रातोंरात दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट में आया नोएडा का दीपक, अकाउंट में आए 1.13 लाख करोड़

क्या होगा अगर आपको एकाएक पता चले कि आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये एक झटके में आ गए हैं और आप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आ गए हैं? एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आई है. 20 साल के दीपक के फोन पर जब अचानक मैसेज आया कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में 1.13 लाख करोड़ रुपये की बड़ी रकम जमा हो गई है.   नोएडा में 20 साल के दीपक के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 36 डिजिट की धनराशि आई है। ये रकम 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए बैठती है। मेरा गणित थोड़ा कमजोर है। बाकी आप लोग गुणा-भाग कर सकते हैं। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है। बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है। pic.twitter.com/cLnZdMKozD — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 4, 2025 सच्चाई जानने के लिए बैंक पहुंचा दीपक यह अकाउंट दरअसल दीपक की मांग गायत्री देवी के नाम पर था, जिनका अभी दो महीने पहले निधन हो गया है. दीपक इस अकाउंट का इस्तेमाल छोटे-मोटे ऑनलाइन पेमेंट के लिए करता था. जब दीपक ने देखा कि उसके अकाउंट में एक बहुत बड़ी संख्या में अमाउंट जमा हुआ है, तो इसे देख वह सकपका गया. उसने अपने दोस्तों से भी पूछा कि इसमें कितने जीरो हैं! अगली सुबह, वह ग्रेटर नोएडा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में गया.   फ्रीज कर दिया गया अकाउंट  बैंक में जाकर यह कन्फर्म हुआ कि दीपक के अकाउंट में ये पैसे वाकई में क्रेडिट हुए हैं, लेकिन कैसे और कहां से इसकी फिलिाल जांच चल रही है. दीपक के अकाउंट को भी फिलहाल के लिए फ्रीज कर दिया गया है. अभी किसी को भी इस बात की खबर नहीं है कि पैसे कहां से आए. बैंक ने भी ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि दीपक ताे मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गया है. ये भी पढ़ें:  किसी के डूबे 1.5 लाख करोड़, तो किसी को हुआ 35000 करोड़ का नुकसान; ट्रंप के टैरिफ से मची हाहाकार

Aug 6, 2025 - 08:30
 0
रातोंरात दुनिया के टॉप अमीर लोगों की लिस्ट में आया नोएडा का दीपक, अकाउंट में आए 1.13 लाख करोड़

क्या होगा अगर आपको एकाएक पता चले कि आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये एक झटके में आ गए हैं और आप दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में आ गए हैं? एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आई है. 20 साल के दीपक के फोन पर जब अचानक मैसेज आया कि उसके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में 1.13 लाख करोड़ रुपये की बड़ी रकम जमा हो गई है.  

सच्चाई जानने के लिए बैंक पहुंचा दीपक

यह अकाउंट दरअसल दीपक की मांग गायत्री देवी के नाम पर था, जिनका अभी दो महीने पहले निधन हो गया है. दीपक इस अकाउंट का इस्तेमाल छोटे-मोटे ऑनलाइन पेमेंट के लिए करता था. जब दीपक ने देखा कि उसके अकाउंट में एक बहुत बड़ी संख्या में अमाउंट जमा हुआ है, तो इसे देख वह सकपका गया. उसने अपने दोस्तों से भी पूछा कि इसमें कितने जीरो हैं! अगली सुबह, वह ग्रेटर नोएडा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में गया.  

फ्रीज कर दिया गया अकाउंट 

बैंक में जाकर यह कन्फर्म हुआ कि दीपक के अकाउंट में ये पैसे वाकई में क्रेडिट हुए हैं, लेकिन कैसे और कहां से इसकी फिलिाल जांच चल रही है. दीपक के अकाउंट को भी फिलहाल के लिए फ्रीज कर दिया गया है. अभी किसी को भी इस बात की खबर नहीं है कि पैसे कहां से आए. बैंक ने भी ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि दीपक ताे मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गया है.

ये भी पढ़ें: 

किसी के डूबे 1.5 लाख करोड़, तो किसी को हुआ 35000 करोड़ का नुकसान; ट्रंप के टैरिफ से मची हाहाकार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow