Janmashtami 2025 Songs: जन्माष्टमी के 3 नए भजन, कन्हैया की भक्ति में लगा देंगे चार चांद
Janmashtami 2025 Special Krishna Bhajans: आज और 16 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन सुबह से ही भक्त कान्हा की भक्ति में लीन रहते हैं और रात्रि काल तक भजन, कीर्तन, पूजा, अनुष्ठान आदि धार्मिक कर्म होते हैं. श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है नाम जप, फिर चाहे वो मंत्रों के जरिए हो या फिर भजन के द्वारा. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं जन्माष्टमी के कुछ खास भजन जिनसे आप बाल गोपाल को प्रसन्न कर सकते हैं. 1- श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं, हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं । आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं, श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥ मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे, प्यारी बंसी मेरो मन मोहे । देख छवि बलिहारी मैं जाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥ चरणों से निकली गंगा प्यारी, जिसने सारी दुनिया तारी । मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥ दास अनाथ के नाथ आप हो, दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो । हरी चरणों में शीश झुकाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥ श्री हरीदास के प्यारे तुम हो । मेरे मोहन जीवन धन हो। देख युगल छवि बलि बलि जाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं, हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं । आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं, श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं । 2- तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे, तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे, हमें तेरा दीवाना बना दिया। तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा, तेरा बांका मुकुट तेरी बाँकी छटा, हमें तेरा दीवाना बना दिया॥ तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥ तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी, मेरा काम है तेरी बन्दगी, जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी। तेरी इक नज़र का सवाल है, हमें होश है न ख्याल है, तूने हमें दीवाना बना दिया॥ तेरी बांकी अदा ने... मेरे दिल में तूं ही तूं बसा, मुझे छाया तेरा ही नशा, मैं जिस्म हूँ मेरी जान तूँ। तेरा जादू जब से सवार है, मुझे चैन है ना करार है, तूने हमे भी कायल बना दिया॥ तेरी बांकी अदा ने... मेरी जिंदगी का नाज़ तूँ , मेरी हर ख़ुशी का राज तूँ, तेरी हर अदा सबसे जुदा। ये जो हल्का हल्का सुरूर है , ये तेरी नज़र का कसूर है , तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥ तेरी बांकी अदा ने... 3 - मीठी-मीठी मेरे सांवरे की.... मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... मीठी मुरली बाजै.... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... प्यारी बंसी बाजै.... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, छोटो सो कन्हैयों मेरो बांशुरी बजावै ॥, यमुना की नारी देखो रास-रचावै, पकड़ी राधे जी की बईयां.... पकड़ी राधे जी की बईयां, देखो घुमर-घाले, हो... देखो घुमर-घाले, होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, छम-छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ ॥, नाचे रे कन्हैयों मेरो छोड़ के मुरलियां ॥, राधे संग में नैन लड़ावे.... राधे संग में नैन लड़ावे, नाचै सागे-सागे, हो... नाचै सागे-सागे, होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, प्यारी-प्यारी लागे देखो जोड़ी राधे-श्याम की ॥, शान है या जान है या देखो सारे गाँव की ॥, राधे-श्याम की जोड़ी ने.... राधे-श्याम की जोड़ी ने, हिबड़े माहि राखै, हो... हिबड़े माहि राखै, होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥ बाजे रे मुरलियां देखो बाजे रे पैजनियाँ ॥, भगतां ने बनाले तेरे गाँव की गुजरियां ॥ हो करदे बनवारी यों काम.... हां करदे बनवारी यों काम, तेरो कांई लागै, हो... तेरो कांई लागै, होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥, मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै... होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥ Janmashtami 2025: जन्माष्टमी 15 या 16 अगस्त कब ? सही तारीख, पूजा मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र सब यहां जानें Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Janmashtami 2025 Special Krishna Bhajans: आज और 16 अगस्त दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन सुबह से ही भक्त कान्हा की भक्ति में लीन रहते हैं और रात्रि काल तक भजन, कीर्तन, पूजा, अनुष्ठान आदि धार्मिक कर्म होते हैं. श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है नाम जप, फिर चाहे वो मंत्रों के जरिए हो या फिर भजन के द्वारा. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं जन्माष्टमी के कुछ खास भजन जिनसे आप बाल गोपाल को प्रसन्न कर सकते हैं.
1- श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाउं
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे ।
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी ।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो ।
हरी चरणों में शीश झुकाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
श्री हरीदास के प्यारे तुम हो ।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।
2- तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बांका मुकुट तेरी बाँकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया॥
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥
तेरा प्यार है मेरी ज़िन्दगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी ख़ुशी वो मेरी ख़ुशी।
तेरी इक नज़र का सवाल है,
हमें होश है न ख्याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया॥
तेरी बांकी अदा ने...
मेरे दिल में तूं ही तूं बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूँ मेरी जान तूँ।
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया॥
तेरी बांकी अदा ने...
मेरी जिंदगी का नाज़ तूँ ,
मेरी हर ख़ुशी का राज तूँ,
तेरी हर अदा सबसे जुदा।
ये जो हल्का हल्का सुरूर है ,
ये तेरी नज़र का कसूर है ,
तूने हमें भी आशिक़ बना दिया ॥
तेरी बांकी अदा ने...
3 - मीठी-मीठी मेरे सांवरे की....
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... मीठी मुरली बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै.... प्यारी बंसी बाजै....
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
छोटो सो कन्हैयों मेरो बांशुरी बजावै ॥,
यमुना की नारी देखो रास-रचावै,
पकड़ी राधे जी की बईयां....
पकड़ी राधे जी की बईयां, देखो घुमर-घाले,
हो... देखो घुमर-घाले,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
छम-छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ ॥,
नाचे रे कन्हैयों मेरो छोड़ के मुरलियां ॥,
राधे संग में नैन लड़ावे....
राधे संग में नैन लड़ावे, नाचै सागे-सागे,
हो... नाचै सागे-सागे,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
प्यारी-प्यारी लागे देखो जोड़ी राधे-श्याम की ॥,
शान है या जान है या देखो सारे गाँव की ॥,
राधे-श्याम की जोड़ी ने....
राधे-श्याम की जोड़ी ने, हिबड़े माहि राखै,
हो... हिबड़े माहि राखै,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥
बाजे रे मुरलियां देखो बाजे रे पैजनियाँ ॥,
भगतां ने बनाले तेरे गाँव की गुजरियां ॥
हो करदे बनवारी यों काम....
हां करदे बनवारी यों काम, तेरो कांई लागै,
हो... तेरो कांई लागै,
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥,
मीठी-मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजै... प्यारी बंसी बाजै...
होकर श्याम की दीवानी राधा-रानी नाचै ॥
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






