RBI में डॉक्टरों के लिए सुनहरा मौका, मेडिकल कंसल्टेंट की भर्ती शुरू; कैसे करें अप्लाई?

अगर आप डॉक्टर हैं और देश की सबसे बड़ी बैंक संस्था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए rbi.org.in पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा.कौन कर सकता है आवेदन?ये अभियान कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री है. साथ ही, अगर आपने जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और आपके पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव है, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. RBI ने इस भर्ती के लिए फिलहाल कोई उम्र सीमा तय नहीं की है. कितनी मिलेगी सैलरी?इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे 1000 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा. यानी एक दिन में कुछ ही घंटे काम करके आप अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह कॉन्ट्रैक्ट नौकरी होते हुए भी काफी सम्मानजनक और लाभदायक मानी जाती है.चयन कैसे होगा?उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. अगर आपके डॉक्यूमेंट सही हैं और इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयन की पूरी संभावना है.कैसे करें आवेदन? इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया थोड़ी अलग है. इसमें आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. सबसे पहले आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं. वहां Recruitment सेक्शन में जाकर मेडिकल कंसल्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन खोलें और फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म भरने के बाद, उसमें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि डिग्री की कॉपी, फोटो, सिग्नेचर आदि लगाकर नीचे दिए गए पते पर भेजें- रीजनल डायरेक्टर,ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (रिक्रूटमेंट सेक्शन),रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,मुंबई रीजनल ऑफिस,शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट,मुंबई - 400001 यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी

May 28, 2025 - 17:30
 0
RBI में डॉक्टरों के लिए सुनहरा मौका, मेडिकल कंसल्टेंट की भर्ती शुरू; कैसे करें अप्लाई?

अगर आप डॉक्टर हैं और देश की सबसे बड़ी बैंक संस्था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. आरबीआई ने मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए rbi.org.in पर जाकर ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

ये अभियान कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री है. साथ ही, अगर आपने जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और आपके पास कम से कम दो साल का कार्य अनुभव है, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. RBI ने इस भर्ती के लिए फिलहाल कोई उम्र सीमा तय नहीं की है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे 1000 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा. यानी एक दिन में कुछ ही घंटे काम करके आप अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. खास बात यह है कि यह कॉन्ट्रैक्ट नौकरी होते हुए भी काफी सम्मानजनक और लाभदायक मानी जाती है.

चयन कैसे होगा?

उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. अगर आपके डॉक्यूमेंट सही हैं और इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयन की पूरी संभावना है.

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया थोड़ी अलग है. इसमें आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा. सबसे पहले आप RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं. वहां Recruitment सेक्शन में जाकर मेडिकल कंसल्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन खोलें और फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म भरने के बाद, उसमें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि डिग्री की कॉपी, फोटो, सिग्नेचर आदि लगाकर नीचे दिए गए पते पर भेजें-

रीजनल डायरेक्टर,
ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (रिक्रूटमेंट सेक्शन),
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
मुंबई रीजनल ऑफिस,
शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट,
मुंबई - 400001

यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow