IPL 2025: रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच तो हार्दिक पांड्या ने किया ग्राउंड से बाहर? वीडियो वायरल

Rohit sharma dropped catch: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए, वह 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद फील्डिंग में भी उन्होंने एक आसान कैच छोड़ा, जिसके अगले ओवर में वह मैदान से बाहर नजर आए. हालांकि हार्दिक पांड्या एंड टीम ने इस मैच को 59 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर ली है. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड बनने के बाद वह पहला मैच खेल रहे थे. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी ये उनका पहला मैच था. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. एमआई के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की लेकिन रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए. विल जैक्स (21) के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. तिलक वर्मा (27) ने सूर्या के साथ 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. हार्दिक ने रोहित को किया मैदान से बाहर? दिल्ली की पारी के 5वें ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर रोहित शर्मा ने विप्रज निगम का कैच छोड़ दिया. शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रोहित के लिए ये आसान सा कैच था लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाए. इसके बाद वहां बैठे सभी दर्शक मायूस हो गए. फिर अगले ही ओवर में रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह कर्ण शर्मा मैदान में आ गए. रोहित फिर फील्डिंग के लिए नहीं आए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स हार्दिक पांड्या पर आरोप लगा रहे हैं कि कैच छोड़ने के बाद उन्होंने रोहित को मैदान से बाहर किया. pic.twitter.com/v4k7NWFSwC — VK18 (@JiteshSharmaFC) May 21, 2025 MI subbed Rohit Sharma after that ???????? pic.twitter.com/zcrMUWKJId — HemaPriya (@attitudegirl___) May 21, 2025 लेकिन ऐसा नहीं है, दरअसल इस सीजन रोहित शर्मा लगभग हर मैच में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही उतरे हैं. जब टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो रोहित प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं और दूसरी पारी में उनकी जगह कोई इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आता है. अगर टीम दूसरी बल्लेबाजी करती है तो वह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि इस कैच को छोड़ने का कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ा, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पा रहे थे. केएल राहुल (11), फाफ डु प्लेसिस (6), अभिषेक पोरेल (6) जैसे टॉप आर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद मिडिल आर्डर में भी कोई अच्छी साझेदारी नहीं हुई. विप्रज का रोहित ने कैच छोड़ा था, वह 20 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए. सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए.  मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से इस मैच को जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर ली है. मुंबई से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.

May 22, 2025 - 11:30
 0
IPL 2025: रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच तो हार्दिक पांड्या ने किया ग्राउंड से बाहर? वीडियो वायरल

Rohit sharma dropped catch: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाए, वह 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद फील्डिंग में भी उन्होंने एक आसान कैच छोड़ा, जिसके अगले ओवर में वह मैदान से बाहर नजर आए. हालांकि हार्दिक पांड्या एंड टीम ने इस मैच को 59 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर ली है.

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड बनने के बाद वह पहला मैच खेल रहे थे. टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद भी ये उनका पहला मैच था. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. एमआई के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की लेकिन रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए.

विल जैक्स (21) के आउट होने के बाद आए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. तिलक वर्मा (27) ने सूर्या के साथ 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हो गए. टीम ने 180 रनों का स्कोर खड़ा किया.

हार्दिक ने रोहित को किया मैदान से बाहर?

दिल्ली की पारी के 5वें ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर रोहित शर्मा ने विप्रज निगम का कैच छोड़ दिया. शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रोहित के लिए ये आसान सा कैच था लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाए. इसके बाद वहां बैठे सभी दर्शक मायूस हो गए. फिर अगले ही ओवर में रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह कर्ण शर्मा मैदान में आ गए. रोहित फिर फील्डिंग के लिए नहीं आए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स हार्दिक पांड्या पर आरोप लगा रहे हैं कि कैच छोड़ने के बाद उन्होंने रोहित को मैदान से बाहर किया.

लेकिन ऐसा नहीं है, दरअसल इस सीजन रोहित शर्मा लगभग हर मैच में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही उतरे हैं. जब टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो रोहित प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं और दूसरी पारी में उनकी जगह कोई इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आता है. अगर टीम दूसरी बल्लेबाजी करती है तो वह इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बल्लेबाजी करते हैं.

हालांकि इस कैच को छोड़ने का कोई बहुत बड़ा असर नहीं पड़ा, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पा रहे थे. केएल राहुल (11), फाफ डु प्लेसिस (6), अभिषेक पोरेल (6) जैसे टॉप आर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद मिडिल आर्डर में भी कोई अच्छी साझेदारी नहीं हुई. विप्रज का रोहित ने कैच छोड़ा था, वह 20 रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए. सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. 

मुंबई इंडियंस ने 59 रनों से इस मैच को जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह कंफर्म कर ली है. मुंबई से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow