'PM मोदी को 3 दिन पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट, इसीलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर दौरा', पहलगाम हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा आरोप

Mallikarjun Kharge on Pahalgam Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (6 मई, 2025) को दावा किया कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था.  खरगे ने रांची में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए यह सवाल भी किया कि इसी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए.  आतंकवाद के खिलाफ सरकार को समर्थन: कांग्रेस चीफ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी तथा सरकार के साथ खड़ी होगी. बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है. खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, '22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए. सरकार ने यह माना कि ये खुफिया विफलता है और इसे सुधारने की जरूरत है.' उन्होंने सवाल किया, 'जब आपको यह मालूम है तो पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई?' सरकार को लेनी चाहिए मौतों की जिम्मेदारी: खरगे कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, 'जब आप चूक को मान रहे हैं तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए.' उनका कहना था, 'पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे.' खरगे ने पूछा- लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? उन्होंने दावा किया, 'मुझे यह भी सूचना मिली है, अखबारों में भी यह आया है कि हमले के तीन दिन पहले वहां से खुफिया रिपोर्ट मोदी जी को भेजी गई थी. इसी कारण मोदी जी ने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया था.' कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब खुफिया तंत्र के लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री का जाना मुनासिब नहीं है तो यही बात अपनी खुफिया एजेंसियों के लोगों को, सुरक्षा के लोगों को, पुलिस और वहां सीमा सुरक्षा बल को क्यों नहीं बताई गई और लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाने वाले थे पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा 19 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन खराब मौसम पूर्वानुमान के कारण स्थगित कर दी गई थी. प्रधानमंत्री को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी.

May 6, 2025 - 18:30
 0
'PM मोदी को 3 दिन पहले मिली थी खुफिया रिपोर्ट, इसीलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर दौरा', पहलगाम हमले पर मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा आरोप

Mallikarjun Kharge on Pahalgam Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (6 मई, 2025) को दावा किया कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद उन्होंने अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा रद्द कर दिया था. 

खरगे ने रांची में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करते हुए यह सवाल भी किया कि इसी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है और ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. 

आतंकवाद के खिलाफ सरकार को समर्थन: कांग्रेस चीफ

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी तथा सरकार के साथ खड़ी होगी. बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है.

खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, '22 अप्रैल को देश में एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए. सरकार ने यह माना कि ये खुफिया विफलता है और इसे सुधारने की जरूरत है.' उन्होंने सवाल किया, 'जब आपको यह मालूम है तो पहले ही अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की गई?'

सरकार को लेनी चाहिए मौतों की जिम्मेदारी: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, 'जब आप चूक को मान रहे हैं तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए.' उनका कहना था, 'पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लड़ने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे.'

खरगे ने पूछा- लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?

उन्होंने दावा किया, 'मुझे यह भी सूचना मिली है, अखबारों में भी यह आया है कि हमले के तीन दिन पहले वहां से खुफिया रिपोर्ट मोदी जी को भेजी गई थी. इसी कारण मोदी जी ने कश्मीर जाने का कार्यक्रम रद्द किया था.' कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब खुफिया तंत्र के लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री का जाना मुनासिब नहीं है तो यही बात अपनी खुफिया एजेंसियों के लोगों को, सुरक्षा के लोगों को, पुलिस और वहां सीमा सुरक्षा बल को क्यों नहीं बताई गई और लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गई?

19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाने वाले थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा 19 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन खराब मौसम पूर्वानुमान के कारण स्थगित कर दी गई थी. प्रधानमंत्री को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow