राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार

CSK vs RR Highlights IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली है. दोनों टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में साख की लड़ाई में राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली है. CSK की यह IPL 2025 में कुल 10वीं हार है. राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी बढ़िया शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में 19 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई. सैमसन 31 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन जब आउट हुए, तब भी राजस्थान को जीत के लिए 53 रन बनाने थे. सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने 3 रन और बनाए थे, तभी वैभव सूर्यवंशी भी 57 रन बनाकर चलते बने.   अपडेट जारी है...

May 20, 2025 - 23:30
 0
राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार

CSK vs RR Highlights IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली है. दोनों टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में साख की लड़ाई में राजस्थान ने 17 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली है. CSK की यह IPL 2025 में कुल 10वीं हार है.

राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी बढ़िया शुरुआत की. यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में 19 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी के बीच 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई. सैमसन 31 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए. सैमसन जब आउट हुए, तब भी राजस्थान को जीत के लिए 53 रन बनाने थे.

सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने 3 रन और बनाए थे, तभी वैभव सूर्यवंशी भी 57 रन बनाकर चलते बने.

 

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow