Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सरकार', कश्मीर पहुंचकर बोले ओवैसी; पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
Owaisi on Pahalgam Attack: एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह दहशतगर्दाना और बुजदिलाना हमला था, इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है. ओवैसी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने देखा कि कैसे पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने यहां 26 लोगों की जान ले ली. सबसे दर्दनाक बात ये है कि महिलाओं और बच्चों को अलग करके पुरुषों से मजहब पूछना और वो कलमा नहीं बोल सके तो उनको गोली मारना दरिंदगी है. जाहिर ये वाकिया बहुत दर्दनाक है. इससे सबसे बड़ा नुकसान कश्मीर के लोगों का हो रहा है.' पहलगाम हमले में गई थी 26 लोगों की जान हैदराबाद सांसद ने कहा कि हम चाहते हैं कि इसका मुंहतोड़ जवाब हमारी सरकार दे. हमने ऑल पार्टी मीटिंग में भी ये बात कही थी. बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे. पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले में आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था. सिंधु जल समझौता को भारत ने किया सस्पेंड पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का वीजा भी रद्द कर दिया था और इस्लामाबाद स्थित हाई कमीशन से अपना स्टाफ भी कम कर दिया था. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से वस्तुओं के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी. पाकिस्तान के एक्टर्स और क्रिकेटर्स का यूट्यूब चैनल बैन इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई क्रिकेटर और एक्टर्स के कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे. साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Owaisi on Pahalgam Attack: एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर पहुंचकर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह दहशतगर्दाना और बुजदिलाना हमला था, इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है. ओवैसी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे.
ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने देखा कि कैसे पाकिस्तान से आए हुए दहशतगर्दों ने यहां 26 लोगों की जान ले ली. सबसे दर्दनाक बात ये है कि महिलाओं और बच्चों को अलग करके पुरुषों से मजहब पूछना और वो कलमा नहीं बोल सके तो उनको गोली मारना दरिंदगी है. जाहिर ये वाकिया बहुत दर्दनाक है. इससे सबसे बड़ा नुकसान कश्मीर के लोगों का हो रहा है.'
पहलगाम हमले में गई थी 26 लोगों की जान
हैदराबाद सांसद ने कहा कि हम चाहते हैं कि इसका मुंहतोड़ जवाब हमारी सरकार दे. हमने ऑल पार्टी मीटिंग में भी ये बात कही थी. बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे. पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले में आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.
सिंधु जल समझौता को भारत ने किया सस्पेंड
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का वीजा भी रद्द कर दिया था और इस्लामाबाद स्थित हाई कमीशन से अपना स्टाफ भी कम कर दिया था. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से वस्तुओं के आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी.
पाकिस्तान के एक्टर्स और क्रिकेटर्स का यूट्यूब चैनल बैन
इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई क्रिकेटर और एक्टर्स के कई यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिए थे. साथ ही पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को भी 23 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है.
What's Your Reaction?






