India-US Defence Deal: ट्रंप के टैरिफ के बाद अमेरिका के साथ डिफेंस डील पर लगी रोक? रक्षा मंत्रालय ने दिया जवाब
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, तबसे कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ की गई डिफेंस डील को रोक दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने ऐसी खबरों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, खरीद के विभिन्न मामलों को मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार ही आगे बढ़ाया जा रहा है. एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने नई रक्षा-संबंधी खरीद की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया है. यह खबर अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच आई थी. ट्रंप ने पहले भारत पर लगाया था 25 प्रतिशत टैरिफ डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 7 अगस्त से प्रभावी हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया. भारत पर लगाया गया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ विश्व में किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाया गया सर्वाधिक शुल्क है. भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 21 दिन बाद यानि कि 27 अगस्त से लागू होगा. भारत पर इतना टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद भारत पर इतना ज्यादा टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद माना जा रहा है कि ट्रंप चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर अमेरिका संग समझौता करे. अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. इस मुद्दे पर भारत की तरफ से अमेरिका को स्पष्ट संदेश दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (7 अगस्त, 2025) को कहा कि देश के लिए किसान सबसे पहले हैं. उनसे जुड़े मुद्दों पर समझौता नहीं होगा. ये भी पढ़ें Terror Funding Case: आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी जमानत, दूसरे की याचिका खारिज; जानें क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, तबसे कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ की गई डिफेंस डील को रोक दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने ऐसी खबरों को खारिज करते हुए उन्हें झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, खरीद के विभिन्न मामलों को मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार ही आगे बढ़ाया जा रहा है. एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने नई रक्षा-संबंधी खरीद की अपनी योजनाओं को स्थगित कर दिया है. यह खबर अमेरिका की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच आई थी.
ट्रंप ने पहले भारत पर लगाया था 25 प्रतिशत टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 7 अगस्त से प्रभावी हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है, जिससे कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया.
भारत पर लगाया गया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ विश्व में किसी भी देश पर अमेरिका द्वारा लगाया गया सर्वाधिक शुल्क है. भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क 21 दिन बाद यानि कि 27 अगस्त से लागू होगा.
भारत पर इतना टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद
भारत पर इतना ज्यादा टैरिफ लगाने के पीछे का मकसद माना जा रहा है कि ट्रंप चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर को लेकर अमेरिका संग समझौता करे. अमेरिका के डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय बाजार को खोल दिया जाए, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है. इस मुद्दे पर भारत की तरफ से अमेरिका को स्पष्ट संदेश दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (7 अगस्त, 2025) को कहा कि देश के लिए किसान सबसे पहले हैं. उनसे जुड़े मुद्दों पर समझौता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






