Pradosh Vrat 2025: सावन प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार शिवजी को चढ़ाएं ये चीजें, मनोकामना होगी पूर्ण

पंचांग के मुताबिक प्रदोष व्रत हर महीने के त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत मुख्य रूप से शिव अराधना के लिए समर्पित होता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करते हैं. खासकर सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का महत्व धार्मिक दृष्टि से काफी बढ़ जाता है. क्योंकि सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही देवाधिदेव महादेव को समर्पित है. इस साल सावन माह की समाप्ति 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन हो जाएगी. लेकिन इससे पहले सावन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जोकि सावन माहीने का आखिरी प्रदोष व्रत होगा. प्रदोष व्रत मुहूर्त 2025 (Pradosh Vrat 2025 Muhurat) सावन शुख्ल की त्रयोदशी तिथि शुरू 6 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजकर 08 मिनट सावन शुक्ल की त्रयोदशी तिथि समाप्त  7 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पूजा का मुहूर्त रात 7बजकर 08 मिनट से रात 9 बजकर 16 मिनट तक  ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शिव पूजन के लिए प्रदोष व्रत का दिन अति उत्तम माना जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान शिव को कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं. आइये जानते हैं आज बुध प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat 2025) पर महादेव को राशि अनुसार कौन सी चीजें अर्पित करें. मेष राशि (Aries)-  मेष राशि वाले जातक आज बुध प्रदोष व्रत पर दूध से शिवलिंग अभिषेक करें. इसके बाग शिवजी को लाल फूल, गुड़, शहद, बेलपत्र आदि चढ़ाएं. वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ वाले प्रदोष व्रत में शिवलिंग पर सफेद चंदन, गुलाब, दही, चावल, मिश्री चढ़ा सकते हैं. मिथुन राशि (Gemini)- आप पूजा में शिवजी को दूर्वा, मिश्री, इलायची आदि चढ़ाएं. सामग्री चढ़ाने से पहले शुद्ध जल से शिवलिंग अभिषेक करें. कर्क राशि (Cancer)- दूध से शिवलिंग अभिषेक करें और महादेव को चावल, सफेद पुष्प चढ़ाएं. सिंह राशि (Leo)- गंगाजल से अभिषेक करें और गुड़ का भोग लगाएं. कन्या राशि (Virgo)- दूर्वा, मिश्री और अक्षत चढ़ाएं. इससे शिक्षा में सफलता मिलेगी. तुला राशि (Libra)- जल से अभिषेक करें और सफेद फूल अर्पित करें. इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. वृश्चिक राशि (Scorpio)- चंदन, फूल, बेलपत्र और शहद चढ़ाकर शिवजी का आशीर्वाद लें. धनु राशि (Sagittarius)- घी से शिवलिंग अभिषेक करें. इसके बाद गुड़ और केला चढ़ाएं. मकर राशि (Capricorn)- शुद्ध जल या गंगाजल से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं. कुंभ राशि (Aquarius)- शिवलिंग पर नीले रंग का फूल, मिश्री और बेलपत्र चढ़ाएं. इससे मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मीन राशि (Pisces)- प्रदोष काल में शिव पूजन करें और भगवान को पीले फूल, चंदन और केला अर्पित करें. FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) Q. बुधवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को क्या कहते हैं? A. प्रदोष व्रत अगर बुधवार के दिन पड़े तो इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है. Q.प्रदोष व्रत में शिवपूजन का उत्तम समय क्या है? A. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ होता है. Q. प्रदोष व्रत कब रखा जाता है? A. हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. ये भी पढ़ें: Ganesh Sthapana Muhurat 2025: कब शुरू होगा गणेशोत्सव, नोट कर लें डेट और स्थापना का शुभ मुहूर्त Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Aug 6, 2025 - 08:30
 0
Pradosh Vrat 2025: सावन प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार शिवजी को चढ़ाएं ये चीजें, मनोकामना होगी पूर्ण

पंचांग के मुताबिक प्रदोष व्रत हर महीने के त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. यह व्रत मुख्य रूप से शिव अराधना के लिए समर्पित होता है. इस दिन भक्त व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करते हैं. खासकर सावन माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत का महत्व धार्मिक दृष्टि से काफी बढ़ जाता है. क्योंकि सावन माह और प्रदोष व्रत दोनों ही देवाधिदेव महादेव को समर्पित है.

इस साल सावन माह की समाप्ति 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन हो जाएगी. लेकिन इससे पहले सावन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जोकि सावन माहीने का आखिरी प्रदोष व्रत होगा.

प्रदोष व्रत मुहूर्त 2025 (Pradosh Vrat 2025 Muhurat)
सावन शुख्ल की त्रयोदशी तिथि शुरू 6 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजकर 08 मिनट
सावन शुक्ल की त्रयोदशी तिथि समाप्त  7 अगस्त 2025, दोपहर 2 बजकर 27 मिनट
पूजा का मुहूर्त रात 7बजकर 08 मिनट से रात 9 बजकर 16 मिनट तक 

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, शिव पूजन के लिए प्रदोष व्रत का दिन अति उत्तम माना जाता है. इस शुभ दिन पर भगवान शिव को कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं. आइये जानते हैं आज बुध प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat 2025) पर महादेव को राशि अनुसार कौन सी चीजें अर्पित करें.

  • मेष राशि (Aries)-  मेष राशि वाले जातक आज बुध प्रदोष व्रत पर दूध से शिवलिंग अभिषेक करें. इसके बाग शिवजी को लाल फूल, गुड़, शहद, बेलपत्र आदि चढ़ाएं.
  • वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ वाले प्रदोष व्रत में शिवलिंग पर सफेद चंदन, गुलाब, दही, चावल, मिश्री चढ़ा सकते हैं.
  • मिथुन राशि (Gemini)- आप पूजा में शिवजी को दूर्वा, मिश्री, इलायची आदि चढ़ाएं. सामग्री चढ़ाने से पहले शुद्ध जल से शिवलिंग अभिषेक करें.
  • कर्क राशि (Cancer)- दूध से शिवलिंग अभिषेक करें और महादेव को चावल, सफेद पुष्प चढ़ाएं.
  • सिंह राशि (Leo)- गंगाजल से अभिषेक करें और गुड़ का भोग लगाएं.
  • कन्या राशि (Virgo)- दूर्वा, मिश्री और अक्षत चढ़ाएं. इससे शिक्षा में सफलता मिलेगी.
  • तुला राशि (Libra)- जल से अभिषेक करें और सफेद फूल अर्पित करें. इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)- चंदन, फूल, बेलपत्र और शहद चढ़ाकर शिवजी का आशीर्वाद लें.
  • धनु राशि (Sagittarius)- घी से शिवलिंग अभिषेक करें. इसके बाद गुड़ और केला चढ़ाएं.
  • मकर राशि (Capricorn)- शुद्ध जल या गंगाजल से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं.
  • कुंभ राशि (Aquarius)- शिवलिंग पर नीले रंग का फूल, मिश्री और बेलपत्र चढ़ाएं. इससे मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
  • मीन राशि (Pisces)- प्रदोष काल में शिव पूजन करें और भगवान को पीले फूल, चंदन और केला अर्पित करें.

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q. बुधवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को क्या कहते हैं?

A. प्रदोष व्रत अगर बुधवार के दिन पड़े तो इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है.

Q.प्रदोष व्रत में शिवपूजन का उत्तम समय क्या है?

A. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ होता है.

Q. प्रदोष व्रत कब रखा जाता है?

A. हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है.

ये भी पढ़ें: Ganesh Sthapana Muhurat 2025: कब शुरू होगा गणेशोत्सव, नोट कर लें डेट और स्थापना का शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow