Share Market में इस हफ्ते कैसे रहेगी चाल, कौनसे Shares पर रहेगा Focus | Paisa Live
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex 742.74 अंक यानी 0.90% और NSE Nifty 181.45 अंक यानी 0.72% नीचे बंद हुआ। इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण रहा कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q1 Results) का दबाव, जिसमें कई स्टॉक्स पर नेगेटिव असर पड़ा। साथ ही, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा की गई भारी बिकवाली ने भी बाजार की भावनाओं को प्रभावित किया। FII ने बीते कुछ दिनों में 10,169 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है, जिससे बाजार में कमजोरी आई।हालांकि आने वाला सप्ताह बाजार के लिए बेहद अहम हो सकता है। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, और इन कंपनियों के अच्छे नतीजों की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके अलावा UltraTech Cement, Infosys, Eternal, Bajaj Finance और Nestle जैसी कंपनियों के भी नतीजे आने वाले हैं, जिनका असर बाजार की दिशा तय करेगा।साथ ही भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक की शुरुआत 1 अगस्त से पहले हो सकती है, जिससे बाजार को राहत मिल सकती है। हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के BRICS देशों के प्रति सख्त रवैये से भारत को कुछ नकारात्मक प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, आगामी सप्ताह बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने की संभावना है।

What's Your Reaction?






