IND vs ENG: गिल नंबर-4, तो कौन करेगा ओपनिंग? पूर्व RCB प्लेयर के नाम पर लग सकती है मुहर

Shubman Gill Batting Position: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पुष्टि कर दी है कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले हैं. गिल पहले तीसरे क्रम पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन उनके चौथे स्थान पर आने से नंबर-3 खाली हो गया है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग का स्लॉट भी खाली हो गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गिल सलामी बल्लेबाजी का रोल निभा सकते हैं, लेकिन उनके चार नंबर पर बैटिंग करने से ओपनिंग का सवाल अब भी जटिल बना हुआ है. आखिर किसे मिल सकती है ओपनिंग की ज़िम्मेदारी? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा. भारतीय टेस्ट टीम में पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल होंगे, जो 2023 में टेस्ट डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते आ रहे हैं. बतौर ओपनर जायसवाल ने अब तक 36 टेस्ट पारियों में 52.88 के औसत से 1,798 रन बना लिए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि उनका जोड़ीदार कौन होगा? RCB का पूर्व प्लेयर कर सकता है ओपनिंग शुभमन गिल के नंबर-4 पर जाने से यह लगभग तय हो गया है कि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वैसे तो टीम में नंबर-3 के बल्लेबाज का स्लॉट भी खाली है, लेकिन राहुल इस क्रम पर बैटिंग शायद नहीं करेंगे, क्योंकि नंबर-3 पर उन्हें बल्लेबाज का ना बराबर अनुभव है. IPL में RCB के लिए खेल चुके केएल राहुल 83 टेस्ट पारियों में बतौर ओपनर खेले हैं. इन 83 पारियों में उन्होंने करीब 35 के ठीकठाक औसत से 2,803 रन बनाए हैं. जहां तक नंबर-3 की बात है, उसके लिए करुण नायर या साई सुदर्शन को मौका दिये जाने की अटकलें हैं. वहीं ऋषभ पंत, टेस्ट मैचों में शुभमन गिल से एक स्थान नीचे यानी पांचवां क्रम संभाल सकते हैं. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, क्रिस वोक्स की वापसी; जानें कौन है कप्तान

Jun 18, 2025 - 21:30
 0
IND vs ENG: गिल नंबर-4, तो कौन करेगा ओपनिंग? पूर्व RCB प्लेयर के नाम पर लग सकती है मुहर

Shubman Gill Batting Position: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पुष्टि कर दी है कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले हैं. गिल पहले तीसरे क्रम पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन उनके चौथे स्थान पर आने से नंबर-3 खाली हो गया है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग का स्लॉट भी खाली हो गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गिल सलामी बल्लेबाजी का रोल निभा सकते हैं, लेकिन उनके चार नंबर पर बैटिंग करने से ओपनिंग का सवाल अब भी जटिल बना हुआ है. आखिर किसे मिल सकती है ओपनिंग की ज़िम्मेदारी? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

भारतीय टेस्ट टीम में पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल होंगे, जो 2023 में टेस्ट डेब्यू के बाद से ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते आ रहे हैं. बतौर ओपनर जायसवाल ने अब तक 36 टेस्ट पारियों में 52.88 के औसत से 1,798 रन बना लिए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि उनका जोड़ीदार कौन होगा?

RCB का पूर्व प्लेयर कर सकता है ओपनिंग

शुभमन गिल के नंबर-4 पर जाने से यह लगभग तय हो गया है कि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वैसे तो टीम में नंबर-3 के बल्लेबाज का स्लॉट भी खाली है, लेकिन राहुल इस क्रम पर बैटिंग शायद नहीं करेंगे, क्योंकि नंबर-3 पर उन्हें बल्लेबाज का ना बराबर अनुभव है.

IPL में RCB के लिए खेल चुके केएल राहुल 83 टेस्ट पारियों में बतौर ओपनर खेले हैं. इन 83 पारियों में उन्होंने करीब 35 के ठीकठाक औसत से 2,803 रन बनाए हैं. जहां तक नंबर-3 की बात है, उसके लिए करुण नायर या साई सुदर्शन को मौका दिये जाने की अटकलें हैं. वहीं ऋषभ पंत, टेस्ट मैचों में शुभमन गिल से एक स्थान नीचे यानी पांचवां क्रम संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, क्रिस वोक्स की वापसी; जानें कौन है कप्तान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow