IPO Launch: अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे इन पांच कंपनियों के आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता खास रहने वाला है. पांच बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लेकर आ रही हैं. निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है कि कहां निवेश कर मुनाफे का सौदा किया जा सकता है. इनमें मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल शामिल हैं. 1. मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ 20 अगस्त से 22 अगस्त तक खुला रहेगा. इसकी प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी करीब 7.1 लाख शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 400 करोड़ रुपये होगी. 2. जेम एरोमैटिक्स जेम एरोमैटिक्स 5.4 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल कीमत 451 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयर की प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर हो सकती है. 3. विक्रम सोलर विक्रम सोलर का पहला आईपीओ भी इसी हफ्ते लॉन्च होगा. यह 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और कंपनी कुल 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इसका सब्सक्रिप्शन 19 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा, जबकि शेयर आवंटन 22 अगस्त को तय किया जा सकता है. इसकी प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये प्रति शेयर रहने की उम्मीद है. 4. श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुलेगा. कंपनी की योजना इसके जरिए 410.71 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर इश्यू होगा. इसकी प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 26 अगस्त से होगी, जबकि शेयर आवंटन 22 अगस्त को हो सकता है. 5. पटेल रिटेल पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. इसके तहत 8.5 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि करीब 1 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. शेयर आवंटन 22 अगस्त को होगा. ये भी पढ़ें: पुतिन से ट्रंप की मुलाकात में भले ही न निकले नतीजे, लेकिन भारत के लिए गुड न्यूज़ के मिले संकेत! डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Aug 16, 2025 - 21:30
 0
IPO Launch: अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे इन पांच कंपनियों के आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता खास रहने वाला है. पांच बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लेकर आ रही हैं. निवेशकों की नजर इस पर टिकी हुई है कि कहां निवेश कर मुनाफे का सौदा किया जा सकता है. इनमें मंगल इलेक्ट्रिक, जेम एरोमैटिक्स, विक्रम सोलर, श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल और पटेल रिटेल शामिल हैं.

1. मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज

मंगल इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ 20 अगस्त से 22 अगस्त तक खुला रहेगा. इसकी प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी करीब 7.1 लाख शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 400 करोड़ रुपये होगी.

2. जेम एरोमैटिक्स

जेम एरोमैटिक्स 5.4 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल कीमत 451 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयर की प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर हो सकती है.

3. विक्रम सोलर

विक्रम सोलर का पहला आईपीओ भी इसी हफ्ते लॉन्च होगा. यह 1500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और कंपनी कुल 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इसका सब्सक्रिप्शन 19 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा, जबकि शेयर आवंटन 22 अगस्त को तय किया जा सकता है. इसकी प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये प्रति शेयर रहने की उम्मीद है.

4. श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल

श्रीजी शॉपिंग ग्लोबल का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुलेगा. कंपनी की योजना इसके जरिए 410.71 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह पूरी तरह से फ्रेश शेयर इश्यू होगा. इसकी प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 26 अगस्त से होगी, जबकि शेयर आवंटन 22 अगस्त को हो सकता है.

5. पटेल रिटेल

पटेल रिटेल का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुला रहेगा. इसके तहत 8.5 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे, जबकि करीब 1 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. शेयर आवंटन 22 अगस्त को होगा.

ये भी पढ़ें: पुतिन से ट्रंप की मुलाकात में भले ही न निकले नतीजे, लेकिन भारत के लिए गुड न्यूज़ के मिले संकेत!

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow