'PAK में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 334, बांग्लादेश में 3582 मामले', संसद में बोली सरकार
भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार (07 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने पिछले 4 सालों में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की 334 बड़ी घटनाओं और बांग्लादेश में 3,582 अन्य मामलों को औपचारिक रूप से उठाया है. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित कई पड़ोसी देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान का जिक्र करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 2021 से सरकार ने पाकिस्तान सरकार के सामने कम से कम 334 बड़ी घटनाओं को उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाओं और अपने नागरिकों के प्रति धार्मिक सहिष्णुता और सांप्रदायिक हिंसा को खत्म करने का निवेदन भी किया है. साथ ही भारत सरकार ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की स्थिति और उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी मुद्दा उठाया है.बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इतनी हिंसाबांग्लादेश के मामलों को लेकर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में 2021 से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 3,582 घटनाएं दर्ज की गईं. इसे लेकर भारत ने बांग्लादेश के साथ अपनी बातचीत की और उम्मीद जताया कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे. अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इतनी हिंसा वहीं अफगानिस्तान की बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बिगड़ गए, जिसको देखते हुए सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के 74 सदस्यों, खासकर अफगान सिखों को वहां से निकाला. 18 जून, 2022 को काबुल के गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब श्री गोबिंद साहिब पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ी निंदा की. विदेश मंत्री ने शुक्रवार (08 जुलाई, 2025) को लोकसभा में हिंदुओं पर हमले और विदेशों में मंदिरों के तोड़फोड़ के मामले को लेकर कहा कि कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में ऐसी घटनाएं हुई हैं. लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि साल 2024 में अमेरिका में हिंदू मंदिरों के तोड़फोड़ के कुल 5 और कनाडा में कुल 4 मामले सामने आए हैं. ये भी पढ़ें:- हैदराबाद और तेलंगाना में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, जलजमाव से हुआ नुकसान

भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार (07 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने पिछले 4 सालों में पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की 334 बड़ी घटनाओं और बांग्लादेश में 3,582 अन्य मामलों को औपचारिक रूप से उठाया है.
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित कई पड़ोसी देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर नजर बनाए हुए है. पाकिस्तान का जिक्र करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि 2021 से सरकार ने पाकिस्तान सरकार के सामने कम से कम 334 बड़ी घटनाओं को उठाया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाओं और अपने नागरिकों के प्रति धार्मिक सहिष्णुता और सांप्रदायिक हिंसा को खत्म करने का निवेदन भी किया है. साथ ही भारत सरकार ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की स्थिति और उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी मुद्दा उठाया है.
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इतनी हिंसा
बांग्लादेश के मामलों को लेकर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में 2021 से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 3,582 घटनाएं दर्ज की गईं. इसे लेकर भारत ने बांग्लादेश के साथ अपनी बातचीत की और उम्मीद जताया कि बांग्लादेश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे.
अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इतनी हिंसा
वहीं अफगानिस्तान की बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बिगड़ गए, जिसको देखते हुए सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के 74 सदस्यों, खासकर अफगान सिखों को वहां से निकाला. 18 जून, 2022 को काबुल के गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब श्री गोबिंद साहिब पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ी निंदा की.
विदेश मंत्री ने शुक्रवार (08 जुलाई, 2025) को लोकसभा में हिंदुओं पर हमले और विदेशों में मंदिरों के तोड़फोड़ के मामले को लेकर कहा कि कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका में ऐसी घटनाएं हुई हैं. लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि साल 2024 में अमेरिका में हिंदू मंदिरों के तोड़फोड़ के कुल 5 और कनाडा में कुल 4 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:- हैदराबाद और तेलंगाना में होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट, जलजमाव से हुआ नुकसान
What's Your Reaction?






