IPL 2025 Re-schedule: आईपीएल 2025 की नई तारीखों की घोषणा कब? जान लीजिए
India Pakistan News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आयोजन रद्द कर दिया है. टूर्नामेंट में 57 मैच सफलतापूर्व खेले जा चुके थे जबकि 58वां मैच सुरक्षा के कारण बीच में रोक दिया गया था. अब बीसीसीआई इसके री-शेड्यूल की तारीखों और वेन्यू का ऐलान करेगा कि बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे. गुरुवार को रद्द हुए पंजाब बनाम दिल्ली मैच समेत आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में अभी कुल 13 मुकाबले बचे हुए हैं. 10 में से 3 टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसका प्लेऑफ में टिकट पक्का हो. 58 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ अंक तालिका में क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे और 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दिल्ली (13 अंक), केकेआर (11 अंक) और लखनऊ (10 अंक) क्रमश पांचवे, छठे और सातवें स्थान पर है. IPL 2025 के रीशेड्यूल का ऐलान कब होगा? आईपीएल को लीग स्टेज में रोक दिया गया है. अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही बचे हुए मैचों को आयोजित कराया जाएगा. इसकी तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है. एक विकल्प बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने का भी है, जबकि इसे शिफ्ट भी किया जा सकता है. हालांकि अभी बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगा. IPL 2025 में अभी किन टीमों के मैच बचे हुए हैं 58: PBKS vs DC 59: LSG vs RCB 60: SRH vs KKR 61: PBKS vs MI 62: DC vs GT 63: CSK vs RR 64: RCB vs SRH 65: GT vs LSG 66: MI vs DC 67: RR vs PBKS 68: RCB vs KKR 69: GT vs CSK 70: LSG vs SRH IPL 2025 में किन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है? अभी तक किसी टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. कुल 7 टीमों की उम्मीदें अभी जिन्दा है. IPL 2025 playoffs से बाहर होने वाली टीमें? कुल 3 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स फिर राजस्थान रॉयल्स बाहर हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी. इस साल IPL 2025 और PSL 2025 का आयोजन एक विंडो में खेला जा रहा था. 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल शुरू हुई तो पीएसएल 11 अप्रैल से शुरू हुआ. आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन जैसे प्लेयर्स ने पीएसएल को चुना. भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पीएसएल का आयोजन भी पाकिस्तान में रोक दिया गया है, इसे दुबई में शिफ्ट किया गया है. कहां से शुरू हुआ भारत पाकिस्तान विवाद? 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, इसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों को गोली मार दी गई. इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा था और पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही थी क्योंकि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठकर रची गई. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जहां से भारत में आतंकवाद फ़ैलाने की साजिश रची गई. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत पर ड्रोन से हमला किया, जिसका भारतीय आर्मी ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए उन्हें मार गिराया. अब ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में बीसीसीआई नहीं चाहता कि आईपीएल 2025 का आयोजन जारी रखा जाए.

India Pakistan News: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आयोजन रद्द कर दिया है. टूर्नामेंट में 57 मैच सफलतापूर्व खेले जा चुके थे जबकि 58वां मैच सुरक्षा के कारण बीच में रोक दिया गया था. अब बीसीसीआई इसके री-शेड्यूल की तारीखों और वेन्यू का ऐलान करेगा कि बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे.
गुरुवार को रद्द हुए पंजाब बनाम दिल्ली मैच समेत आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में अभी कुल 13 मुकाबले बचे हुए हैं. 10 में से 3 टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जिसका प्लेऑफ में टिकट पक्का हो. 58 मैचों के बाद गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ अंक तालिका में क्रमश पहले और दूसरे स्थान पर है.
पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे और 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दिल्ली (13 अंक), केकेआर (11 अंक) और लखनऊ (10 अंक) क्रमश पांचवे, छठे और सातवें स्थान पर है.
IPL 2025 के रीशेड्यूल का ऐलान कब होगा?
आईपीएल को लीग स्टेज में रोक दिया गया है. अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही बचे हुए मैचों को आयोजित कराया जाएगा. इसकी तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है. एक विकल्प बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने का भी है, जबकि इसे शिफ्ट भी किया जा सकता है. हालांकि अभी बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगा.
IPL 2025 में अभी किन टीमों के मैच बचे हुए हैं
- 58: PBKS vs DC
- 59: LSG vs RCB
- 60: SRH vs KKR
- 61: PBKS vs MI
- 62: DC vs GT
- 63: CSK vs RR
- 64: RCB vs SRH
- 65: GT vs LSG
- 66: MI vs DC
- 67: RR vs PBKS
- 68: RCB vs KKR
- 69: GT vs CSK
- 70: LSG vs SRH
IPL 2025 में किन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?
अभी तक किसी टीम ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. कुल 7 टीमों की उम्मीदें अभी जिन्दा है.
IPL 2025 playoffs से बाहर होने वाली टीमें?
कुल 3 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स फिर राजस्थान रॉयल्स बाहर हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी.
इस साल IPL 2025 और PSL 2025 का आयोजन एक विंडो में खेला जा रहा था. 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल शुरू हुई तो पीएसएल 11 अप्रैल से शुरू हुआ. आईपीएल के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद डेविड वार्नर, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन जैसे प्लेयर्स ने पीएसएल को चुना. भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पीएसएल का आयोजन भी पाकिस्तान में रोक दिया गया है, इसे दुबई में शिफ्ट किया गया है.
कहां से शुरू हुआ भारत पाकिस्तान विवाद?
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, इसमें 25 पर्यटकों समेत कुल 26 लोगों को गोली मार दी गई. इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा था और पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही थी क्योंकि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में बैठकर रची गई. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जहां से भारत में आतंकवाद फ़ैलाने की साजिश रची गई. इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत पर ड्रोन से हमला किया, जिसका भारतीय आर्मी ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए उन्हें मार गिराया. अब ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में बीसीसीआई नहीं चाहता कि आईपीएल 2025 का आयोजन जारी रखा जाए.
What's Your Reaction?






