी पढ़ें: डीयू में एडमिशन का इंतजार खत्म! आज से शुरू होगी स्नातक दाखिले की प्रक्रिया, जानिए पूरी जानकारी

Jun 17, 2025 - 14:30
 0
UPSC एनडीए और सीडीएस 2 के लिए फटाफट करें आवेदन, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

अगर आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी), NA (नवल एकेडमी) और CDS (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) 2 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आज यानी 17 जून आवेदन करने का अंतिम दिन है.

जो उम्मीदवार अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास यह आखिरी मौका है. अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो बिना समय गंवाए आज ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

कहां और कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य है. आवेदन करने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. यहां से आप NDA और CDS दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग फॉर्म भर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरें और मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें.

कितनी है आवेदन फीस?

जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. SC, ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. अगर कोई उम्मीदवार शुल्क नहीं भरता है, तो उसका आवेदन निरस्त हो जाएगा.

पात्रता क्या होनी चाहिए?

NDA और NA परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की हो. खासकर नौसेना अकादमी (NA) के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय अनिवार्य हैं. वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो इस समय 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं. CDS परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को आयोग द्वारा तय आयु सीमा में भी आना चाहिए.

परीक्षा कब होगी?

UPSC द्वारा NDA और CDS परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: डीयू में एडमिशन का इंतजार खत्म! आज से शुरू होगी स्नातक दाखिले की प्रक्रिया, जानिए पूरी जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow