MS Dhoni: फैन के लिए बैरिकेड लांघ गए 43 साल के धोनी, वायरल तस्वीरों ने लूट ली महफिल

MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मंगलवार को CSK का मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला शुरू होने से पहले धोनी ने एक नन्हे फैन की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा काम कर दिया, जिससे उन्होंने IPL 2025 से जाते-जाते फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि चेन्नई और राजस्थान, दोनों प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 43 साल के एमएस धोनी बैरिकेड लांघ कर एक नन्हे फैन से मिलने जा पहुंचे. 'थाला' ने नन्हे फैन से हाथ मिलाया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आईपीएल 2025 का सीजन CSK के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट की जीत के साथ की थी. उससे अगले 11 मैचों में इस टीम ने सिर्फ 2 दिन जीत दर्ज की है. चेन्नई टीम के लिए यह सीजन इसलिए भी खराब रहा क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीजन में चोटिल हो गए थे. उसके बाद धोनी फिर से CSK की कप्तानी करते दिखे हैं. IPL 2025 में धोनी के आंकड़े IPL 2025 ना केवल CSK के लिए अच्छा रहा है बल्कि एमएस धोनी के लिए भी काफी खराब रहा है. CSK अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. वहीं धोनी ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में सिर्फ 196 रन बना लिए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 30 रन रहा है. बता दें कि IPL 2020 सीजन से लेकर अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं. There is a reason loving MS Dhoni never felt one sided he crossed the fence in between the practice session just to meet that 2 years old little kiddo fan

May 20, 2025 - 23:30
 0
MS Dhoni: फैन के लिए बैरिकेड लांघ गए 43 साल के धोनी, वायरल तस्वीरों ने लूट ली महफिल

MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मंगलवार को CSK का मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला शुरू होने से पहले धोनी ने एक नन्हे फैन की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा काम कर दिया, जिससे उन्होंने IPL 2025 से जाते-जाते फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि चेन्नई और राजस्थान, दोनों प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 43 साल के एमएस धोनी बैरिकेड लांघ कर एक नन्हे फैन से मिलने जा पहुंचे. 'थाला' ने नन्हे फैन से हाथ मिलाया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचाई. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

आईपीएल 2025 का सीजन CSK के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 4 विकेट की जीत के साथ की थी. उससे अगले 11 मैचों में इस टीम ने सिर्फ 2 दिन जीत दर्ज की है. चेन्नई टीम के लिए यह सीजन इसलिए भी खराब रहा क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीजन में चोटिल हो गए थे. उसके बाद धोनी फिर से CSK की कप्तानी करते दिखे हैं.

IPL 2025 में धोनी के आंकड़े

IPL 2025 ना केवल CSK के लिए अच्छा रहा है बल्कि एमएस धोनी के लिए भी काफी खराब रहा है. CSK अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर है. वहीं धोनी ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में सिर्फ 196 रन बना लिए हैं. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 30 रन रहा है. बता दें कि IPL 2020 सीजन से लेकर अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

बाल पकड़ कर मारूंगा...? दिग्वेश राठी पर अभिषेक शर्मा का भी फूटा था गुस्सा; इस वीडियो में दिखी सच्चाई

अब बारिश के बाद भी रद्द नहीं होंगे मैच! BCCI ने निकाल लिया तोड़; नया नियम IPL 2025 पर लागू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow