India Test Squad For England Tour Live: शुभमन गिल कप्तान, BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान; इन खिलाड़ियों को मिली जगह

India Squad For England 5 Match Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान करेंगे. साथ ही भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का भी एलान किया जाएगा.  बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को पहले टेस्ट से होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस सीरीज में नहीं चुना जाएगा. वह पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं.  इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है. इसमें 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर, एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज हो सकते हैं. खबर है कि शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बनाए जा सकते हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी मिल सकती है. कौन लेगा विराट कोहली की जगह? विराट कोहली लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-4 के बल्लेबाज होने का भार उठाते आए हैं. अब उनकी रिटायरमेंट के बाद सवाल है कि इंग्लैंड दौरे पर चौथे क्रम पर बैटिंग कौन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा तो कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में करुण नायर का नाम टेस्ट टीम में वापसी के लिए खूब उछाल मार रहा है. नायर, जिनके लिए पिछला डोमेस्टिक सीजन बहुत जबरदस्त रहा. दूसरे विकल्प के तौर पर केएल राहुल को भी देखा जा रहा है, जो टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी फिट बैठ सकते हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून (लीड्स)दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

May 24, 2025 - 15:30
 0
India Test Squad For England Tour Live: शुभमन गिल कप्तान, BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान; इन खिलाड़ियों को मिली जगह

India Squad For England 5 Match Test Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान करेंगे. साथ ही भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का भी एलान किया जाएगा. 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को पहले टेस्ट से होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस सीरीज में नहीं चुना जाएगा. वह पूरी तरह से फिट नहीं बताए जा रहे हैं. 

इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है. इसमें 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर, एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज हो सकते हैं. खबर है कि शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बनाए जा सकते हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी मिल सकती है.

कौन लेगा विराट कोहली की जगह?

विराट कोहली लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-4 के बल्लेबाज होने का भार उठाते आए हैं. अब उनकी रिटायरमेंट के बाद सवाल है कि इंग्लैंड दौरे पर चौथे क्रम पर बैटिंग कौन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा तो कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है.

ऐसे में करुण नायर का नाम टेस्ट टीम में वापसी के लिए खूब उछाल मार रहा है. नायर, जिनके लिए पिछला डोमेस्टिक सीजन बहुत जबरदस्त रहा. दूसरे विकल्प के तौर पर केएल राहुल को भी देखा जा रहा है, जो टॉप ऑर्डर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी फिट बैठ सकते हैं.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून (लीड्स)
दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)
पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow