RCB vs KKR: आज लाल नहीं सफेद होगा बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, विराट कोहली के लिए स्पेशल तैयारी

RCB vs KKR: IPL 2025 आज से दोबारा शुरू हो रहा है. बेंगलुरु में RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस करोड़ों में है और जब बेंगलुरु में मैच हो रहा होता है तो RCB की जर्सी पहने फैंस के कारण पूरा मैदान लाल दिखने लगता है. 17 मई को यह सब बदलने वाला है क्योंकि इस दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम लाल नहीं बल्कि सफेद रंग से रंगा होगा. यहां जानिए आखिर ऐसा क्यों होगा? सफेद हो जाएगा चिन्नास्वामी स्टेडियम यह मामला विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा है. सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 की वापसी हो रही है, जहां पहले ही मैच में RCB खेलती हुई दिखेगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं. विराट कोहली के सम्मान में लोगों ने अलग जर्सी तैयार की है. इस सफेद टी-शर्ट के पीछे विराट कोहली का नाम, उनका जर्सी नंबर और उसके नीचे भी एक खास मैसेज लिखा हुआ है. जर्सी नंबर के नीचे 'Tribute to The King Kohli' लिखा है. कुछ फैंस एक अलग डिजाइन की जर्सी पहने हुए दिखे, जिसके पीछे अंग्रेजी भाषा में 'The Man The Myth The Legend' लिखा हुआ था. कुछ लोग RCB की जर्सी में भी दिखे, लेकिन शाम के समय बेंगलुरु में मैदान के बाहर जमा हुई भीड़ को देखकर साफ पता चल रहा है कि आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ज्यादातर लोग सफेद जर्सी में ही दिखेंगे. RCB के मौजूदा हाल पर नजर डालें तो वह अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर उसे आज KKR पर जीत मिल जाती है या किसी कारणवश मैच रद्द हो जाता है तो भी आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. The SEA OF WHITE at Bengaluru ???? pic.twitter.com/9lAP0qHSPJ — Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) May 17, 2025 यह भी पढ़ें: बच्चे अब फ्री में स्टेडियम जाकर देख सकेंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने किया बड़ा एलान BCCI ने दिया सचिन तेंदुलकर को अनोखा सम्मान, 'मास्टर ब्लास्टर' जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे; जानें क्या कुछ कहा

May 17, 2025 - 19:30
 0
RCB vs KKR: आज लाल नहीं सफेद होगा बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, विराट कोहली के लिए स्पेशल तैयारी

RCB vs KKR: IPL 2025 आज से दोबारा शुरू हो रहा है. बेंगलुरु में RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फैनबेस करोड़ों में है और जब बेंगलुरु में मैच हो रहा होता है तो RCB की जर्सी पहने फैंस के कारण पूरा मैदान लाल दिखने लगता है. 17 मई को यह सब बदलने वाला है क्योंकि इस दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम लाल नहीं बल्कि सफेद रंग से रंगा होगा. यहां जानिए आखिर ऐसा क्यों होगा?

सफेद हो जाएगा चिन्नास्वामी स्टेडियम

यह मामला विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा है. सस्पेंशन के बाद आईपीएल 2025 की वापसी हो रही है, जहां पहले ही मैच में RCB खेलती हुई दिखेगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में नजर आने वाले हैं.

विराट कोहली के सम्मान में लोगों ने अलग जर्सी तैयार की है. इस सफेद टी-शर्ट के पीछे विराट कोहली का नाम, उनका जर्सी नंबर और उसके नीचे भी एक खास मैसेज लिखा हुआ है. जर्सी नंबर के नीचे 'Tribute to The King Kohli' लिखा है. कुछ फैंस एक अलग डिजाइन की जर्सी पहने हुए दिखे, जिसके पीछे अंग्रेजी भाषा में 'The Man The Myth The Legend' लिखा हुआ था.

कुछ लोग RCB की जर्सी में भी दिखे, लेकिन शाम के समय बेंगलुरु में मैदान के बाहर जमा हुई भीड़ को देखकर साफ पता चल रहा है कि आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ज्यादातर लोग सफेद जर्सी में ही दिखेंगे. RCB के मौजूदा हाल पर नजर डालें तो वह अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. अगर उसे आज KKR पर जीत मिल जाती है या किसी कारणवश मैच रद्द हो जाता है तो भी आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

बच्चे अब फ्री में स्टेडियम जाकर देख सकेंगे टेस्ट मैच, बोर्ड ने किया बड़ा एलान

BCCI ने दिया सचिन तेंदुलकर को अनोखा सम्मान, 'मास्टर ब्लास्टर' जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे; जानें क्या कुछ कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow