LSG vs RCB: विराट के सामने भी करोगे 'नोटबुक सेलिब्रेशन'? दिग्वेश राठी ने जो जवाब दिया वो हो गया वायरल

LSG vs RCB IPL 2025: आज आईपीएल में लीग स्टेज का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच के बाद साफ़ होगा कि क्वालीफ़ायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी और एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कौन सी टीम होगी. इस महत्वपूर्ण मैच से पहले दिग्वेश राठी से पूछा गया कि क्या आपके नोटबुक सेलिब्रेशन में अगला नाम विराट कोहली का है. जानिए उनका क्या जवाब रहा और उन्होंने इस दौरान अपने इस सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी भी बताई. लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते जुर्माना भी लगा है, हालांकि वह लगातार विकेट लेने के बाद ऐसा ही सेलिब्रेशन कर रहे हैं. इसी के चलते उनकी पिछले मैच में अभिषेक सिंह से तीखी बहस भी हुई थी जिसके बाद दिग्वेश पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था जो अब खत्म हो चुका है. वह पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. वह आज आरसीबी के सामने खेलने को तैयार हैं. विराट कोहली के सामने नोटबुक सेलिब्रेशन करेंगे दिग्वेश राठी? लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस मैच से पहले दिग्वेश समेत कुछ प्लेयर्स को फैंस से मिलवाया, इस दौरान फैंस उनसे सवाल भी पूछ सकते थे. एक फैन ने इस दौरान उनसे नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में पूछा कि इसे आपने शुरू क्यों किया था? इस पर दिग्वेश ने बताया, "जब भी कोई टूर्नामेंट होता है, उसमे मैं अपनी एक नोटबुक लेकर जाता हूं. उसमे उनके नाम लिख लेता हूं." तभी एक फैन ने कहा, अगला नंबर किसका होगा, विराट (Virat Kohli) भाई का? इस पर दिग्वेश ने हंसते हुए न में सिर हिलाया. हालांकि जिस वह अभी तक करते आए हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता कि अगर विराट का विकेट उन्हें मिलता है तो वह किस तरह सेलिब्रेट करते हैं. हालांकि फैंस उन्हें काफी समय से चेता रहे हैं कि गलती से कोहली के सामने ऐसा मत कर देना. दिग्वेश ने इसके बाद ये भी बताया कि उनके कोच उनसे इसको लेकर नाराज भी रहते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Lucknow Hearts (@lucknow_hearts) इसी दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिग्वेश सिंह राठी ने बताया कि जब वह ऐसा करते हैं तो उनके कोच उनसे हाथ भी नहीं मिलाते. क्योंकि मेरे ऐसा करने से टीम को नुकसान होता है. हो सकता है कि एक मैच प्रतिबंध होने के बाद दिग्वेश को एहसास हो गया है कि इससे उन्हें भी नुकसान है, शायद वह अब ऐसा सेलिब्रेशन ना करें. दिग्वेश सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रूपये में ख़रीदा था, जबकि करीब 10 लाख रूपये तो वह जुर्माने के रूप में भर चुके हैं. आज RCB के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल से बाहर हो चुकी है, वह बस इस मैच को जीतकर अपना समापन अच्छे से करना चाहेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है. प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी अगर आज लखनऊ को हराती है तो वह टॉप 2 में रहकर क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी, जिसमें उसका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा. अगर आज लखनऊ जीतती है तो पंजाब और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर होगा.

May 27, 2025 - 15:30
 0
LSG vs RCB: विराट के सामने भी करोगे 'नोटबुक सेलिब्रेशन'? दिग्वेश राठी ने जो जवाब दिया वो हो गया वायरल

LSG vs RCB IPL 2025: आज आईपीएल में लीग स्टेज का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच के बाद साफ़ होगा कि क्वालीफ़ायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी और एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कौन सी टीम होगी. इस महत्वपूर्ण मैच से पहले दिग्वेश राठी से पूछा गया कि क्या आपके नोटबुक सेलिब्रेशन में अगला नाम विराट कोहली का है. जानिए उनका क्या जवाब रहा और उन्होंने इस दौरान अपने इस सेलिब्रेशन के पीछे की कहानी भी बताई.

लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते जुर्माना भी लगा है, हालांकि वह लगातार विकेट लेने के बाद ऐसा ही सेलिब्रेशन कर रहे हैं. इसी के चलते उनकी पिछले मैच में अभिषेक सिंह से तीखी बहस भी हुई थी जिसके बाद दिग्वेश पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था जो अब खत्म हो चुका है. वह पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. वह आज आरसीबी के सामने खेलने को तैयार हैं.

विराट कोहली के सामने नोटबुक सेलिब्रेशन करेंगे दिग्वेश राठी?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस मैच से पहले दिग्वेश समेत कुछ प्लेयर्स को फैंस से मिलवाया, इस दौरान फैंस उनसे सवाल भी पूछ सकते थे. एक फैन ने इस दौरान उनसे नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में पूछा कि इसे आपने शुरू क्यों किया था? इस पर दिग्वेश ने बताया, "जब भी कोई टूर्नामेंट होता है, उसमे मैं अपनी एक नोटबुक लेकर जाता हूं. उसमे उनके नाम लिख लेता हूं." तभी एक फैन ने कहा, अगला नंबर किसका होगा, विराट (Virat Kohli) भाई का?

इस पर दिग्वेश ने हंसते हुए न में सिर हिलाया. हालांकि जिस वह अभी तक करते आए हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता कि अगर विराट का विकेट उन्हें मिलता है तो वह किस तरह सेलिब्रेट करते हैं. हालांकि फैंस उन्हें काफी समय से चेता रहे हैं कि गलती से कोहली के सामने ऐसा मत कर देना. दिग्वेश ने इसके बाद ये भी बताया कि उनके कोच उनसे इसको लेकर नाराज भी रहते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lucknow Hearts (@lucknow_hearts)

इसी दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिग्वेश सिंह राठी ने बताया कि जब वह ऐसा करते हैं तो उनके कोच उनसे हाथ भी नहीं मिलाते. क्योंकि मेरे ऐसा करने से टीम को नुकसान होता है.

हो सकता है कि एक मैच प्रतिबंध होने के बाद दिग्वेश को एहसास हो गया है कि इससे उन्हें भी नुकसान है, शायद वह अब ऐसा सेलिब्रेशन ना करें. दिग्वेश सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रूपये में ख़रीदा था, जबकि करीब 10 लाख रूपये तो वह जुर्माने के रूप में भर चुके हैं.

आज RCB के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल से बाहर हो चुकी है, वह बस इस मैच को जीतकर अपना समापन अच्छे से करना चाहेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है. प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी अगर आज लखनऊ को हराती है तो वह टॉप 2 में रहकर क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी, जिसमें उसका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा. अगर आज लखनऊ जीतती है तो पंजाब और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow