MCA की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए कितनी होगी EMI और कैसे कर सकते हैं आसान भुगतान

आज के समय में टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है. अगर आप MCA करना चाहते हैं लेकिन फीस की वजह से पीछे हट रहे हैं, तो घबराइए नहीं. अब कई बैंक और वित्तीय संस्थान आपको एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं, जिससे आप बिना पैसों की चिंता किए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. अगर आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से MCA कर रहे हैं, तो आपको एजुकेशन लोन आसानी से मिल सकता है. अधिकतर बैंक 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देते हैं. कुछ प्राइवेट बैंक और NBFC तो 20-25 लाख रुपये तक का लोन भी दे देते हैं, अगर कॉलेज प्राइवेट और टॉप रैंकिंग का हो. सरकारी कॉलेजों में MCA की फीस जहां 1.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होती है, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस 4 से 10 लाख रुपये तक जा सकती है. ऐसे में एजुकेशन लोन छात्रों के लिए बड़ा सहारा बनता है.ब्याज दरें और चुकाने की प्रक्रियाबैंक एजुकेशन लोन पर आमतौर पर 8% से 12% तक की ब्याज दर लगाते हैं. यह दर छात्र के कॉलेज, कोर्स और लोन की रकम के हिसाब से बदल सकती है. अधिकतर बैंक पढ़ाई के दौरान कोई EMI नहीं लेते, यानी आप जब तक कोर्स कर रहे होते हैं, तब तक लोन पर EMI नहीं देनी होती. इसे मोरटोरियम पीरियड कहा जाता है. इस समय में आप पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने के 6 महीने से 1 साल के भीतर EMI शुरू करनी होती है.EMI कैसे बनती है आसान? मान लीजिए आपने 3 लाख रुपये का लोन लिया और उसे 5 साल में चुकाना है, तो करीब 6,000 से 7,000 रुपये महीने की EMI बनती है. अगर आप 7-8 लाख का लोन लेते हैं, तो EMI करीब 12,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है. आप चाहें तो EMI का समय बढ़ाकर 7 साल भी कर सकते हैं, जिससे मासिक किस्त थोड़ी और कम हो जाएगी.किन दस्तावेजों की होती है जरूरत? कॉलेज का एडमिशन लेटर फीस स्ट्रक्चर पिछली कक्षा की मार्कशीट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड को-साइग्नर (अभिभावक) की आय का प्रमाण ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस में भर्ती निकली तो कितने अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी? जान लीजिए पूरा गणित

Jun 4, 2025 - 17:30
 0
MCA की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए कितनी होगी EMI और कैसे कर सकते हैं आसान भुगतान

आज के समय में टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है. अगर आप MCA करना चाहते हैं लेकिन फीस की वजह से पीछे हट रहे हैं, तो घबराइए नहीं. अब कई बैंक और वित्तीय संस्थान आपको एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं, जिससे आप बिना पैसों की चिंता किए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

अगर आप किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से MCA कर रहे हैं, तो आपको एजुकेशन लोन आसानी से मिल सकता है. अधिकतर बैंक 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देते हैं. कुछ प्राइवेट बैंक और NBFC तो 20-25 लाख रुपये तक का लोन भी दे देते हैं, अगर कॉलेज प्राइवेट और टॉप रैंकिंग का हो. सरकारी कॉलेजों में MCA की फीस जहां 1.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होती है, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस 4 से 10 लाख रुपये तक जा सकती है. ऐसे में एजुकेशन लोन छात्रों के लिए बड़ा सहारा बनता है.

ब्याज दरें और चुकाने की प्रक्रिया

बैंक एजुकेशन लोन पर आमतौर पर 8% से 12% तक की ब्याज दर लगाते हैं. यह दर छात्र के कॉलेज, कोर्स और लोन की रकम के हिसाब से बदल सकती है. अधिकतर बैंक पढ़ाई के दौरान कोई EMI नहीं लेते, यानी आप जब तक कोर्स कर रहे होते हैं, तब तक लोन पर EMI नहीं देनी होती. इसे मोरटोरियम पीरियड कहा जाता है. इस समय में आप पढ़ाई पर ध्यान दे सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने के 6 महीने से 1 साल के भीतर EMI शुरू करनी होती है.

EMI कैसे बनती है आसान?

मान लीजिए आपने 3 लाख रुपये का लोन लिया और उसे 5 साल में चुकाना है, तो करीब 6,000 से 7,000 रुपये महीने की EMI बनती है. अगर आप 7-8 लाख का लोन लेते हैं, तो EMI करीब 12,000 से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है. आप चाहें तो EMI का समय बढ़ाकर 7 साल भी कर सकते हैं, जिससे मासिक किस्त थोड़ी और कम हो जाएगी.

किन दस्तावेजों की होती है जरूरत?

  • कॉलेज का एडमिशन लेटर
  • फीस स्ट्रक्चर
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट्स
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • को-साइग्नर (अभिभावक) की आय का प्रमाण

ये भी पढ़ें - यूपी पुलिस में भर्ती निकली तो कितने अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी? जान लीजिए पूरा गणित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow