Tejas Mk2: पाकिस्तान का अपना ही उसे... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब नई तैयारी! क्या करने जा रहा भारत

तेजस Mk1A फाइटर जेट के लिए भारत को अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से दो इंजन मिले हैं. हालांकि इन इंजनों के मिलने में सालभर से ज्यादा की देरी हुई है और तीसरा इंजन इसी महीने मिल जाएगा.  इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जनरल इलेक्ट्रिक अक्टूबर के बाद हर महीने दो इंजन देगा. इससे पहले यह खबरें आ रही थीं कि भारत अमेरिका से रक्षा सौदा रोक सकता है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के वायुसैनिक ठिकानों को तबाह करने वाले भारतीय वायुसेना के जंगी बेड़े में तेजस के शामिल होने से भारत की रक्षा क्षमता में काफी इजाफा होगा.  तेजस विमानों के इंजन को लेकर चल रही बातरिपोर्ट के अनुसार 99 इंजनों के शुरुआती ऑर्डर के लिए बात चल रही है. इसके अलावा 97 और तेजस Mk1A विमानों के लिए भी बात हो रही है. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार F-404 इंजन के फॉलो-अप ऑर्डर का सौदा लगभग पूरा हो गया है. यह अगस्त के अंत तक हो सकता है. भारत में बनने वाले AMCA और तेजस Mk2 विमानों के लिए अमेरिका से F414 इंजन खरीदने पर भी बात चल रही है. F414 इंजन पर भी बातचीत चल रही है और तकनीकी बातें पूरी हो चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार इसे पूरा होने में कुछ महीने लग सकते हैं.  ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कई मिलियन डॉलर का नुकसानरिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के एफ-16 ब्लॉक 52 फाइटर जेट के 4 लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए, इससे कुल करीब 350 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. यहां तक कि पाकिस्तान की बेहद ताकतवर मानी जाने वाली शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह होने का भी दावा किया गया. इससे पाकिस्तान को 8 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.  रॉयटर्स की ख़बर का सरकारी सूत्रों ने किया खंडन   सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स की उस खबर को गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप द्वारा टैरिफ 50 प्रतिशत बढ़ाने के बाद भारत अमेरिका से हथियार और विमान खरीदना रोक सकता है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह खबर झूठी और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन, डीसी के साथ रक्षा सौदे रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. रक्षा खरीद पहले की तरह ही चल रही है. अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत में रक्षा खरीद पर बातचीत करने आएगी. MoD के सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से 6 और P 8I विमान खरीदने पर बातचीत चल रही है. ये भी पढ़ें Teji Bachchan: सोनिया गांधी जिन्हें कहती थीं तीसरी मां, अचानक उनका नाटक देखने पहुंच गए थे पूर्व पीएम नेहरू

Aug 12, 2025 - 12:30
 0
Tejas Mk2: पाकिस्तान का अपना ही उसे... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब नई तैयारी! क्या करने जा रहा भारत

तेजस Mk1A फाइटर जेट के लिए भारत को अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से दो इंजन मिले हैं. हालांकि इन इंजनों के मिलने में सालभर से ज्यादा की देरी हुई है और तीसरा इंजन इसी महीने मिल जाएगा. 

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जनरल इलेक्ट्रिक अक्टूबर के बाद हर महीने दो इंजन देगा. इससे पहले यह खबरें आ रही थीं कि भारत अमेरिका से रक्षा सौदा रोक सकता है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के वायुसैनिक ठिकानों को तबाह करने वाले भारतीय वायुसेना के जंगी बेड़े में तेजस के शामिल होने से भारत की रक्षा क्षमता में काफी इजाफा होगा. 

तेजस विमानों के इंजन को लेकर चल रही बात
रिपोर्ट के अनुसार 99 इंजनों के शुरुआती ऑर्डर के लिए बात चल रही है. इसके अलावा 97 और तेजस Mk1A विमानों के लिए भी बात हो रही है. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार F-404 इंजन के फॉलो-अप ऑर्डर का सौदा लगभग पूरा हो गया है. यह अगस्त के अंत तक हो सकता है. भारत में बनने वाले AMCA और तेजस Mk2 विमानों के लिए अमेरिका से F414 इंजन खरीदने पर भी बात चल रही है. F414 इंजन पर भी बातचीत चल रही है और तकनीकी बातें पूरी हो चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार इसे पूरा होने में कुछ महीने लग सकते हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कई मिलियन डॉलर का नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के एफ-16 ब्लॉक 52 फाइटर जेट के 4 लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए, इससे कुल करीब 350 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. यहां तक कि पाकिस्तान की बेहद ताकतवर मानी जाने वाली शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह होने का भी दावा किया गया. इससे पाकिस्तान को 8 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. 

रॉयटर्स की ख़बर का सरकारी सूत्रों ने किया खंडन   
सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स की उस खबर को गलत बताया है, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप द्वारा टैरिफ 50 प्रतिशत बढ़ाने के बाद भारत अमेरिका से हथियार और विमान खरीदना रोक सकता है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह खबर झूठी और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन, डीसी के साथ रक्षा सौदे रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. रक्षा खरीद पहले की तरह ही चल रही है. अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत में रक्षा खरीद पर बातचीत करने आएगी. MoD के सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से 6 और P 8I विमान खरीदने पर बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें

Teji Bachchan: सोनिया गांधी जिन्हें कहती थीं तीसरी मां, अचानक उनका नाटक देखने पहुंच गए थे पूर्व पीएम नेहरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow