पेशाब रुक कर आने का मतलब खराब हो गई है किडनी? जान लीजिए जवाब
आजकल लोगों को कई अलग अलग बीमारियां होने लगी है. कई बार आम दिखने वाली बीमारियां हमारी सेहत के लिए काफी गंभीर हो सकती हैं. इन बीमारियों में पेशाब की बीमारी भी आम हो गई हैं. अगर आपको पेशाब आना अचानक बहुत कम हो गया है या बिल्कुल नहीं आ रहा हो तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. इस समस्या को एनोरिया कहा जाता है. कब होती है एनोरिया की समस्या एनोरिया की समस्या तब होती है जब किडनी या तो पेशाब बनाना बंद कर देती है या यूरिन कहीं ब्लॉक हो जाता है जिससे वह बाहर नहीं निकल पाता है. यह समस्या ओलिग्यूरिया की सबसे गंभीर स्थिति मानी जाती है. आमतौर पर एक इंसान दिन में 500 मिलीलीटर से ज्यादा पेशाब करता है, लेकिन एनोरिया की समस्या में यह मात्रा 0 से 100 मिलीलीटर के बीच रह जाती है. यह स्थिति हमारे शरीर के लिए काफी खतरनाक हो सकती है और ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि सही समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा हो सकता है. क्या पेशाब रुक कर आने का मतलब खराब हो गई किडनी आमतौर पर पेशाब रुक कर आने का मतलब हमेशा किडनी खराब होने का संकेत नहीं होता है. हालांकि यह किडनी खराब होने का लक्षण जरूर हो सकता है. इसके लिए आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. पेशाब रुक-रुक कर आने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आपको भी पेशाब रुक कर आ रहा है तो इसका एक कारण UTI में संक्रमण हो सकता है. UTI में संक्रमण एक आम समस्या होती है जो पेशाब करने में कठिनाई या रुक-रुक कर पेशाब आने का कारण बन सकती है. इसके अलावा यूरिनरी ट्रेक में ब्लाॅकेज जैसे किडनी स्टोन या प्रोस्टेट के बढ़ने से भी पेशाब रुक कर आने की समस्या हो सकती है. अगर आप किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो यह भी पेशाब रुक कर आने का एक कारण हो सकता है. यूरिन से कैसे हो सकती है किडनी की समस्या यूरिन में झाग आना किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है. यह स्थिति आमतौर पर तब होती है जब किडनी में फिल्टरिंग की क्षमता घट जाती है और खून में मौजूद प्रोटीन यूरिन में आ जाता है, जिसे प्रोटीनुरिया कहते हैं. इस स्थिति के कारणों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी इंफेक्शन और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर शामिल हैं. यदि आपको या किसी और को इसके लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत अच्छे यूरोलॉजी से सलाह ले सकते हैं. ये भी पढ़ें: दिल से लेकर आंखों-दांतों तक के लिए अमृत है यह ब्राउन फ्रूट, जानें इसके बेहतरीन फायदे

आजकल लोगों को कई अलग अलग बीमारियां होने लगी है. कई बार आम दिखने वाली बीमारियां हमारी सेहत के लिए काफी गंभीर हो सकती हैं. इन बीमारियों में पेशाब की बीमारी भी आम हो गई हैं. अगर आपको पेशाब आना अचानक बहुत कम हो गया है या बिल्कुल नहीं आ रहा हो तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. इस समस्या को एनोरिया कहा जाता है.
कब होती है एनोरिया की समस्या
एनोरिया की समस्या तब होती है जब किडनी या तो पेशाब बनाना बंद कर देती है या यूरिन कहीं ब्लॉक हो जाता है जिससे वह बाहर नहीं निकल पाता है. यह समस्या ओलिग्यूरिया की सबसे गंभीर स्थिति मानी जाती है. आमतौर पर एक इंसान दिन में 500 मिलीलीटर से ज्यादा पेशाब करता है, लेकिन एनोरिया की समस्या में यह मात्रा 0 से 100 मिलीलीटर के बीच रह जाती है. यह स्थिति हमारे शरीर के लिए काफी खतरनाक हो सकती है और ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि सही समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा हो सकता है.
क्या पेशाब रुक कर आने का मतलब खराब हो गई किडनी
आमतौर पर पेशाब रुक कर आने का मतलब हमेशा किडनी खराब होने का संकेत नहीं होता है. हालांकि यह किडनी खराब होने का लक्षण जरूर हो सकता है. इसके लिए आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. पेशाब रुक-रुक कर आने के कई कारण हो सकते हैं. अगर आपको भी पेशाब रुक कर आ रहा है तो इसका एक कारण UTI में संक्रमण हो सकता है. UTI में संक्रमण एक आम समस्या होती है जो पेशाब करने में कठिनाई या रुक-रुक कर पेशाब आने का कारण बन सकती है. इसके अलावा यूरिनरी ट्रेक में ब्लाॅकेज जैसे किडनी स्टोन या प्रोस्टेट के बढ़ने से भी पेशाब रुक कर आने की समस्या हो सकती है. अगर आप किसी प्रकार की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो यह भी पेशाब रुक कर आने का एक कारण हो सकता है.
यूरिन से कैसे हो सकती है किडनी की समस्या
यूरिन में झाग आना किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है. यह स्थिति आमतौर पर तब होती है जब किडनी में फिल्टरिंग की क्षमता घट जाती है और खून में मौजूद प्रोटीन यूरिन में आ जाता है, जिसे प्रोटीनुरिया कहते हैं. इस स्थिति के कारणों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी इंफेक्शन और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर शामिल हैं. यदि आपको या किसी और को इसके लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत अच्छे यूरोलॉजी से सलाह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल से लेकर आंखों-दांतों तक के लिए अमृत है यह ब्राउन फ्रूट, जानें इसके बेहतरीन फायदे
What's Your Reaction?






